कॉन्ग्रेस नेता उदित राज ने दावा किया है कि उनकी हत्या के लिए ₹1 लाख का इनाम घोषित किया गया है और उन्हें लगातार धमकियाँ मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि यह धमकियाँ उन्हें तब से मिल रही हैं जब से उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती की आलोचना की थी। राज ने पुलिस से सुरक्षा की माँग करते हुए कहा कि उन्हें हर दिन सैकड़ों धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं। दरअसल, उन्होंने कहा था कि अब मायावती का गला घोंटने का वक्त आ गया है।
#WATCH | Delhi: On receiving death threats, Congress leader Udit Raj says, "You can see the tweets of BSP chief Mayawati, BSP national coordinator Akash Anand, in which they have written in a threatening tone, after which I am getting death threats, and I have also recorded about… pic.twitter.com/UYmpZbqAcQ
— ANI (@ANI) February 22, 2025
उदित राज ने बताया कि उन्होंने कुछ धमकी भरे कॉल रिकॉर्ड कर लिए हैं और दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को लिखित शिकायत के साथ सौंपे हैं। उन्होंने मायावती और उनके भतीजे व बीएसपी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद पर इन धमकियों को भड़काने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की माँग की।
क्या बोले थे उदित राज?
उदित राज ने 17 फरवरी 2025 को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने महाभारत में भगवान कृष्ण और अर्जुन के संवाद का जिक्र करते हुए कहा था, “जब अर्जुन ने कृष्ण से पूछा कि मैं अपने ही रिश्तेदारों को कैसे मारूँ, तो कृष्ण ने कहा था कि न्याय के लिए लड़ो और अपने लोगों को मारो। आज मेरे कृष्ण ने मुझसे कहा कि पहले अपने दुश्मन को खत्म करो।” इसके बाद उन्होंने कहा कि “समाजिक न्याय की सबसे बड़ी दुश्मन मायावती हैं, जिन्होंने सामाजिक आंदोलन का गला घोंट दिया। अब समय आ गया है कि उन्हें खत्म किया जाए।”
Urgent attention please..⚠️🔊📣
— Suraj Kumar Bauddh (@SurajKrBauddh) February 17, 2025
Congress leader Udit Raj openly gave death threat to Behen Mayawati ji. He is threatening to strangle her. Horrifying!
Congress, frustrated by losing the LS elections, has now resorted to violence. @Uppolice @Mayawati @NCWIndia pic.twitter.com/Ig3QRFEWcO
उन्होंने दलितों और मुसलमानों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा, “मुसलमान अकेले इस लड़ाई को नहीं लड़ सकते, और दलित भी अकेले सक्षम नहीं हैं।”
आकाश आनंद ने की कड़ी कार्रवाई की माँग
राज के बयान के बाद बीएसपी ने 18 फरवरी को लखनऊ और अन्य शहरों में प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की। आकाश आनंद ने X पर पोस्ट कर यूपी पुलिस से 24 घंटे के भीतर उदित राज पर कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कदम नहीं उठाया गया तो बहुजन समाज के युवा चुप नहीं बैठेंगे।
आज लखनऊ में मान्यवर कांशीराम साहेब के कुछ पुराने सहयोगी और कभी भाजपा कभी कांग्रेसी चमचे उदितराज ने साहेब के मिशन पर लंबा चौड़ा ज्ञान दिया है। जबकि उदितराज अपने स्वार्थ के लिए दूसरे दलों में मौका तलाशने के लिए कुख्यात है। उसे बहुजन मूवमेंट की चिंता सिर्फ इसलिए है ताकि वो किसी दल… https://t.co/Fp8lk500is
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) February 17, 2025
इसके बाद 19 फरवरी को उदित राज ने X पर सफाई देते हुए कहा कि उनके ‘गला घोंटने’ वाले बयान का मतलब गलत तरीके से लिया गया। वह सिर्फ यह कहना चाहते थे कि मायावती के असली चेहरे को पहचानना चाहिए और उनका समर्थन बंद कर देना चाहिए।
मुझे आश्चर्य हुआ कि बीएसपी के लोगों में कोई सोच भी है या नहीं। प्रेस कांफ्रेंस में मैंने कहा कि सुश्री मायावती ने बहुजन आंदोलन का गला घोटा है और अब इनका गला घोटने का समय आ गया है। बहुजन आंदोलन का गला घोटा, मतलब तलवार से किसी का गला मायावती जी ने नहीं काटा। मैंने एक ही वाक्य में…
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) February 19, 2025
कॉन्ग्रेस vs BSP: राहुल गाँधी का हमला
20 फरवरी को रायबरेली में एक जनसभा के दौरान राहुल गाँधी ने मायावती पर निशाना साधा और कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने INDI गठबंधन से दूरी बना ली। राहुल ने कहा कि कॉन्ग्रेस चाहती थी कि बीएसपी उनके साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़े, लेकिन मायावती ने ऐसा नहीं किया।
#WATCH | During his interaction with students in Rae Bareli today, Congress MP Rahul Gandhi said, "We wanted Behenji to be with us in the fight against BJP. But for some reason, Mayawati ji did not do so. If all three parties had come together, the BJP would have never won…" pic.twitter.com/wwSnP54Z7x
— ANI (@ANI) February 20, 2025
राहुल गाँधी के आरोपों का जवाब देते हुए मायावती ने X पर कॉन्ग्रेस को ‘दोहरी मानसिकता’ और ‘जातिवादी सोच’ वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि जहाँ कॉन्ग्रेस मजबूत है, वहाँ वह बीएसपी के खिलाफ रहती है, लेकिन यूपी जैसे राज्यों में जहाँ वह कमजोर है, वहाँ गठबंधन की बातें करती है।
1. कांग्रेस पार्टी जिन राज्यों में मजबूत है या जहाँ उनकी सरकारें हैं वहाँ बीएसपी व उनके अनुयाइयों के साथ द्वेष व जातिवादी रवैया है, किन्तु यूपी जैसे राज्य में जहाँ कांग्रेस कमजोर है वहाँ बीएसपी से गठबंधन की वरग़लाने वाली बातें करना यह उस पार्टी का दोहरा चरित्र नहीं तो और क्या है?
— Mayawati (@Mayawati) February 20, 2025
मायावती ने यह भी कहा कि कॉन्ग्रेस के साथ गठबंधन हमेशा बीएसपी के लिए नुकसानदायक रहा है क्योंकि बीएसपी के वोट कॉन्ग्रेस को ट्रांसफर हो जाते हैं, लेकिन कॉन्ग्रेस के वोट बीएसपी को नहीं मिलते।