Wednesday, June 11, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय63 वर्षीय अब्दुल्ला ने 43 सालों में 53 औरतों से किया निकाह, कुछ को...

63 वर्षीय अब्दुल्ला ने 43 सालों में 53 औरतों से किया निकाह, कुछ को 1 रात के बाद छोड़ा: बोला- जवान नहीं, बुजुर्ग महिला संग मिलता है सुकून

अब्दुल्ला ने कहा, “दुनिया का हर पुरुष चाहता है कि एक महिला हो और वह हमेशा उसके साथ रहे। स्थिरता एक युवा महिला के साथ नहीं, बल्कि एक बूढ़ी के साथ मिलनी है।" अब्दुल्ला अब एक महिला से निकाह कर चुके हैं और भविष्य में और निकाह की योजना नहीं है।

सऊदी अरब में 63 साल के अबू अब्दुल्ला नाम के व्यक्ति ने 53 महिलाओं से निकाह किया है। अब्दुल्ला ने 10 सितंबर को खुलासा किया कि 43 साल के अंतराल में ये निकाह ‘शांति और स्थिरता’ की खोज में की, न कि ‘व्यक्तिगत सुख’ की तलाश में।

‘पॉलीगमिस्ट ऑफ सेंचुरी’ (सदी के बहुविवाहवादी) के नाम से पहचाने जाने वाले अबू का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। नेटिज़न्स ने वीडियो को बड़े पैमाने पर साझा किया। इनमें से कुछ ने उनकी प्रशंसा की, जबकि कुछ लोगों ने कहा कि इसमें गर्व करने लायक कोई बात नहीं है।

अबू अब्दुल्ला का सऊदी अरब की मीडिया कंपनी MBC ने साक्षात्कार किया गया था, जिसमें अब्दुल्ला ने बताया कि उन्होंने 20 साल की उम्र में पहला निकाह किया था। उसके बाद फिर एक लड़की से निकाह किया, जो उनसे छह साल छोटी थी।

अब्दुल्ला ने कहा, “जब मैंने पहली बार निकाह किया तो मैंने एक से अधिक महिलाओं से शादी करने की योजना नहीं बनाई थी, क्योंकि मैं सहज महसूस कर रहा था और मेरे बच्चे थे। हालाँकि, बाद में समस्याएँ हुईं और मैंने 23 साल की उम्र में फिर से निकाह करने का फैसला किया। मैंने अपनी बीवी को इस फैसले के बारे में बता दिया।”

यहाँ आकर भी अब्दुल्ला की तलाश खत्म नहीं हुई। अब्दुल्ला ने खुलासा किया कि जब उनके पहली और दूसरी पत्नी के बीच समस्याएँ पैदा होने लगीं तो उन्होंने तीसरी और चौथी बार निकाह करने का फैसला किया। उन्होंने अपनी पहली दो बीवियों को तलाक दे दिया।

अब्दुल्ला ने यह भी दावा किया कि उन्होंने अपनी सभी बीवियों के साथ ठीक व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि उनकी अधिकांश बीवियाँ सऊदी की महिलाएँ थीं, लेकिन उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिलाओं से भी निकाह की थी। अब्दुल्ला जब काम से छुट्टी लेकर तीन-चार महीने के लिए विदेश गए तो उन्होंने वहाँ भी निकाह किया।

अब्दुल्ला ने यह भी बताया कि उनकी 53 निकाहों में सबसे छोटा निकाह केवल एक रात ही चलीं। उन्होंने कहा, “दुनिया का हर पुरुष चाहता है कि एक महिला हो और वह हमेशा उसके साथ रहे। स्थिरता एक युवा महिला के साथ नहीं, बल्कि एक बूढ़ी के साथ मिलती है।” अब्दुल्ला अब एक महिला से निकाह कर चुके हैं और भविष्य में और निकाह की योजना नहीं है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

केन्द्र सरकार ने क्यों बदला AC पर नियम, 20°C-28°C की क्यों लगाई लिमिट… इससे बिजली की कितनी बचत: जानिए सब कुछ

केन्द्र सरकार ने देश में AC के तापमान को लेकर नए नियम लागू किए हैं। अब इनका 20°C से कम या 28°C से ज्यादा नहीं रखा जा सकेगा।

खुद को खत्म कर लेगा पर आतंकवाद खत्म नहीं करेगा कटोरा लेकर घूम रहा पाकिस्तान, भारत से लड़ने के लिए रक्षा बजट 18% बढ़ाया:...

पाकिस्तान फ़ौज पर खर्च वित्त वर्ष में 2025-26 के लिए अपने 18% बढ़ाने जा रहा है। पाकिस्तान का रक्षा बजट अब 2.5 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये होगा।
- विज्ञापन -