वैसे यह चर्चा काफी समय से रही है कि बार्सिलोना के इस मिडफील्डर की स्पेन की राजकुमारी दीवानी हैं। लेकिन न तो शाही परिवार ने और न ही गावी ने कभी इसकी पुष्टि की। कहा तो यह भी जा रहा है कि गावी यदि राजकुमारी के इश्क को कबूल कर लेते तो वे स्पेन के राजा भी बन सकते थे।
अब जैसे ही मैदान पर गावी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खुलेआम इश्क फरमाते नजर आए, सोशल मीडिया पर फिर से राजकुमारी लियोनोर, उनके क्रश और उनका प्यार ठुकराने की चर्चा होने लगी है। कहा जाता है कि 2022 में राजा फेलिप 4 ने गावी से एक जर्सी पर ऑटोग्राफ लिया था। ये जर्सी छोटी थी, इसलिए माना गया कि ये ऑटोग्राफ प्रिंसेस के लिए ली गई है।
प्रिंसेस को लेकर ये भी अफवाह उड़ी थी कि वो अपनी किताब में गावो का फोटो लेकर घूमती थी। 2024 में प्रिंसेस गावी और फुटबॉलर पाब्लो की मुलाकात हुई थी। माना जाता है कि पाब्लो ने स्पेन की राजकुमारी से शादी से इनकार कर दिया था। अफवाह ये भी है कि अगर ये शादी होती तो फुटबॉलर पाब्लो को अपने पहले ‘प्यार’ यानी फुटबॉल को छोड़ना पड़ता।
फुटबॉलर पाब्लो गावी बार्सिलोना के धाकड़ मिडफिल्डर हैं। 2024-25 में उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। चैंपियंस लीग, स्पेनिश सुपर कप, कोपा डेल रे, यूरो कप, ला लीगा समेत कई चैंपियनशिप में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। चैंपियंस लीग में पाब्लो की टीम सेमीफाइनल तक पहुँची। मैदान पर उनके खेलने का अंदाज काफी आकर्षक है इसलिए उनकी फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है। स्पेन की राजकुमारी भी फुटबॉल देखती हैं और काफी पहले से ही पाब्लो गावी की फैन हैं।
स्पेन ने जब 2024 में यूरो कप जीता था तो गावी के प्रदर्शन की काफी तारीफ हुई थी। इसके बाद पूरी स्पेन की टीम ने जर्जुएला पैलेस में प्रिंसेस से मुलाकात की थी। इस दौरान लियोनोर और पाब्लो गावी को एक-दूसरे से हाथ मिलाते हुए तस्वीर सामने आई थी, जो वायरल हुई थी। अफवाह है कि इस दौरान प्रिंस फेलिप ने अपनी बेटी के मन की इच्छा भी गावी को बताई थी। लेकिन, गावी ने मना कर दिया था क्योंकि शाही परिवार से जुड़ने पर उन्हें फुटबॉल खेलना छोड़ना पड़ता।