Thursday, March 28, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय5 निकाह, एक बीवी के लिए तो हनी ब्रिज भी बनवाया: हर पिच पर...

5 निकाह, एक बीवी के लिए तो हनी ब्रिज भी बनवाया: हर पिच पर इमरान खान से बीस हैं शहबाज शरीफ

शहबाज शरीफ आखिरी बार निकाह को लेकर 2012 में चर्चा में आए थे। बताया गया था कि एक महिला पुलिस अधिकारी का उसके शौहर से तलाक करवा उन्होंने निकाह किया।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) की सत्ता से विदाई के बाद शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) का नाम चर्चा में है। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए सोमवार (11 अप्रैल 2022) को नेशनल असेंबली की बैठक बुलाई गई है। पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने भी रविवार (10 अप्रैल 2022) को इसके लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था। लेकिन शरीफ का पीएम बनना तय माना जा रहा है।

कौन हैं शहबाज शरीफ?

शहबाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। वह 2018 से नेशनल असेंबली के सदस्य हैं और विपक्ष के नेता भी। शाहबाज वर्ष 2018 के चुनावों में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह पंजाब प्रांत के सबसे लंबे तक मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।

पाँच निकाह को लेकर भी चर्चा में रहे हैं शहबाज शरीफ

शहबाज शरीफ के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने 5 निकाह किए हैं। इनमें से कुछ को गुप्त रखा है। उनकी पहली बीवी का नाम बेगम नुसरत है। शरीफ ने अपनी कजिन बेगम नुसरत से 1973 में पहला निकाह किया। दोनों के 5 बच्चे हैं। नुसरत का 1993 में निधन हो गया था। इसके बाद शहबाज शरीफ ने दूसरा निकाह किया। दूसरी बीवी का नाम नरगिस खोसा बताया जाता है।

इसके अलावा यह भी बताया जाता है कि शहबाज शरीफ ने सऊदी अरब में आलिया हनी से गुपचुप तरीके से निकाह किया था। काफी दिनों तक यह मामला दुनिया के सामने नहीं आया, लेकिन जब यह मामला सामने आया तो उन्होंने आलिया को तलाक दे दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी का घुड़सवार पुल जिसे हनी ब्रिज भी कहा जाता है, शरीफ ने आलिया हनी के घर पहुँचने के दौरान ट्रैफिक से बचने के लिए बनवाया था। तलाक के 6 महीने बाद आलिया हनी की मौत हो गई थी। आलिया से उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम खदीजा शरीफ है। शहबाज शरीफ ने इसके बाद 2003 में दुबई में तहमीना दुर्रानी से एक निजी समारोह में निकाह किया था। तहमीना दुर्रानी पहले से शादीशुदा थीं। उन्होंने शहबाज से पहले पूर्व सीएम और पंजाब के गवर्नर गुलाम मुस्तफा खार से निकाह किया था।

2012 में एक बार फिर शहबाज शरीफ अपने पाँचवे निकाह को लेकर चर्चा में आए। बताया गया था कि शहबाज ने पहले एक महिला को अपने शौहर को तलाक देने के लिए राजी किया, फिर उसके बाद उस महिला से निकाह किया, जो पंजाब में पुलिस अधिकारी थी। शहबाज की पाँचवी बीवी का नाम कलसूम हया बताया जाता है। शहबाज के परिवार ने इस निकाह को कभी भी नहीं स्वीकारा।

इमरान खान ने किए तीन निकाह

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 43 साल की उम्र में इमरान खान ने 16 मई 1995 को ब्रिटिश समाजिक कार्यकर्ता जमीमा गोल्डस्मिथ से निकाह किया था। पहली पत्नी से इमरान के दो बच्चे हैं, 22 जून 2004 को दोनों का तलाक हो गया था। तलाक होने के 11 साल बाद इमरान की जिंदगी में दूसरी बीवी रेहम खान आईं। इमरान ने रेहम से 6 जनवरी 2015 को इस्लामाबाद में निकाह किया था, लेकिन यह निकाह भी ज्यादा वक्त नहीं चल सका। मात्र 9 महीने में ही दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद पाकिस्तान में आम चुनाव से कुछ महीने पहले 65 साल के इमरान खान ने अपनी अध्यात्मिक गुरु बुशरा बीबी से निकाह किया। यह उनका तीसरा निकाह था।

बुशरा के बारे में कहा जाता है कि शौहर की सरकार बचाने के लिए उन्होंने जादू-टोना भी किया था। बीते दिनों शहबाज शरीफ ने दावा किया था कि इमरान खान के घर बनिगाला में जादू-टोना के लिए कई टन मुर्गे जलाए जा रहे हैं। शरीफ ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि लोग खाने के लिए मर रहे हैं, बच्चे दूध के लिए तरस रहे हैं, लेकिन बनिगला में जादू टोने के लिए मुर्गे जलाए जा रहे हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘मुझे गाली दो ठीक है, अगर PM मोदी को कुछ कहा तो छोड़ूँगा नहीं’: K अन्नामलाई ने बताया क्या है उनकी ‘लक्ष्मण रेखा’, याद...

अन्नामलाई ने कहा, "अगर आप मेरा अपमान करते हैं और मुझे गाली देते हैं तो ठीक है। लेकिन, यही आप पीएम मोदी के साथ करते हैं तो मैं चुप नहीं रहूँगा।"

RSS से जुड़ी सेवा भारती ने कश्मीर में स्थापित किए 1250 स्कूल, देशभक्ति और कश्मीरियत का पढ़ा रहे पाठ: न कोई ड्रॉपआउट, न कोई...

इन स्कूलों में कश्मीरी और उर्दू भाषा में पढ़ाई कराई जा रही है। हम नहीं चाहते कि हमारे बच्चे आतंकवादियों के सहयोगी बनें या पत्थरबाजों के ग्रुप में शामिल हों।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe