Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजक्रिकेटर शिवम दुबे की बीवी का 'इस्लाम' जागा, महिला के लिए लिखा- वक्त आ...

क्रिकेटर शिवम दुबे की बीवी का ‘इस्लाम’ जागा, महिला के लिए लिखा- वक्त आ गया है इसकी खबर लेने का: शादी से पहले भी करती थी हिंदूफोबिक पोस्ट लाइक

अंजुम खान ने लिखा, "सभी साथियों से गुजारिश है अब इस नाजिया इलाही खान की खबर लेने का वक्त आ गया है। मुस्लिमों के खिलाफ बोलते-बोलते ये हमारे आका के बारे में बहुत बेहूदा बातें कर रही है।"

भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे की बीवी अंजुम खान ने सोशल मीडिया पर महिला कार्यकर्ता व राहुल गाँधी से अक्सर सवाल करने वाली नाजिया इलाही खान के खिलाफ मुस्लिमों को भड़काने का काम किया है। अंजुम ने अपने पोस्ट में मुस्लिमों से अपील की है कि वो लोग नाजिया इलाही का बहिष्कार करें और उनकी खबर लें।

इंस्टाग्राम पर साझा की गई स्टोरी में अंजुम ने लिखा, “नबी की शान पर गुस्ताखी होने पर आपको गुस्सा नहीं आता तो आपका ईमान मर चुका है और अगर आपका ईमान जिंदा है तो रिपोस्ट करिए।” आगे अंजुम खान ने कहा, “सभी साथियों से गुजारिश है अब इस नाजिया इलाही खान की खबर लेने का वक्त आ गया है। मुस्लिमों के खिलाफ बोलते-बोलते ये हमारे आका के बारे में बहुत बेहूदा बातें कर रही है।”

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अंजुम ने इस तरह से कट्टर इस्लावादी विचारधारा की मुरीद होने का प्रमाण दिया हो। इससे पहले उनका नाम हिंदू घृणा फैलाने वाले ट्वीट को लाइक करने पर उछला था। साल 2021 में कुछ पोस्ट सामने आए थे जिसे अंजुम ने लाइक किया हुआ था।

इन पोस्टों में से कुछ में लिखा था, “किसी को यूँ ही नहीं मिल जाती अंधभक्ति इस संसार में। इसके लिए पिछ#ड़े पर मुहर लगानी पड़ती है आसाराम के दरबार में।” इसी तरह एक लाइक किए गए ट्वीट में ‘संघियों’ को भला-बुरा कहा गया है और भाजपा को ‘गोबर भक्तों वाली पार्टी’ बताया गया है। साकिब शेख नाम के एक व्यक्ति के जिस ट्वीट को लाइक किया गया है, उसमें हिंदुस्तान को बाबा आदम का देश बताते हुए लिखा है, “तू अपनी माँ से जाकर पूछ किसकी औलाद है। कहीं कोई मुल्ला न निकल जाए।”

अंजुम के ये पोस्ट उस समय ज्यादा चर्चा में आए थे जब भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिवम दुबे ने उनसे निकाह किया था। दोनों का निकाह 16 जुलाई 2021 को प्राइवेट समारोह में हुआ था। उसी के बाद AnjumKh60183110 नाम के हैंडल के बारे में दावे हुए थे कि ये शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान का है। इस अकॉउंट को उस समय खुद शिवम दुबे भी फॉलो करते थे इसलिए लोगों ने इसी अकॉउंट द्वारा लाइक पोस्टों को निकालकर सवाल उठाया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन पीछा कर पुलिस ने चोर अब्दुल और सादिक को पकड़ा, कोर्ट ने 15 दिन बाद दे दी जमानत: बाहर आने के बाद...

सादिक और अब्दुल्ला बचपने के साथी थी और एक साथ कई घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके थे। दोनों को मिला कर लगभग 1 दर्जन केस दर्ज हैं।

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।
- विज्ञापन -