Thursday, April 24, 2025
Homeरिपोर्टमीडियाक्या शशि थरूर हैं 'गंदा शशि'? करण थापर ने 'इज्जत' बचाने को किया था...

क्या शशि थरूर हैं ‘गंदा शशि’? करण थापर ने ‘इज्जत’ बचाने को किया था मैसेज, महुआ मोइत्रा के पूर्व बॉयफ्रेंड का दावा: होटल में यौन शोषण का मामला

"कम से कम उससे इस बारे में चर्चा तो करो, सब कुछ सार्वजनिक करने से पहले। तुम शशि को लेकर उसे खतरे में नहीं डालोगे। कृपया रुको और फिर से सोचो।"

अधिवक्ता जय अनंत देहाद्राई कुछ दिनों पहले तक खासे चर्चा में थे, कारण थीं – महुआ मोइत्रा। TMC नेता महुआ मोइत्रा की सांसदी जाने और उनके खिलाफ CBI व ED की जाँच शुरू होने का कारण जय अनंत देहाद्राई ही थे जो उनके पूर्व प्रेमी हैं। महुआ मोइत्रा ने उनका कुत्ता तक चुरा लिया था, लेकिन कई बार चेतावनी के बाद उन्होंने ‘हेनरी’ को लौटा दिया। शशि थरूर के साथ पार्टी करते हुए उनकी तस्वीर भी सामने आई थी। अब इन सब प्रकरण में करण थापर का नाम आया है।

जय अनंत देहाद्राई ने नया खुलासा किया है। असल में जय अनंत देहाद्राई ने बताया है कि ‘The Wire’ में काम करने वाले वरिष्ठ एजेण्डाबाज करण थापर ने उन्हें मैसेज भेजा है। करण थापर को विकृत एवं भ्रष्ट शैतान बताते हुए अधिवक्ता ने कहा कि 11 अक्टूबर, 2022 को होटल में यौन शोषण के मामले में ‘गंदे शशि’ को बचाने के लिए उन्होंने पूरा जोर लगा दिया था, जबकि उन्हें पीड़िता का समर्थन करना चाहिए था। जय अनंत देहाद्राई ने कहा कि लुटियंस दिल्ली की गंदगी हैरान करने वाली है।

उन्होंने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें करण थापर ने उन्हें लिखा है, “जय, चूँकि तुम मुझसे बात नहीं करते हो इसीलिए मैंने सोचा कि मैं तुम्हें टेक्स्ट करूँ। अगर तुम सब कुछ सार्वजनिक कर देते हो और उनकी प्रतिष्ठा व राजनीतिक करियर को हानि पहुँचाओगे, तबाह करोगे तो इसका शशि पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वो चुनाव हारने जा रहे हैं। तुमने मुझे बताया है कि उन्होंने इससे पहले कई बार ऐसा किया, तो मुझे लगता है कि लोग इस बारे में जानते हैं।”

इसके बाद करण थापर किसी महिला को लेकर बात करने लगे और कहने लगे, “तुम उनसे पागलपन की हद तक ___ करते हो तो फिर कुछ ऐसा क्यों करना जिससे उसकी इज्जत जाए? इस बारे में सावधानी से सोचो। कम से कम उससे इस बारे में चर्चा तो करो, सब कुछ सार्वजनिक करने से पहले। तुम शशि को लेकर उसे खतरे में नहीं डालोगे। कृपया रुको और फिर से सोचो।” CNN-IBN के साथ लंबे समय तक सक्रिय रहे करण थापर जवाहरलाल नेहरू के भी रिश्तेदार हैं।

असल में जय अनंत देहाद्राई ने इस मामले को लेकर पहले भी बताया था। अधिवक्ता ने दावा किया था कि उन्होंने और महुआ मोइत्रा ने दिल्ली के ताज चैम्बर्स में शशि थरूर को एक महिला का यौन शोषण करते हुए देखा था। हालाँकि, ‘X’ पर किया गया ये पोस्ट उन्होंने डिलीट कर लिया था। महुआ मोइत्रा पर सांसद रहते कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से पैसे और तोहफे लेकर संसद में अडानी को नुकसान पहुँचाने के लिए सवाल पूछने के आरोप हैं। उन्होंने पैसे लेकर अपने सरकारी आवास की मरम्मत कराई, कारोबारी की गाड़ियों का यात्रा के लिए इस्तेमाल किया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पहलगाम में रिपोर्टिंग करने गईं चित्रा त्रिपाठी पर टूटी इस्लामी भीड़, सब Video में कैद: पत्रकार ने कहा- 24 घंटे में उतर गया इनका...

चित्रा त्रिपाठी कहती हैं- "मैं जर्नलिस्ट हूँ लेकिन आप मेरे साथ गाली-गलौच कर रहे हैं- ये बेहद गलत बात है... मारना है तो मार दो।"

सिंधु जल समझौता निलंबित, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अधिकारियों को देश-निकाला, अटारी सीमा बंद: पहलगाम हमले के बाद एक्शन में भारत

भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय दबावों की परवाह किए बिना इतिहास में हुए भूलों को सुधारने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सिंधु जल समझौता निलंबित।
- विज्ञापन -