Wednesday, May 14, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयराजदूत पर कार्रवाई से तिलमिलाया पाकिस्तान, भारतीय डिप्लोमैट को दिया 24 घंटे में देश...

राजदूत पर कार्रवाई से तिलमिलाया पाकिस्तान, भारतीय डिप्लोमैट को दिया 24 घंटे में देश छोड़ने का अल्टीमेटम: लगातार हो रहे एक्शन से परेशान हो रहा आतंकी मुल्क, कर रहा अजब-गजब कार्रवाई

'पर्सोना नॉन ग्राटा' का अर्थ है किसी विदेशी राजनयिक या डिप्लोमैट को मेजबान देश में अवांछित मानना। आमतौर पर यह राजनयिक मामलों में उपयोग होता है। यह फैसला तब लिया जाता है जब कोई अधिकारी ऐसी गतिविधियों में शामिल होता है जिससे मेजबान देश की संप्रभुता या सुरक्षा खतरे में पड़ सकती हो।

भारत स्थित पाकिस्तानी उच्च आयोग में काम कर रहे एक अधिकारी को मंगलवार (13 मई 2025) को भारत में सरकार ने ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित कर दिया था। इससे तिलमिलाए पाकिस्तान ने भी इस्लामाबाद में भारतीय उच्च आयोग के अधिकारी को ‘अवांछित व्यक्ति’ घोषित कर 24 घंटे में पाक छोड़ने का समय दे दिया।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि इस्लामाबाद में भारतीय उच्च आयोग का एक अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों के खिलाफ काम कर रहा था इसलिए उसे ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित किया गया है और 24 घंटे में पाकिस्तान छोड़ने पर निर्देश दिए गए हैं। इस बयान में आगे कहा गया कि भारतीय अधिकारी को मंगलवार को विदेश मंत्रालय बुलाया गया था और पाकिस्तान सरकार के इस फैसले की जानकारी दी गई।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के एक्शन में भारत में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसले लिए। इनमें से एक फैसला भारत में स्थित पाकिस्तानी दूतावास के कर्मचारियों की संख्या को घटाना भी था।

इससे पहले भारत सरकार ने पाकिस्तानी दूतावास में काम कर रहे हैं एक अधिकारी को ‘अवांछित व्यक्ति’ घोषित किया था। भारत में इस अधिकारी पर जासूसी में शामिल होने का आरोप लगा था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारी भारत में अपनी स्थिति के अनुरूप गतिविधियों में शामिल नहीं था।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों को मार दिया गया था। इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव का माहौल है। जवाबी कार्रवाई में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ मिशन से पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक कर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इसमें लश्कर-ए-तैयबा, जाश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन के लगभग 100 आतंकी मारे गए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी में भारत के कुछ शहरों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया जिसे भारतीय सेना ने असफल कर दिया। हालांकि इस बीच दोनों देशों में कई तरह के अन्य एक्शन भी लिए गए।

क्या होता है ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’

‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ का अर्थ है किसी विदेशी राजनयिक या डिप्लोमैट को मेजबान देश में अवांछित मानना। आमतौर पर यह राजनयिक मामलों में उपयोग होता है। यह फैसला तब लिया जाता है जब कोई अधिकारी ऐसी गतिविधियों में शामिल होता है जिससे मेजबान देश की संप्रभुता या सुरक्षा खतरे में पड़ सकती हो। इस तरह की गतिविधियों में जासूसी करना, कूटनीतिक नियमों का उल्लंघन या कोई अन्य गैरकानूनी काम आदि हो सकते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुंबई को फिर दहलाने की धमकी: ईमेल भेज कर दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- बम विस्फोट को रोक सको तो रोक लो

महाराष्ट्र सरकार मंत्रालय के आपदा प्रबंधन विभाग को एक अनजान ईमेल मिला है, जिसमें अगले 48 घंटों में बम विस्फोट की धमकी दी गई है।

PL-15, HQ -9, JF-17… ऑपरेशन सिंदूर ने ‘चाइनीज हथियारों’ का भी निकाल दिया जनाजा: पाकिस्तान ने 5 साल में ₹40 हजार करोड़ फूँके, पर...

भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने चीन में बने हथियार प्रयोग किए, लेकिन भारतीय हथियार प्रणालियों ने उन्हें कबाड़ सिद्ध कर दिया।
- विज्ञापन -