Thursday, May 2, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'अल्लाह आपको इस्लाम कबूलने की हिदायत दे' : Pak यूट्यूबर नादिर अली ने कैमरे...

‘अल्लाह आपको इस्लाम कबूलने की हिदायत दे’ : Pak यूट्यूबर नादिर अली ने कैमरे पर ईसाई एक्ट्रेस को किया परेशान, वीडियो वायरल

सुनीता के मुताबिक उन पर उनके शौहर की तरफ से धर्म को ले कर कोई दबाव नहीं है। पाकिस्तानी अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उनसे ऐसे सवाल इंस्टाग्रम पर भी पूछे जाते हैं लेकिन उस से कोई फर्क नहीं पड़ता। नादिर सुनीता का जवाब सुनने के बाद भी बार-बार धर्मांतरण के सवाल उनसे लगातार करता रहा।

पाकिस्तानी यूट्यूबर नादिर अली ने हाल में एक ईसाई एक्ट्रेस का इंटरव्यू लिया था। इस इंटरव्यू में वो एक्ट्रेस के सामने इस्लाम की पैरवी करते और धर्मांतरण के लिए उन्हें उकसाते नजर आया था। अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो क्लिप वायरल है।

अपने इंटरव्यू में नादिर अली ईसाई मानने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री सुनीता मार्शल को धर्म परिवर्तन के सवालों से परेशान करता दिख रहा है। एक जगह तो नादिर ने अल्लाह से सुनीता को इस्लाम कबूलने की हिदायत देने देने की दुआ भी की है।

सुनीता मार्शल का मुस्लिम शौहर हसन अहमद पाकिस्तान का मॉडल है। इंटरव्यू के पहले सवाल ने नादिर अली ने सुनीता से उनके बच्चों के धर्म के बारे में पूछा। सुनीता ने बताया कि उनके बच्चे इस्लाम को मानते हैं।

इस जवाब पर नादिर ने तपाक से कहा, “तो भविष्य में आपका क्या प्लान है?” हालाँकि थोड़ा असहज हो कर सुनीता ने इसका जवाब ‘न’ में देते हुए अपनी ऐसी कोई योजना न होना बताया।

सुनीता के मुताबिक उन पर उनके शौहर की तरफ से धर्म को ले कर कोई दबाव नहीं है। पाकिस्तानी अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उनसे ऐसे सवाल इंस्टाग्रम पर भी पूछे जाते हैं लेकिन उस से कोई फर्क नहीं पड़ता।

हालाँकि सुनीता द्वारा पहले ही जवाब में सब साफ कर देने के बावजूद नादिर अली ने अपनी हरकतों को जारी रखा। अली ने आगे सुनीता से पूछा कि क्या उनकी ससुराल वाले उन्हें धर्मपरिवर्तन के लिए नहीं कहते?

इस सवाल पर भी सुनीता ने ‘न’ में जवाब दिया। हालाँकि इस जवाब के बाद भी नादिर ने सुनीता के लिए फिर से कहा, “अल्लाह उसे इस्लाम कबूलने की राह दिखाए।” नादिर अली द्वारा बार-बार पूछे जाने पर आखिरकार सुनीता ने कहा कि अगर कोई दिल से इस्लाम कबूल करना चाहे तभी उसे करना चाहिए वरना हरगिज नहीं। इस पूरे इंटरव्यू में सुनीता मार्शल नादिर के इस्लाम और धर्मान्तरण जैसे सवालों पर काफी असहज दिखीं।

सोशल मीडिया पर नादिर अली के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया

नादिर अली की के इंटरव्यू को धर्मान्तरण वाली सोच बता कर सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने उस पर निशाना साधा है। एक दर्शक ने लिखा, “आस्था एक व्यक्तिगत विषय है। आप किसी को किसी का धर्म स्वीकार करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। एक मुस्लिम होने के नाते मैं सुनीता को अपने धर्म की रक्षा करते हुए और अपने शौहर व ससुराल वालों के धर्म का सम्मान करते हुए देखकर बहुत खुश हूँ।” इस इंटरव्यू पर ट्विटर पर भी लोगों में नाराजगी दिख रही है।

बताते चलें कि इसी साल मार्च के महीने में नादिर अली ने एक और विवादित वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की बातों को गलत बताया था।

इसी वीडियो में नादिर ने आगे कहा था कि पाकिस्तान में हिंदू आबादी घटने की वजह यह है कि “अल्लाह उन्हें इस्लाम की राह दिखा रहा है।”

गौरतलब है कि पाकिस्तान में हिंदू, सिख और ईसाई लड़कियों के अपहरण, बलात्कार, धर्मांतरण और जबरन निकाह के मामले आए दिन सामने आते हैं। इसमें से कई लड़कियों की उम्र तो महज 9 साल ही थी। पाकिस्तानी कानून भी ऐसी घटनाओं के आरोपितों के लिए लचीला होता है और वो अक्सर आराम से रिहा हो जाते हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जो है बच्चों के हत्यारों/ बलात्कारियों की समर्थक, जिसके लिए हिंदू हैं भिखमंगा… उस परवीन शेख के लिए जागा इंडियन एक्सप्रेस का मजहब

इंडियन एक्सप्रेस ने परवीन शेख का पक्ष रख बताया कि उनसे इस्तीफा माँगा जा रहा है लेकिन ये नहीं बताया कि परवीन शेख ने कैसे हमास को समर्थन दिया।

राम, शिव और अब कृष्ण… हिंदू देवताओं से इतनी घृणा क्यों करती है कॉन्ग्रेस

कॉन्ग्रेस सरकार में मंत्री रामप्पा तिम्मापुर ने यौन शोषण के आरोपित निलम्बित जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना की तुलना श्रीकृष्ण से कर दी है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -