OpIndia is hiring! click to know more
Wednesday, April 16, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयनई ऊँचाई पर अमेरिका-चीन का ट्रेड वार: ट्रंप ने चीनी माल पर टैरिफ 100%...

नई ऊँचाई पर अमेरिका-चीन का ट्रेड वार: ट्रंप ने चीनी माल पर टैरिफ 100% और बढ़ाया, अब देने होंगे 245%… भारत के साथ ‘डील’ पर बातचीत शुरू होने के आसार

चीन को अब अमेरिका को आयात पर 245% तक टैरिफ देना होगा। ट्रम्प प्रशासन के इस फैसले से चीन अमेरिका के बीच टैरिफ वॉर गहरा गया है।

अमेरिका ने चीन पर टैरिफ एक बार फिर बढ़ा दिया है। अब चीन को आयात पर 245 फीसदी टैरिफ देना होगा। पहले ये 145 फीसदी था लेकिन जब चीन ने अमेरिका पर पलटवार करते हुए 125 फीसदी टैरिफ लगाया तो अमेरिका ने एक बार फिर टैरिफ में बढ़ोतरी कर दी। मंगलवार (16 अप्रैल 2025) को वाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी। अमेरिका के इस सख्त रवैया से चीन-अमेरिका के बीच टैरिफ वार होने की आशंका बढ़ गई है।

अमेरिका ने कहा, “चीन को अब अपने जवाबी कदमों के परिणामस्वरूप अमेरिका में आयात पर 245% तक टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है।” व्हाइट हाउस ने इस कदम को ट्रम्प की चल रही ‘अमेरिका फर्स्ट ट्रेड पॉलिसी’ का हिस्सा बताया।

ट्रंप प्रशासन ने चीन पर गैलियम, जर्मेनियम और एंटीमनी जैसे हाईटेक सामग्री पर जानबूझकर प्रतिबंध लगाया है क्योंकि इसका इस्तेमाल सैन्य, एयरोस्पेस और सेमीकंडक्टर से जुड़े उद्योगों के लिए होता है। हाल ही में चीन ने 6 हेवी रेयर मेटल्स के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिससे विश्वस्तर पर इन धातुओं की उपलब्धता पर असर पड़ा।

वाइट हाउस के बयान में कहा गया है, “कुछ महीने पहले, चीन ने संयुक्त राज्य अमेरिका को गैलियम, जर्मेनियम, एंटीमनी जैसे दुर्लभ धातुओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था, इससे पहले चीन ने दुनिया भर में ऑटोमेकर्स, एयरोस्पेस निर्माताओं, सेमीकंडक्टर कंपनियों और सैन्य सामग्री के लिए जरूरी घटकों की आपूर्ति को रोकने के लिए 6 भारी दुर्लभ धातुओं के निर्यात को रोक दिया।”

इसके बाद अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की और चीन-अमेरिका आमने-सामने आ गए। जानकारों के मुताबिक टैरिफ लगाने से पहले अमेरिका बात करना चाहता था लेकिन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इसके लिए तैयार नहीं हुए। दरअसल जिंगपिंग खुद को बातचीत के टेबुल पर लाकर चीन को कमजोर दिखाना नहीं चाहते थे। इसलिए अमेरिका ने टैरिफ की घोषणा की और चीन ने इसका जवाब जब टैरिफ बढ़ा कर दिया तो राष्ट्रपति ट्रंप ने सख्त रवैया अपनाते हुए टैरिफ को बढ़ा कर अब 245 फीसदी कर दिया।

इससे पहले अमेरिका ने भारत समेत 75 देशों पर टैरिफ बढ़ोतरी को 90 दिनों के लिए रोक दिया था। ये देश अब ट्रेड डील के लिए अमेरिका के संपर्क में हैं। भारत और अमेरिका के बीच भी ट्रेड डील पर बातचीत मई में शुरू हो सकता है। राष्ट्रपति ट्रंप ने जापान के साथ अमेरिका की बातचीत शुरू होने की जानकारी देते हुए खुशी जाहिर की है।

व्हाइट हाउस ने कहा, “75 से ज़्यादा देश पहले ही नए व्यापार सौदों पर चर्चा करने के लिए संपर्क कर चुके हैं।” “नतीजतन, इन चर्चाओं के दौरान व्यक्तिगत रूप से हाई टैरिफ़ फिलहाल रोक दिए गए हैं, सिर्फ चीन को छोड़ कर जिसने जवाबी कार्रवाई की है।”

OpIndia is hiring! click to know more
Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

उत्तराखंड की जिस सुरंग में 17 दिन तक फँसे रहे 41 श्रमिक, वहाँ बना बाबा बौखनाथ का भव्य मंदिर: CM धामी ने की पूजा-अर्चना,...

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित सिलक्यारा टनल के पास बाबा बौखनाग मंदिर बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए।

वक्फ पर पाकिस्तान ने किया प्रलाप तो भारत ने लताड़ा, अपना घर देखने की दी सलाह: कहा- यह हमारा आंतरिक मामला

भारत ने वक्फ कानून पर टिप्पणी करने पर पाकिस्तान को लताड़ा है। भारत ने कहा है कि अल्पसंख्यकों के मामले में वह अपना रिकॉर्ड देखें।
- विज्ञापन -