Thursday, May 2, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'अब सिर्फ मजहब के लिए काम करूँगा': पाकिस्तानी गायक ने किया संगीत छोड़ने का...

‘अब सिर्फ मजहब के लिए काम करूँगा’: पाकिस्तानी गायक ने किया संगीत छोड़ने का ऐलान, ‘इस्लाम में संगीत पूरी तरह हराम नहीं’ कहने वाले एक्टर को मिली गालियाँ

वहीं, मोमिना अली नामक ट्विटर यूजर ने हमजा अब्बासी पर सभी "हराम चीजों" को वैध बनाने का भी आरोप लगाया।

पाकिस्तानी गायक अब्दुल्ला कुरैशी ने गुरुवार (6 अक्टूबर, 2022) को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर कहा है कि उन्होंने इस्लाम के लिए संगीत की दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि वह अब से केवल वही काम करेंगे जो उनके मजहबी मूल्यों के अनुरूप हो।

अब्दुल्ला कुरैशी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मुझे पता है कि मैं लंबे समय से खोया हुआ हूँ। लोग यह जानने के लिए मुझे लगातार मैसेज कर रहे हैं कि मैं कहाँ हूँ। मैं ब्रेक पर था, थोड़ी देर के लिए पॉज़ बटन दबाया और यह जानने की कोशिश कर रहा था कि मैं क्या था, मैं कहाँ जा रहा हूँ और मैं क्या बनना चाहता हूँ।”

अब्दुल्ला कुरैशी ने यह भी लिखा, “म्यूजिक बनाने, हजारों लोगों के लिए म्यूजिक कॉन्सर्ट करने से लेकर प्यार और सराहना पाने, विवादों का सामना, कुछ गलत निर्णय, कुछ सकारात्मकता फैलाने और अद्भुत दोस्त बनाने व बेहतरीन लोगों के साथ काम करने के लिए मेरे पास बहुत अच्छा समय था।” क़ुरैशी ने यह भी लिखा कि उनका मानना है जीवन का वास्तविक उद्देश्य इन सब चीजों से बहुत बड़ा है। उन्होंने लिखा कि हमारे पास इस दुनिया में अपने बाद के जीवन को बेहतर बनाने के लिए बहुत कम समय है।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में यह भी लिखा, “अल्हम्दुलिल्लाह, मैं अपने इस फैसले से संतुष्ट हूँ और अब वास्तविक सच्चाई की तलाश में हूँ। मैं प्रार्थना करता हूँ कि अल्लाह मेरे लिए इस नई यात्रा को आसान बना दे।” उन्होंने यह भी कहा कि अब वह केवल उन कार्यक्रमों का हिस्सा होंगे जिनमें ‘मजहब’ को बढ़ावा दिया जा रहा होगा।

इस्लाम के लिए संगीत छोड़ने से पहले अब्दुल्ला ने खुद के द्वारा किए गए ‘बुरे व्यवहारों’ और ‘कामोत्तेजना’ के लिए साल 2021 में ‘माफीनामा’ भी जारी किया था। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस ‘माफीनामे’ में अब्दुल्ला कुरैशी ने कहा था कि उन्हें अपने कर्मों पर दुःख है। उन्होंने किसी भी तरह से यदि किसी को चोट पहुँचाई या नुकसान पहुँचाया तो उन्हें इसका बहुत है। वह इन सब चीजों को हटाना चाहते हैं। उनका कहना है कि इससे उनके करियर पर असर पड़ा है और इससे महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे उनकी बेटी के प्रभावित होने की भी संभावना है।

(फोटो साभार: BolNews)

उनके माफीनामे में लिखा था, “मैं अपने शराबी वाली स्थिति के लिए किसी को भी दोष नहीं दूँगा। मुझे ही शराब पीने की आदत थी, साथ ही मैं कामोत्तेज था। लेकिन, हर कोई कामोत्तेजक हो सकता है। हालाँकि, जब मेरी बेटी हुई तब मैंने यह सब छोड़ दिया। मैं अपनी बेटी से सबसे खराब पिता होने के लिए माफी माँगता हूँ। मैंने एक साल पहले अपनी पत्नी के साथ बात करके इसे सुलझा लिया है। हम अब खुश हैं और मैं एक बदला हुआ आदमी हूँ।”

एक्टर हमजा अली अब्बासी को मिलीं गालियाँ…

गायक अब्दुल्ला कुरैशी ने जब घोषणा की कि वह इस्लाम के लिए संगीत छोड़ रहे हैं, तब पाकिस्तानी एक्टर हमजा अली अब्बासी ने उन्हें ट्विटर पर शुभकामनाएँ दीं। लेकिन, उन्होंने यह भी कहा कि “इस्लाम में संगीत पूरी तरह से हराम नहीं है”।

अपने ट्विटर बायो में, अब्बासी ने लिखा है कि वह एक एक्टर और ‘इस्लाम के छात्र हैं। हालाँकि, इस्लाम में क्या हराम है और क्या नहीं इस बारे में उनके ट्वीट के बाद उन्हें मुस्लिमों द्वारा जमकर गालियाँ दी गईं हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा “मुझे हैरान हूँ है कि अधूरा हराम क्या है? हराम तो हराम है चाहे यह 1% ही हराम हो।”


ऐसे कई लोग थे जिन्होंने अब्बासी से कहा कि वह मुफ्ती नहीं हैं और इसलिए, उन्हें इस बारे में निर्णय नहीं सुनाना चाहिए कि इस्लाम में क्या हराम है और क्या नहीं।

(फोटो साभार: BolNews)
(फोटो साभार: BolNews)
(फोटो साभार: BolNews)

वहीं, मोमिना अली नामक ट्विटर यूजर ने हमजा अब्बासी पर सभी “हराम चीजों” को वैध बनाने का भी आरोप लगाया।

वेबसाइट al-Islam.org के अनुसार , संगीत इस्लाम में हराम है और इस स्थिति की पुष्टि कुरान की कई आयतों से होती है। वेबसाइट में दिया गया एक कोट इस प्रकार है, “मूर्तियों के प्रदूषण से दूर रहो और झूठे व्यर्थ शब्दों से दूर रहो।” (22:30)। अरबी शब्द “ज़ूर” के कई अर्थ हैं, जिनमें झूठ और संगीत के भाव शामिल हैं। इमाम जाफ़र अस-सादिक (अ) के अनुसार, ‘मूर्तियों के प्रदूषण’ का अर्थ शतरंज है और “व्यर्थ शब्द” का अर्थ संगीत है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भारत में शरिया शासन चाहता है CNN, मुखालफत करने वालों को बताता है इस्लाम विरोधी: हिंदू घृणा से भरा अमेरिकी मीडिया का लेख पढ़ा...

CNN के लेख में मोदी सरकार पर आरोप लगाया गया है कि इसने मुस्लिम बहुल राज्य जम्मू कश्मीर की स्वायत्ता छीन ली, जो कि निराधार है।

जो है बच्चों के हत्यारों/ बलात्कारियों की समर्थक, जिसके लिए हिंदू हैं भिखमंगा… उस परवीन शेख के लिए जागा इंडियन एक्सप्रेस का मजहब

इंडियन एक्सप्रेस ने परवीन शेख का पक्ष रख बताया कि उनसे इस्तीफा माँगा जा रहा है लेकिन ये नहीं बताया कि परवीन शेख ने कैसे हमास को समर्थन दिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -