तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई तब तक नंगे पैर रहेंगे, जब तक डीएमके को राज्य की सत्ता से बेदखल नहीं कर देते। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने पैर के जूते निकालते हुए उन्होंने यह शपथ ली। साथ ही चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी की रेप पीड़ित छात्रा की पहचान उजागर करने का आरोप पुलिस पर लगाते हुए कहा कि इसके विरोध में वह खुद को 6 कोड़े भी मारेंगे।
अन्नामालाई ने 26 दिसंबर 2024 को कोयम्बटूर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मैं कल सुबह 10 बजे अपने घर के सामने खुद को छह बार कोड़े मारूँगा। जब तक DMK सरकार सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, मैं जूते नहीं पहनूँगा… फरवरी के दूसरे सप्ताह में मैं सभी छह अरुपदाई वीडू (भगवान मुरुगन के छह प्रमुख स्थल) जाऊँगा और तमिलनाडु की स्थिति के बारे में उनसे शिकायत करूँगा।” अन्नामलाई ने कहा कि अब भाजपा के कार्यकर्ता घरों के बाहर बैठ कर प्रदर्शन करेंगे।
#WATCH | During a press conference, Tamil Nadu BJP President K Annamalai removed his shoe and said, "From tomorrow onwards until the DMK is removed from power, I will not wear any footwear…"
— ANI (@ANI) December 26, 2024
Tomorrow, K Annamalai will protest against how the government handled the Anna… https://t.co/Jir02WFrOx pic.twitter.com/aayn33R6LG
अन्नामलाई का यह गुस्सा चेन्नई स्थित अन्ना यूनिवर्सिटी में 23 दिसम्बर, 2024 को हुई घटना पर फूटा है। यूनिवर्सिटी के भीतर ही इंजीनियरिंग की एक 19 वर्षीय छात्रा से एक ठेले वाले ने रेप किया। अपने दोस्त से मिलने गई एक लड़की का उसने पहले वीडियो बनाया और फिर उसके दोस्त को मारपीट कर भगा दिया। इसके बाद उसके साथ रेप किया और फोन नम्बर लेकर कहा कि जब जहाँ बुलाए वहाँ वह लड़की आ जाए। लड़की ने जब इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई तब यह मामला खुला।
घटना का आरोपित ज्ञानशेखरन गिरफ्तार कर लिया गया है। 37 वर्षीय ज्ञानशेखरन कैम्पस में ही बिरयानी बेचता है। अन्नामलाई ने आरोप लगाया कि ज्ञानशेखरन सत्ताधारी DMK का पदाधिकारी है। उसकी तस्वीरें भी DMK के बड़े नेताओं के साथ मौजूद हैं। हालाँकि, DMK ने उससे पल्ला झाड़ा है। ज्ञानशेखरन ने 2011 में एक ऐसी ही घटना को अंजाम दिया था। उस पर 15 मामले दर्ज हैं। भाजपा को आरोप है कि ज्ञानशेखरन कार्रवाई से इसलिए बचता रहा क्योंकि उसे DMK का वरदहस्त प्राप्त था।
It has come to light that the accused in the Sexual Assault of a student at Anna University is a repeat offender and a DMK functionary.
— K.Annamalai (@annamalai_k) December 25, 2024
A clear pattern emerges from the number of such cases in the past:
1. A criminal becomes close to the local DMK functionaries and becomes a… pic.twitter.com/PcGbFqILwk
भाजपा मुखिया अन्नामलाई ने इस मामले में पुलिस की लापरवाही पर भी प्रश्न उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस मामले की FIR को लीक कर दिया, इससे पीड़िता की पहचान जगजाहिर हो गई। उसका फोन नम्बर और पता तक सामने आ गया। उनका आरोप है कि FIR भी इस तरीके से लिखी गई जिससे पीड़िता का अपमान हो। उन्होंने कहा कि DMK के राज में तमिलनाडु अपराधियों के लिए स्वर्ग बन गया है और पुलिस का इस्तेमाल कानून-व्यवस्था के लिए नहीं बल्कि विपक्ष को चुप करवाने में किया जाता है।
इस मामले में अन्ना यूनिवर्सिटी के बाहर छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया है। उन्होंने यूनिवर्सिटी में सुरक्षा इंतजाम ना होने का आरोप लगाया है। छात्रों ने कहा कि यूनिवर्सिटी में लगे कैमरे सिर्फ दिखाने के लिए हैं और कोई भी उनकी मोनिटरिंग नहीं करता है। छात्रो नें आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी में कोई भी घुसा चला आता है। अन्ना यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया गया। इस मामले का संज्ञान महिला आयोग से लेने की भी माँग की गई है।