Thursday, March 13, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयगाजा से लेकर बांग्लादेश तक ट्रंप ने शुरू किया 'सफाई अभियान': युनुस सरकार को...

गाजा से लेकर बांग्लादेश तक ट्रंप ने शुरू किया ‘सफाई अभियान’: युनुस सरकार को मिल रही अमेरिकी खैरात USAID पर रोक, फिलिस्तीनियों को जॉर्डन-मिस्र में बसाने का जताया इरादा

ट्रंप लगातार कड़े फैसले लेते दिख रहे हैं। खासकर वहाँ जहाँ इस्लामी कट्टरपंथियों के आतंक से प्रभावित क्षेत्रों में हाल में उन्होंने गाजा को साफ करने की बात कही है और साथ ही बांग्लादेश की यूनुस सरकार को झटका देते हुए अमेरिका से भेजी जाने वाली मदद पर 90 दिन के लिए रोक लगा दी है।

अमेरिका में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप लगातार कड़े फैसले लेते दिख रहे हैं। खासकर उन क्षेत्रों को लेकर जो इस्लामी कट्टरपंथियों के आतंक से प्रभावित क्षेत्र हैं। हाल में उन्होंने गाजा को साफ करने की बात कही है और साथ ही बांग्लादेश की युनुस सरकार को झटका देते हुए अमेरिका से भेजी जाने वाली मदद पर 90 दिन के लिए रोक लगा दी है।

सामने आई मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, ट्रंप ने पूरे गाजा को खाली कराकर वहाँ रह रहे लोगों को कहीं और बसाने की बात कही। उन्होंने जॉर्डन और मिस्र जैसे देशों से अपील की कि वह गाजा के युद्ध ग्रस्‍त क्षेत्र में फँसे लोगों को वो ज्‍यादा से ज्‍यादा संख्‍या में शरण दें ताकि वहाँ परिस्थिति को सुधारा जा सके।

ट्रंप ने कहा, “मैं चाहता हूँ कि मिस्र और जॉर्डन ज्यादा से ज्यादा गाजा के लोगों को स्वीकार करें। आप शायद 15 लाख लोगों की बात कर रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि पूरे इलाके को साफ किया जाए और हम कह सकें कि युद्ध खत्म हो गया है।”

फिलीस्तीनियों को शरण देने के नाम पर उन्होंने कहा, “यह अस्थायी या दीर्घकालिक हो सकता है। गाजा संघर्ष का सामना कर रहा है। कुछ तो किया ही जाना चाहिए। यह क्षेत्र अभी पूरी तरह से विध्वंस स्थल में बदल चुका है। लगभग सब कुछ तबाह हो चुका है और लोग मर रहे हैं।”

ट्रंप ने अपील की, “मैं कुछ अरब देशों के साथ मिलकर उनके (गाजा पट्टी के लोगों) लिए एक अलग जगह पर आवास बनाने का आह्वान करना चाहूँगा, जहाँ वे शांति से रह सकें।”

वहीं बांग्लादेश को लेकर बात करें तो खबर ये हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका की अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) ने बांग्लादेश में अनुबंधों, कार्य आदेशों, अनुदानों, सहकारी समझौतों या अन्य सहायता या खरीद उपकरणों के तहत किसी भी कार्य को तत्काल बंद या निलंबित करने की घोषणा की है।

अमेरिकी एजेंसी ने शनिवार (25 जनवरी) को इस संबंध में परियोजना कार्यान्वयन साझेदारों को एक संदेश भेजा, जिसमें तत्काल निलंबन की बात कही गई।

मालूम हो कि ट्रंप का ये कदम बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका इसलिए भी है क्योंकि ट्रंप सरकार से पूर्व बाइडेन सरकार ने बांग्लादेश की यूनुस सरकार को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया था। बाइडेन और यूनुस के बीच हुई मुलाकात संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के दौरान न्यूयॉर्क में हुई थी। इस बैठक में बाइडेन ने कहा कि अमेरिका बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सुधार एजेंडे का समर्थन करेगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कभी डाला खौलता पानी, कभी मस्जिद से चलाए पत्थर, कभी होली मनाने पर लाश बिछाने की धमकी: 20 घटनाएँ जब रंगों के त्योहार पर...

पिछले कुछ साल में ही होली पर कम से कम 20 ऐसी घटनाएँ घटीं, जब इस्लामी कट्टरपंथियों ने हिंदुओं को अपना निशाना बनाया और अपनी घृणा दिखाई।

नेहरू की भूल, जिन्ना का धोखा, ऑल इंडिया रेडियो का ऐलान, चीनी घुसपैठ… कैसे बलूचिस्तान पर पाकिस्तान का हुआ कब्जा, क्यों जाफर एक्सप्रेस तक...

कलात के शासक ने विलय के कागज भारत को भिजवाए थे, जिन्हें नेहरू ने वापस कर दिया। यह दावा भी एक ब्रिटिश थिंक टैंक ने किया है।
- विज्ञापन -