Saturday, June 14, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयलश्कर ए तैय्यबा का को-फाउंडर और हाफिज सईद का करीबी आमिर हमजा गिन रहा...

लश्कर ए तैय्यबा का को-फाउंडर और हाफिज सईद का करीबी आमिर हमजा गिन रहा है अंतिम साँस: पिछले दो साल में 17 आतंकियों का पाकिस्तान में हुआ सफाया

ग्लोबल टेरेरिस्ट और भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी आमिर हफजा बुरी तरह घायल है। उसे लाहौर के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारत के दुश्मन और पाकिस्तान में बैठे आतंकियों में से 17 लोगों की पिछले 2 साल में मौत हो चुकी है

भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी और हाफिज सईद का करीबी अमीर हमजा अस्पताल में अंतिम साँसें गिन रहा है। हमजा लश्कर ए तैय्यबा का को-फाउंडर है और उसे अमेरिका ने 2012 में ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित किया था।

आमिर हमजा बुरी तरह घायल अवस्था में लाहौर के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वो घायल कैसे हुआ है? इसके बारे में कोई पक्की खबर नहीं है। हालाँकि दावा किया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने उसे गोलियों से भून दिया है जबकि कई लोग उसके दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने की बात कह रहे हैं। घायल अवस्था में उसे घर से अस्पताल लाया गया था।

भारत में हुए कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा हमजा

पाकिस्तान के गुजरांवाला का रहने वाला आमिर हमजा लश्कर ए तैय्यबा का को फाउंडर है और उसे हाफिज सईद के साथ साथ अब्दुल रहमान मक्की का करीबी बताया जाता है। अपने भड़काऊ भाषण में वो भारत के खिलाफ जहर उगलता है। हमजा और सैफुल्लाह ने मिलकर साल 2005 में बेंगुलुरु में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस पर हमले की साजिश रची थी। अबू सैफुल्लाह की अज्ञात बंदूकधारियों ने हाल ही में हत्या कर दी।

कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ और टेरर फंडिंग में आमिर हफजा का बड़ा हाथ है। हामिद सईद के साथ मिलकर 1990 में उसने लश्कर ए तैय्यबा का नींव रखी। सईद के साथ मतभेद के बाद उसने 2018 में जैश ए मनकफा नाम से संगठन बनाया था और आतंकवाद को फैलाने के लिए फंड इक्ठ्ठा करता था। इसके बाद वो फिर हाफिज सईद से दोस्ती कर ली और लगातार भारत में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। आतंकी नेटवर्क फैलाने में हमजा की बड़ी भूमिका रही है।

पाकिस्तान में लगातार आतंकियों के खातमे की खबरें आ रही हैं। पिछले दो साल में अब तक 17 आतंकियों की पाकिस्तान के अलग अलग जगहों पर मौत हो चुकी है। हाल ही में अबू सैफुल्लाह को मौत के घाट उतार दिया गया था। वह नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय पर हमले की योजना में शामिल था।

इस घटना के अगले दिन यानी 19 मई 2025 को लश्कर ए तैय्यबा का एक और अहम आतंकी अब्दुल वाहिद मारा गया। दोनों को ही सिंध में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलियों से भून दिया। गौरतलब है कि पाकिस्तान में मारे गए पिछले दो साल में 17 आतंकियों की गोली लगने से ही मौत हुई है।

मार्च 2025 में फैजल नदीम उर्फ अबु किताल मारा गया जो लश्कर का अहम कमांडर था। मार्च में ही मुफ्ती शाह मारा गया जो आईएसआई का एजेंट था। फरवरी 2025 में मौलाना काशिफ मारा गया जो लश्कर के ही कमांडर था। नवंबर 2023 में तीन आतंकी रहीम उल्लाह तारिक मारा गया जो मसूद अजहर का करीबी था। इसके अलावा लश्कर का आतंकी अकरम गाजी और ख्वाजा शाहिद मारा गया।

सितंबर 2023 में मौलाना जियाउर रहमान मारा गया जो लश्कर का अहम कमांडर था। इससे पहले 2023 को मसूद अजहर का एक और करीबी काजी एजाज आबिद मारा गया। 2023 मसूद अजहर के करीबियों के लिए अच्छा नहीं रहा। इस साल दाउद मलिक भी मारा गया। लश्कर का आतंकी अदनान अहमद दिसंबर 2023 में मारा गया।

हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी बशीर अहमद पीर फरवरी 2023 में गोलियों से भून दिया गया। सितंबर 2023 में लश्कर ए तैय्यबा का आतंकी रियाज अहमद जबकि मई 2023 में खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवार मारा गया

2022 में जिन आतंकियों को मारा गया उनमें जैश ए मोहम्मद का आतंकी जहूर इब्राहिम अहम है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

यूरोप में टूरिस्टों की भरमार के खिलाफ प्रदर्शन, स्पेन-इटली-पुर्तगाल में ‘ओवर टूरिज्म’ के खिलाफ रविवार को सड़कों पर उतरेंगे लोग: कई शहरों में पर्यटकों...

यूरोप में हर साल टूरिस्टों की तादाद बढ़ रही है। इस साल टूरिस्टों के खर्च में 11% की बढ़ोतरी हुई, जो 838 बिलियन डॉलर तक पहुँच गई।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश की वीडियो बनाने वाला बच्चा नहीं हुआ गिरफ्तार: सोशल मीडिया पर झूठ बोल रहा ‘द लल्लनटॉप’ का पत्रकार, गुजरात पुलिस ने...

प्लेन क्रैश की वीडियो वायरल होने के बाद एक अफवाह उड़ी कि पुलिस ने वीडियो बनाने वाले बच्चे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के खंडन के बाद लल्लनटॉप की किरकिरी हो रही है।
- विज्ञापन -