Friday, October 4, 2024
Homeराजनीतिबंगाल में मंत्री के सामने युवक की पिटाई, गुनाह -समस्या लेकर आया था: उधर...

बंगाल में मंत्री के सामने युवक की पिटाई, गुनाह -समस्या लेकर आया था: उधर कार्यकर्ता के घर पहुँची TMC सांसद, फोटो खिंचवा कर बिना खाए उठ गई

खाद्य मंत्री रथिन घोष से जब युवक ने शिकायत करनी चाही तो उनके पास मौजूद TMC कार्यकर्ता ने सागर विश्वास को कई थप्पड़ जड़ दिए। इतना ही नहीं, इसके बाद वह युवक को धक्के मारते हुए दूर ले गया और वहाँ छोड़ आया। इस दौरान ना ही मंत्री ने रोका और ना ही किसी और ने।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) की अगुवाई वाली पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सत्ताधारी तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) के नेताओं की नजरों में कार्यकर्ताओं का कितना महत्व है, इसे एक घटना से समझा जा सकता है। टीएमसी नेता शताब्दी रॉय एक कार्यकर्ता के घर गईं और फोटो खिंचवाने के बाद बिना उठ गईं। वहीं, खाद्य मंत्री रथिन घोष के सामने एक युवक की पिटाई कर दी गई।

फिल्म अभिनेत्री से तृणमूल कॉन्ग्रेस की सांसद बनीं शताब्दी रॉय ने बीरभूम में जाकर जो किया, उससे वह विवादों में घिर गईं हैं। भाजपा ने इस घटना के बाद तृणमूल और शताब्दी रॉय को घेरना शुरू किया तो वह बहाने बनाने लगीं। उन्होंने कहा कि दरअसल वह खाना खा चुकी थीं और उनका पेट भरा हुआ था।

दरअसल तृणमूल कॉन्ग्रेस ने पंचायत चुनावों को देखते हुए अपने नेताओं से लोगों से जनसंपर्क बढ़ाने के लिए कहा है और इसके लिए ‘दीदी का दूत’ कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें पार्टी के नेता गाँव-गाँव जाकर लोगों की बात सुन रहे हैं। इसी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार (13 जनवरी 2023) को सांसद शताब्दी रॉय भी अपने लोकसभा क्षेत्र बीरभूम पहुँची थीं।

इस दौरान बीरभूम के विष्णुपुर के तेंतुलिया के TMC कार्यकर्ता सुजीत सरकार के घर में सांसद के लिए खाने-पीने का इंतजाम किया गया था। जब शताब्दी यहाँ पहुँची तो उनके साथ जिला स्तर के भी कई नेता भी मौजूद थे। इन सबके लिए वहाँ खाने का प्रबंध किया गया था।

इस दौरान अन्य नेताओं की तरह शताब्दी रॉय भी जमीन पर खाने के लिए बैठ गईं। उनके सामने खाना भी परोसा गया। हालाँकि, खाना खाने के बजाय शताब्दी रॉय ने अपना चश्मा उतारा और फोटो खिंचवाया। उसके बाद खाना तो दूर, उसे छुए बिना ही उठ गईं। इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने टाल-मटोल किया। बाद में TMC ने कहा कि वह कार्यकर्ता के घर के अंदर जाकर खाना खाई थीं।

इस घटना के बाद भाजपा ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया। भाजपा के बीरभूम जिलाध्यक्ष ध्रुव साहा ने कहा कि शताब्दी रॉय को कार्यकर्ता के घर खाने का सिर्फ फोटो खिंचवाना था और यह उन्होंने किया। भाजपा के इस कटाक्ष के बाद शताब्दी ने जवाब दिया।

शताब्दी ने कहा कि इससे पहले वह दोपहर का खाना एक कार्यकर्ता के घर खा चुकी थीं। इसलिए वह दो बार खाना कैसे खा सकती हैं। उन्होंने कहा कि बारे में वह कार्यकर्ता को बता चुकी थीं। फोटो वाले मामले पर बताया कि फोटोग्राफर खाना खाते उनका फोटो खिंचना चाहते थे, इसलिए वह बैठ गई थीं।

उधर, ‘दीदी का दूत’ कार्यक्रम के तहत उत्तर 24 परगना जिला के इच्छापुर नीलगंज पंचायत के साइबना इलाके में खाद्य मंत्री रथीन घोष के सामने पीट दिया गया। दरअसल, जब मंत्री यहाँ पहुँचे तो सागर विश्वास नाम का एक युवक अपनी समस्या लेकर उनके पास पहुँचा।

इस दौरान मंत्री के पास मौजूद TMC कार्यकर्ता ने सागर को कई थप्पड़ जड़ दिए। इतना ही नहीं, इसके बाद वह युवक को धक्के मारते हुए दूर ले गया और वहाँ छोड़ आया। इस दौरान ना ही मंत्री ने रोका और ना ही किसी और ने।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भाई अदनान शेख ने मेरे प्राइवेट पार्ट पर मारा, हिन्दू लड़की से किया निकाह: बहन इफ्फत ने खोली Bigg Boss वाले की पोल

इन्स्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अदनान शेख की बहन इफ्फत ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अदनान की बहन ने एक इंटरव्यू के दौरान कई बातों का खुलासा किया है।

शौहर पाकिस्तानी, बीवी बांग्लादेशी… कर्नाटक में हिंदू नाम रख YouTube पर देता था इस्लामी ज्ञान, गाजियाबाद में रामलीला करने वाले 3 मुस्लिम गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश और कर्नाटक की दो अलग-अलग घटनाओं ने एक बार फिर अवैध प्रवासियों और मजहबी पहचान छिपाकर भारत में रहने वालों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -