जाटव समुदाय की महिला से मौलवी की अश्लील हरकतें
पहला मामला बुलंदशहर जिले के थानाक्षेत्र जहाँगीराबाद का है। यहाँ शनिवार (17 अगस्त 2024) को जाटव समाज के एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर दी है। तहरीर में बताया गया है कि उनकी शादीशुदा बेटी अक्सर बीमार रहा करती थी। रक्षाबंधन में वो अपने मायके आई थी। किसी की सलाह पर महिला का पिता ने चचराई मोड़ के पास झाड़-फूँक करवाने मौलवी नसरु को अपनी समस्या बताई। शनिवार की दोपहर लगभग 2 बजे नसरु मौलवी खुद ही पीड़िता के मायके पहुँच गया। तब घर में पीड़िता का पिता मौजूद नहीं था।
शिकायतकर्ता के मुताबिक उनकी गैर-मौजूदगी में ही मौलवी नसरू पीड़िता का हाथ देखने लगा। थोड़ी ही देर में मौलवी पीड़िता के स्तनों को दबाना शुरू कर दिया और उसे बाहों में भर लिया। इसके बाद मौलवी पीड़िता को पकड़कर जबरन एक कमरे में ले जाने लगा। इसी बीच वहाँ पीड़िता की बुआ पहुँच गई। बुआ को देखकर पीड़िता की भी हिम्मत बँधी और वो मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगी। शोरगुल सुन कर आसपास के लोग जमा हो गए।
लोगों ने भाग रहे मौलवी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। शिकायत कॉपी में पीड़ित पिता ने मौलवी नसरु पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। वहीं पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार करके उस पर SC/ST एक्ट के साथ BNSS (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) की धारा 75 के तहत कार्रवाई की है। मामले की जाँच डिप्टी एसपी अनूपशहर कर रहे हैं। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है।
वाल्मीकि समाज की महिला से रईस की बदनीयती
दूसरा मामला भी बुलंदशहर के जहाँगीराबाद थानाक्षेत्र से ही है। यहाँ रविवार (18 अगस्त 2024) को वाल्मीकि समाज की एक महिला ने पुलिस में तहरीर दी है। तहरीर में पीड़िता ने बताया कि रविवार की सुबह वह कुछ काम से बाहर निकली थी, तभी रईस नाम का एक युवक रास्ते में मिला। रईस ने पीड़िता को बदनीयती से दबोच लिया और किस करने की कोशिश करने लगा। पीड़िता ने आरोपित की इस हरकत का विरोध किया और खुद को जैसे-तैसे रईस के चंगुल से बचाया। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है।
शिकायत के मुताबिक अपने बचाव में पीड़िता के कपड़े भी फट गए। पीड़िता ने अपनी शिकायत में आगे लिखा, “अगर मैं वाल्मीकि समाज से नहीं होती तो यह (रईस) मेरे साथ ऐसा कृत्य नहीं करता।” आरोप है कि रईस पीड़िता के साथ पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है। आरोपित को बेहद शातिर किस्म का बताते हुए पीड़िता ने पुलिस से कड़ी कार्र्रवाई की आशा जताई है। पुलिस ने इस शिकायत पर रईस को नामजद करते हुए SC/ST एक्ट के अलावा भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 75 और 76 के तहत FIR दर्ज कर ली है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कार्रवाई की जा रही है।