Sunday, June 29, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयबांग्लादेश में चाकू की नोक पर BNP नेता फजोर अली ने किया हिंदू महिला...

बांग्लादेश में चाकू की नोक पर BNP नेता फजोर अली ने किया हिंदू महिला का रेप, नंगा कर वीडियो बनाई: हाथ जोड़ती दिखी पीड़िता, पुलिस ने रमजान समेत 5 को पकड़ा

हिंदू पीड़िता रात में घर में अकेली थी। इसका फायदा उठाते हुए 10 बजे फजोर अली घर ने घर का दरवाजा खटखटाया। पीड़िता ने दरवाजा खोलने से इनकार किया तो जबरदस्ती भीतर घुसा। यहाँ बंदूक की नोंक से डराकर युवती से रेप किया।

बांग्लादेश में हिंदू महिला से रेप का मामला प्रकाश में आया है। बलात्कारी कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेशी नेशनलिस्ट पार्टी का नेता फजोर अली है। उसने अपनी साथियों संग मिलकर महिला का चाकू की नोंक पर रेप किया और इसका वीडियो भी बनाई। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जगह-जगह वायरल है। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़िता 21 साल की है और उसके दो बच्चे भी हैं। पीड़िता का पति दुबई में नौकरी करता और वहीं रहता है। वह 15 दिन पहले ही मुरादनगर अपने पिता के घर रहने आई थी। तब से ही 38 वर्षीय फजोर अली उसके पीछे पढ़ा था।

गुरुवार (26 जून 2025) रात को पीड़िता घर में अकेली थी। इसका फायदा उठाते हुए रात 10 बजे फजोर अली घर ने घर का दरवाजा खटखटाया। पीड़िता ने दरवाजा खोलने से इनकार किया तो जबरदस्ती भीतर घुसा। यहाँ बंदूक की नोंक से डराकर महिला से रेप किया। उसके साथियों ने रेप का वीडियो भी बनाया। पीड़िता मदद की गुहार लगाते हुए चिल्लाई। आवाज सुनकर पड़ोसी आए और फजोर अली को जमकर पीटा।

इसके बावजूद फजोर अली बचकर निकल गया। इसके बाद पीड़िता को कुमिल्ला मेडकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहाँ रेप की पुष्टि हुई। अगले दिन शुक्रवार (27 जून 2025) को पीड़िता ने मुरादगनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस रेप की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बीएनपी नेता फजोर अली समेत 5 गिरफ्तार

पीड़िता की शिकायत पर मुरादगनर पुलिस ने महिला एवं बाल उत्पीड़न निवारण अधिनियम, 2000 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके आधार पर पुलिस ने घटना का वीडियो वायरल करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं, मुख्य आरोपित फजोर अली को भी पकड़ लिया गया है।

कुमिल्ला एसपी नाजिर अहमद खान ने बताया कि रविवार (29 जून 2025) सुबह 5 बजे ढाका के सईदाबाद क्षेत्र से फजोर को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 4 आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

इनकी पहचान अनिक, सुमन, रमजान और बाबू के रूप में हुई है। सभी आरोपित एक ही गाँव के रहने वाले हैं। वहीं, मुख्य आरोपित फजोर अली बीएनपी का लोकल नेता है और मुरादगनर के बहेचर (पुरबो पारा) गाँव का रहने वाला है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

चर्च में समर कैंप के नाम पर हुआ बच्चों का ब्रेनवॉश, मिला यीशु मसीह वाला ज्ञान: अंबाला में बजरंग दल ने पुलिस को दी...

अंबाला के एक चर्च में समर कैंप के नाम पर बच्चों का धर्मांतरण कराने का मामला उजागर हुआ है। पता चला है कि यहाँ समर कैंप के लिए आए बच्चों को यीशू मसीह की जानकारी दी जा रही थी।

बालों का गुच्छा, हॉकी स्टिक और लिक्विड… कोलकाता गैंगरेप मामले में पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएट करवाया, 7 घंटों का CCTV खंगालकर जुटाए सबूत:...

कोलकाता गैंगरेप मामले में पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए क्राइम सीन को रीक्रिएट करवाया है और साथ ही सीसीटीवी भी खंगाला है।
- विज्ञापन -