Friday, July 11, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयनीना कोहली की रेप के बाद हत्या तो मीरा को जबरन बनाया मुस्लिम: पाकिस्तानी...

नीना कोहली की रेप के बाद हत्या तो मीरा को जबरन बनाया मुस्लिम: पाकिस्तानी कोर्ट भी अपहरण कर्ताओं के साथ, नाबालिग राबिया भील को उसके शौहर को सौंपा

"एक के बाद एक कितनी मासूम बच्चियों की बलि दी जाएगी, इससे पहले कि हमारा राज्य उनकी सुरक्षा के लिए कुछ ठोस कदम उठाए? टंडो युसूफ थाना क्षेत्र में 12 साल की एक और हिंदू लड़की नीना कोहली के साथ रेप के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई है।"

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दुओं की हालत कितनी ख़राब है यह वहाँ लगभग हर रोज नाबालिग हिन्दू लड़कियों के अपहरण और जबरन इस्लाम कबूल करवाकर किसी अधेड़ से निकाह के मामलों से जाना जा सकता है। हाल ही में आरती, बिंदिया, राबिया भील के उठाए जाने और जबरन निकाह के बाद नीना कोहली की रेप के बाद हत्या कर दी गई है तो वहीं मीरा भट का अपहरण करके मुस्लिम बना दिया गया है।

वॉइस ऑफ़ पाकिस्तान माइनॉरिटी ने ट्वीट करके लिखा, “एक के बाद एक कितनी मासूम बच्चियों की बलि दी जाएगी, इससे पहले कि हमारा राज्य उनकी सुरक्षा के लिए कुछ ठोस कदम उठाए? टंडो युसूफ थाना क्षेत्र में 12 साल की एक और हिंदू लड़की नीना कोहली के साथ रेप के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई है।”

वहीं वॉइस ऑफ़ पाकिस्तान ने ही यह भी जानकारी दी कि कुछ दिनों पहले, सिंध के मीरपुरखास में 14 साल की नाबालिग हिंदू लड़की मीरा भट का अपहरण करने के बाद, जबरन इस्लाम कबूल करवाकर निकाह करवा दिया गया। उन्होंने प्रमाण के रूप में एक वीडियो भी साझा किया है। वीडियो में हिन्दू लड़की मीरा खुद ही दावा कर रही है कि उसने अपना धर्म बदल लिया है।

हालाँकि, पाकिस्तान में इस तरह का वीडियो बयान नया नहीं है। पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आते रहे हैं और वहीं मामला रफा-दफा हो जाता है। पाकिस्तान का कानून इस बात की भी पड़ताल नहीं करता कि यह वीडियो दबाव डालकर जबरन बनवाया गया है। और ऐसे एक वीडियो से अपहरण से लेकर जबरन इस्लामीकरण, रेप और निकाह सहित प्रताड़ना के सभी मामले ख़ारिज हो जाते हैं।

हाल ही में 13 साल की एक हिंदू नाबालिग लड़की राबिया भील जिसका कुछ दिन पहले अपहरण कर लिया गया था, और इस्लाम कबूल करवाकर एक अधेड़ मुस्लिम व्यक्ति से निकाह करवा दी गई है। परिवार ने थाने में अपहरण और रेप का मामला दर्ज करवाया था। धरना-प्रदर्शन के साथ माँ की बिलखते हुए वीडियो भी सामने आई थी। लेकिन जब राबिया भील को अदालत में पेश किया गया तो उसके साथ भी वही हुआ जो पाकिस्तान में होता आया है।

पाकिस्तानी अदालत में निकाह के बाद राबिया भील का रटा-रटाया और जो उसके अपहरणकर्ता परिवार ने बताया वो बयान दर्ज किया गया, और जज ने नाबालिग होने के बावजूद उसे आश्रय गृह भेजने के बजाय उसके नए नवेले अपहरणकर्ता शौहर के साथ भेज दिया।

बता दें कि पिछले 8 मार्च को ही वॉइस ऑफ़ पाकिस्तान माइनॉरिटी ने राबिया भील की माँ का रोते हुए वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि यह है पाकिस्तान में महिलाओं/लड़कियों की स्थिति, खासकर धार्मिक अल्पसंख्यकों की, सिंध के घोटकी से 13 साल की हिंदू लड़की राबिया भील का अपहरण करके जबरन धर्म परिवर्तन करवा दिया गया है। साथ ही हैस टैग दिया था #WomenAreNotYourProperty

गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान के सिंध से ही जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दो और नाबालिग हिंदू लड़कियों को उठा लिया गया था। सिंध के खैरपुर से आरती मेघवार (14वर्ष ) तो दूसरी ओर बिंदिया नामक किसी लड़की को उठा लिया गया था। वहीं अब नई तस्वीरों में बिंदिया अब फातिमा बन चुकी है। उसका उसके अपहरणकर्ता शौहर के साथ एक तस्वीर भी सामने आई है।

वहीं पाकिस्तान के सिंध प्रान्त से हिन्दू बच्चों के बेचे जाने की खबर सामने आई थी। जहाँ जानवरों की तरह बच्चे-बच्चियों को बेचा जा रहा है। यह जानकारी भी वॉइस ऑफ़ पाकिस्तान माइनॉरिटी के ट्विटर हैंडल ने दी थी। इन मामलों में पाकिस्तान पुलिस की मिलीभगत भी बताई जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पीएम मोदी के दौरों पर जुबान खोलने से पहले ‘विचार’ कर लेते भगवंत मान ‘साहब’, विदेश नीति कॉमेडी का मंच नहीं ये बेहद गंभीर...

भगवंत मान ने पीएम मोदी के उन देशों के दौरे पर जाने का मजाक उड़ाया है, जिनकी आबादी कम है। दरअसल मान को ये पता ही नहीं है कि छोटे देशों का विश्वस्तर पर कितना महत्व है?

उत्तर बिहार में रेलवे करेगी बड़ा बदलाव, 2 नई लाइनों पर बनेंगे 14 नए स्टेशन: समस्तीपुर से लेकर दरभंगा तक, मोदी सरकार खर्च कर...

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि बिहार में लहेरियासराय-सहरसा और लहेरियासराय-मुजफ्फरपुर के बीच नई रेल लाइन बिछाने की योजना है।
- विज्ञापन -