मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कॉन्ग्रेस पार्टी सरकार के इस कदम से सहमत नहीं है कि वह उनके नेतृत्व से सलाह किए बिना ही सांसद का चयन करेगी। इस संबंध में बात करते हुए कोलकाता में पार्टी के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने बयान भी जारी किया।
उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार तृणमूल के प्रतिनिधि पर कैसे फैसला कर सकती है? उन्हें विपक्ष के साथ चर्चा करके तय करना चाहिए था कि कौन-सी पार्टी किस प्रतिनिधि को भेजेगी। बीजेपी कैसे तय कर सकती है कि तृणमूल किस प्रतिनिधि को भेजेगी?” सांसद ने आगे कहा कि तृणमूल प्रतिनिधिमंडल का बहिष्कार नहीं कर रही है और यह एकमात्र पार्टी है जिसने राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले का राजनीतिकरण नहीं किया है।
वहीं, पूर्व क्रिकेटर और सांसद युसूफ पठान का नाम ऑपरेशन सिंदूर को वैश्विच मंच तक पहुँचाने वाले प्रतिनिधिमंडल में था। लेकिन TMC ने उन्हें यात्रा पर जाने से इनकार कर दिया है। बता दें कि युसूफ पठान को डेलिगेशन में शामिल होने के लिए JD(U) सांसद संजय झा ने कहा था।
उधर, TMC सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय भी अब डेलिगेशन का हिस्सा नहीं बनेगें। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए डेलिगेशन में शामिल होने से इनकार कर दिया है।
बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। इसके जवाब में 6 और 7 मई 2025 को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया था। अब भारत ने दुनिया को ऑपरेशिन सिंदूर को वैश्विच मंच तक पहुँचाने के लिए 59 सदस्यों का 7 डेलिगेशन बनाया है। इसमें शामिल प्रतिनिधि 33 देशों में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दुनिया को बताएँगे।