Friday, June 20, 2025
Homeसोशल ट्रेंडकार से सटा ठेला तो महिला प्रोफेसर ने गरीब ठेले वाले के पपीते जमीन...

कार से सटा ठेला तो महिला प्रोफेसर ने गरीब ठेले वाले के पपीते जमीन पर फेंके, गिड़गिड़ाता रहा फेरीवाला: वीडियो वायरल

फल वाला महिला से गिड़गिड़ाते हुए कहता है कि मैडम ऐसा मत करो, नुकसान का पैसा ले लो। वीडियो में जब लोग उससे कहते हैं कि ये आपने अच्छा नहीं किया तो कहती है कि इसने मेरा नुकसान किया है।

मध्य प्रदेश के भोपाल से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जहाँ एक यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर ने महज इसलिए एक गरीब ठेले वाले के सारे फल को जमीन पर फेंक दिया। क्योंकि ठेले वाले का ठेला सड़क पर खड़ी प्रोफेसर की कार से टच हो गया था। अब प्रोफेसर की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना भोपाल के अयोध्या नगर इलाके की है। यहाँ सुबह-सुबह एक ठेले वाला फल बेच रहा था। इसी दौरान उसका ठेला रोड पर खड़ी एक महिला प्रोफेसर की कार से छू गया। ये देख कर प्रोफेसर का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुँचा। गुस्से में तमतमाती महिला अपने घर से निकलकर सड़क पर आ गई और उसने ठेले वाले ठेले से फल को उठा-उठाकर बाहर फेंकने लगी।

वहाँ से लौट रहे लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी नहीं सुनी। वो लगातार फल को ठेले से लेकर फेंकती रही। वायरल हो रहे वीडियो में महिला की ये हरकत कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि ठेले वाला व्यक्ति एक किनारे खड़ा होकर महिला को समझाने की कोशिश कर रहा होता है। फल वाला महिला से गिड़गिड़ाते हुए कहता है कि मैडम ऐसा मत करो, नुकसान का पैसा ले लो। वीडियो में जब लोग उससे कहते हैं कि ये आपने अच्छा नहीं किया तो कहती है कि इसने मेरा नुकसान किया है। जब महिला लोगों के सवालों का जवाब नहीं दे पाती तो चुपचाप अपने घर के अंदर चली जाती है।

वीडियो में कुछ लोग महिला के इस व्यवहार पर उसे कोसते हुए कहा कि आपने एक गरीब के साथ बहुत गलत व्यवहार किया है। भगवान करे आप के बच्चों के साथ भी ऐसा ही हो।

इस मामले में पर कवि कुमार विश्वास ने भी महिला के व्यवहार पर तंज कसते हुए कहा, “ईगो चला रही है या ऑल्टो।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

धुबरी, लखीमपुर लखनऊ… हिन्दू मंदिरों के पास लगातार फेंका जा रहा गोमांस: क्या धार्मिक स्थलों को अपवित्र करने की कट्टरपंथी कर रहे साजिश

हाल के दिनों में मंदिर परिसर या उसके आसपास गोमांस या गाय के अवशेष फेंकने की घटनाओं की बाढ़ आ गई है। यह भावनाएँ आहत करने के लिए किया जा रहा है।

हवाई जहाज, मिर्च और तलवों पर मोमबत्तियाँ: जिन छात्रों के आज हितैषी बनते हैं राहुल गाँधी, उन्हीं को इमरजेंसी में बर्बरता से दबा रही...

आपातकाल के दौरान इंदिरा गाँधी ने हजारों छात्रों को जेल में डाला, प्रताड़ित किया और कई की मौत हुई, अब राहुल गाँधी छात्रहित की बात करते हैं।
- विज्ञापन -