Sunday, June 15, 2025
Homeदेश-समाजऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करने के वक्त युसूफ पठान 'बिजी', मुर्शिदाबाद हिंसा के वक्त...

ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करने के वक्त युसूफ पठान ‘बिजी’, मुर्शिदाबाद हिंसा के वक्त ले रहे थे चाय की चुस्की: TMC ने बनाई 59 सदस्यों वाली डेलिगेशन से दूरी, अपने सांसदों को विदेश भेजने से किया इनकार

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कॉन्ग्रेस पार्टी सरकार के इस कदम से सहमत नहीं है कि वह उनके नेतृत्व से सलाह किए बिना ही सांसद का चयन करेगी।

बंगाल में मुर्शिदाबाद हिंसा के दौरान चाय की चुस्की लेने वाले सांसद युसूफ पठान को ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मिशन को वैश्विक मंच तक पहुँचाने वाले डेलिगेशन में उनका नाम शामिल था, लेकिन अब खबर है कि सांसद उस डेलिगेशन का हिस्सा नहीं बनेंगे। वहीं, ममता बनर्जी ने भी साफ कर दिया है कि युसूफ पठान या उनकी पार्टी का कोई भी नेता इस डेलिगेशन का हिस्सा नहीं बनेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कॉन्ग्रेस पार्टी सरकार के इस कदम से सहमत नहीं है कि वह उनके नेतृत्व से सलाह किए बिना ही सांसद का चयन करेगी। इस संबंध में बात करते हुए कोलकाता में पार्टी के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने बयान भी जारी किया।

उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार तृणमूल के प्रतिनिधि पर कैसे फैसला कर सकती है? उन्हें विपक्ष के साथ चर्चा करके तय करना चाहिए था कि कौन-सी पार्टी किस प्रतिनिधि को भेजेगी। बीजेपी कैसे तय कर सकती है कि तृणमूल किस प्रतिनिधि को भेजेगी?” सांसद ने आगे कहा कि तृणमूल प्रतिनिधिमंडल का बहिष्कार नहीं कर रही है और यह एकमात्र पार्टी है जिसने राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले का राजनीतिकरण नहीं किया है।

वहीं, पूर्व क्रिकेटर और सांसद युसूफ पठान का नाम ऑपरेशन सिंदूर को वैश्विच मंच तक पहुँचाने वाले प्रतिनिधिमंडल में था। लेकिन TMC ने उन्हें यात्रा पर जाने से इनकार कर दिया है। बता दें कि युसूफ पठान को डेलिगेशन में शामिल होने के लिए JD(U) सांसद संजय झा ने कहा था।

उधर, TMC सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय भी अब डेलिगेशन का हिस्सा नहीं बनेगें। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए डेलिगेशन में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। इसके जवाब में 6 और 7 मई 2025 को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया था। अब भारत ने दुनिया को ऑपरेशिन सिंदूर को वैश्विच मंच तक पहुँचाने के लिए 59 सदस्यों का 7 डेलिगेशन बनाया है। इसमें शामिल प्रतिनिधि 33 देशों में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दुनिया को बताएँगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ईरान ने हमले बंद नहीं किए तो जल जाएगा पूरा तेहरान’: इजरायली रक्षा मंत्री ने दी चेतावनी, कहा – अभी तो ये शुरुआत, अंत...

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर ईरान की ओर से इजरायल पर एक भी मिसाइल का हमला होता है तो जवाब में 'तेहरान जल जाएगा।'

यूरोप में टूरिस्टों की भरमार के खिलाफ प्रदर्शन, स्पेन-इटली-पुर्तगाल में ‘ओवर टूरिज्म’ के खिलाफ रविवार को सड़कों पर उतरेंगे लोग: कई शहरों में पर्यटकों...

यूरोप में हर साल टूरिस्टों की तादाद बढ़ रही है। इस साल टूरिस्टों के खर्च में 11% की बढ़ोतरी हुई, जो 838 बिलियन डॉलर तक पहुँच गई।
- विज्ञापन -