Monday, May 13, 2024
Homeराजनीति'तेरी अम्मा है बार बाला ह₹!मखोर, तेरी अम्मा': चलते डिबेट शो में कॉन्ग्रेस प्रवक्ता...

‘तेरी अम्मा है बार बाला ह₹!मखोर, तेरी अम्मा’: चलते डिबेट शो में कॉन्ग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत बकने लगे गाली, झुँझलाने का Video वायरल

मानक गुप्ता ने भाजपा नेता प्रेम शुक्ला से पूछा, "आपको कौन से शब्द पर आपत्ति है?" इस पर शुक्ला बोले, "ये 420 जो है... 420 जो बार बाला की पार्टी है ऐसे ही बकवास करती है।" इसके बाद सुरेंद्र राजपूत उखड़ गए और कहा, "अरे तेरी अम्मा है बार बाला हरामखोर।"

महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी (NCP) में मचे घमासान के बीच एक न्यूज चैनेल के डिबेट में कॉन्ग्रेस के प्रवक्ता के अल्फाज बिगड़ गए। उन्होंने शब्दों की गरिमा और स्थान की मर्यादा को तोड़ते हुए भाजपा के प्रवक्ता पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इसको लेकर कॉन्ग्रेस नेता और भाजपा नेता, दोनों की आलोचना हो रही है।

दरअसल, महाराष्ट्र के सियासी हालात को लेकर न्यूज24 नाम के हिंदी चैनल पर एक डिबेट हो रहा था। इस डिबेट को मानक गुप्ता होस्ट कर रहे थे। इसी डिबेट में जब भाजपा नेता प्रेम शुक्ला ने कॉन्ग्रेस को ‘बार बाला की पार्टी’ कहा था तो कॉन्ग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत उखड़ गए और प्रेम शुक्ला के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर डाला।

वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री, एनसीपी प्रवक्ता बृजमोहन श्रीवास्तव और शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता आनंद दुबे भी इस डिबेट में अपना-अपना पक्ष रख रहे थे। इस दौरान सुरेंद्र राजपूत ने प्रेम शुक्ला को कहा, “तेरी अम्मा है बार बाला हरामखोर, तेरी अम्मा है बार बाला।” इस पर प्रेम शुक्ला भी उखड़ गए, लेकिन म्यूट होने की वजह से उनकी आवाज नहीं आई। हालाँकि, उनकी भाव-भँगिमा इसकी ओर साफ इशारा कर रही थीं।

बात दरअसल ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई के इस्तेमाल को लेकर हो रही थी। इस दौरान सुरेंद्र राजपूत कह रहे थे कि इन सरकारी एजेेंसियों का डर दिखाकर लोगों को भाजपा में आने के लिए बाध्य किया जा रहा है। यही कारण है कि अलग-अलग दलों के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

सुरेंद्र राजपूर ने डिबेट के दौरान कहा, आज के डेट में ED हो गई, सीबीआई हो गई… ये सब नरेंद्र मोदी से बड़ी नेता हैं। आज ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स मानक गुप्ता (डिबेट के एंकर) को मिल जाएँ तो मानक गुप्ता जी नरेंद्र मोदी को कॉन्ग्रेस ज्वॉइन करा देंगे 24 घंटे में और खुद प्रधानमंत्री बन जाएँगे।ठ

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव का हवाला देते हुए कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, “तेजस्वी ने बड़ा बढ़िया नारा लगाया जा कि भाजपा के तीन जँवाई- ED, IT, CBI… किसी को ED का डर दिखाया जाता है, किसी को इनकम टैक्स का डर दिखाया जाता है और किसी को सीबीआई का डर दिखाया जाता है।”

सुरेंद्र राजपूत के ‘तीन जँवाई’ यानी ‘तीन दामाद’ वाली बात पर भाजपा के प्रेम शुक्ला भड़क गए और उन्होंने सुरेंद्र राजपूत से कहा, “शब्दों का अभद्रतापूर्ण प्रयोग हो रहा है। मैं अभद्रतापूर्ण शब्दों का प्रयोग करूँगा तो आप चीखेंगे।” इसके बाद शो के एंकर मानक गुप्ता से कहा, “आपके शो पर अभद्रापूर्ण शब्दों का प्रयोग हो रहा है और आप होने दे रहे हैं।”

इस पर मानक गुप्ता ने प्रेम शुक्ला से पूछा, “आपको कौन से शब्द पर आपत्ति है?” इस पर उन्होंने कहा, “ये 420 जो है… 420 जो बार बाला की पार्टी है ऐसे ही बकवास करती है।” इसके बाद मर्यादा को ध्वस्त करते हुए सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “अरे तेरी अम्मा है बार बाला हरामखोर।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हैदराबाद में 90% बूथों पर गड़बड़ी, मरे हुए लोगों के भी डले वोट’: माधवी लता ने बताया क्यों बुर्का वालियों की उन्हें खुद करनी...

बकौल माधवी लता, उन्होंने सिर्फ बुर्कानशीं महिलाओं से निवेदन किया था कि वो अपनी पहचान बताएँ। भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि जिनकी गड़बड़ियाँ उजागर हो रही हैं वो हो-हल्ला कर रहे हैं।

हिंदुओं की आबादी 66 से घटकर 54%, मुस्लिम बढ़ गए 6 से 26%: मिलिए जनसंख्या वृद्धि दर के ‘केरल मॉडल’ से – यह लेख...

केरल में हिंदू घट रहे, मुस्लिम बढ़ते चले जा रहे। सिर्फ केरल ही नहीं, पश्चिम बंगाल में भी हिन्दुओं की जनसंख्या घटती जा रही है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -