Friday, September 13, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयकोरोना+ फिर भी फाइव स्टार होटल में रोज 6 लोगों के साथ सेक्स, कोविड...

कोरोना+ फिर भी फाइव स्टार होटल में रोज 6 लोगों के साथ सेक्स, कोविड के बीच भी धड़ल्ले से चला देह व्यापार

छापा मारने से पहले पुलिस ने कई जगहों पर सर्च अभियान चलाया और देह व्यापार के इस सिंडिकेट के कथित सरगना और पाँच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि इन सभी ने चीन से सेक्स वर्कर्स की तस्करी की थी और उनके वहाँ के होटलों में रहने और काम करने की व्यवस्था की थी।

हॉन्गकॉन्ग से देह व्यापार का चौकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद एक एक संदिग्ध प्रॉस्टीट्यूट ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि जब वो कोरोना संक्रमित थी, उसी दौरान उसने शहर के एक फाइव स्टार होटल में प्रतिदिन पाँच से 6 ग्राहकों यौन सेवाएँ दी थी।

इस मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने ऐसी सेवाएँ लेने वाले लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर चेतावनी दी है। इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब पिछले शुक्रवार (18 मार्च 2022) को पुलिस ने 20 साल की संदिग्ध को मुख्य भूमि की 6 अन्य महिलाओं समेत शहर में अवैध तरीके से घुसने के आरोप में पकड़ा। इसके साथ ही अधिकारियों ने बिना कागजात वाले अप्रवासियों की सहायता करने के मामले में तीन पुरुष ग्राहकों को भी उठा लिया था।

छापा मारने से पहले पुलिस ने कई जगहों पर सर्च अभियान चलाया और देह व्यापार के इस सिंडिकेट के कथित सरगना और पाँच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि इन सभी ने चीन से सेक्स वर्कर्स की तस्करी की थी और उनके वहाँ के होटलों में रहने और काम करने की व्यवस्था की थी।

पुलिस के मुताबिक, इस सिंडिकेट का लीडर 40 वर्षीय वू शिंग वू ट्रायड का मेंबर है। उसे सिम शा त्सुई में रूटीन जाँट के दौरान पकड़ा गया। वहीं सेक्स सेवा देने वाली संदिग्ध महिला को लेकर पुलिस के सूत्रों का कहना है कि वो इसी साल जनवरी में शेनझेन से नाव के जरिए अवैध तरीके से शहर में घुसी थी। आशंका इस बात की जताई जा रही है कि हो सकता है कि संदिग्ध महिला अपने कस्टमर्स के जरिए संक्रमित हुई हो और अब दूसरों को भी संक्रमित कर दे।

पुलिस की ओर से इस बात की भी चेतावनी जारी की है, “वर्तमान में महामारी फैल रही है और यौन सेवाओं को संरक्षण देना लोगों के स्वास्थ्य के लिए बहुत अधिक खतरनाक हो सकता है।” बहरहाल सभी संदिग्दों का कोविड टेस्ट निगेटिव आया है।

चीन की मुख्य भूमि से लाई जा रही महिलाएँ

पुलिस का कहना है कि उन्होंने वेश्यावृति के खिलाफ अपने अभियान से चीन की मुख्य भूमि से शहर में अवैध तरीके से काम करने के लिए भर्तियाँ करने वाले सिंडिकेट को तोड़ दिया है। पुलिस का ये भी कहना है कि ग्राहकों को कमरे से में लाने से पहले उन्हें होटल की लॉबी में महिलाओं से मिलने को कहा गया। प्रति ग्राहक HK$1,000 (9,755.12 भारतीय रुपए) और HK$2,000 (19,510.52) के बीच फीस ली गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुणे में गणपति विसर्जन पर खूब बजेंगे ढोल-नगाड़े, CJI चंद्रचूड़ वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दी हरी झंडी: NGT ने लगाई थी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने गणपति विसर्जन में ढोल-ताशे की संख्या पर सीमा लगाने वाले करने वाले NGT के एक आदेश पर रोक लगा दी है।

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -