Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजस्कूल में छात्र बोला 'राधे-राधे' तो मुस्लिम टीचर हबीब शाह खान ने की पिटाई:...

स्कूल में छात्र बोला ‘राधे-राधे’ तो मुस्लिम टीचर हबीब शाह खान ने की पिटाई: परिजनों की शिकायत पर मिशनरी स्कूल के मैनेजमेंट ने करा दिया समझौता, पुलिस बोली- संज्ञेय अपराध नहीं

छात्र के राधे-राधे बोलते ही टीचर हबीब शाह खान गुस्से में भर गया और कहा, 'अभी निकालता हूँ तेरा राधे-राधे।' इसके बाद उसने छात्र की पिटाई कर दी।

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में सातवीं कक्षा के छात्र की टीचर हबीब शाह खान ने सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी, क्योंकि छात्र ने बस से उतरते समय अभिवादन में ‘राधे-राधे’ बोला था। छात्र के राधे-राधे बोलते ही टीचर हबीब शाह खान गुस्से में भर गया और कहा, ‘अभी निकालता हूँ तेरा राधे-राधे।’ इसके बाद उसने छात्र की पिटाई कर दी। इस मामले की शिकायत परिजनों ने स्कूल मैनेजमेंट से की, तो मिशनरी स्कूल के मैनेजमेंट ने भी मामले को टरका दिया। इसके बाद पीड़ित छात्र के पिता ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर, एमपी और जिला शिक्षा अधिकारी से भी की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मामला नरसिंहपुर जिले के क्रिश्चियन मिशनरी द्वारा संचालित चावरा देवी विद्यापीठ स्कूल का है। यहाँ मंगलवार (10 दिसंबर 2024) को बच्चों की परीक्षा थी। सातवीं कक्षा का पीड़ित छात्र भी स्कूल बस से स्कूल पहुँचा और बस से नीचे उतरते समय उसे धक्का लग गया। हड़बड़ी में बच्चे ने टीचर हबीब शाह खान को सामने देख ‘राधे-राधे’ बोल दिया। बस, फिर क्या था? उसकी शामत आ गई। टीचर ने उसकी पिटाई की और ‘अभी निकालता हूँ तेरा राधे-राधे’ कह कर उसे काफी अपमानित भी किया। बच्चे ने किसी तरह से परीक्षा दी और घर पर आकर शिकायत की।

बच्चे के परिजन अगले दिन यानी बुधवार (11 दिसंबर 2024) को स्कूल पहुँचे। उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट से टीचर की शिकायत की, लेकिन स्कूल मैनेजमेंट ने उन्हें टरका दिया। इस मामले में परिजनों ने अब कलेक्टर, एमपी और जिला शिक्षा अधिकारी से भी शिकायत की है।

मीडिया ने स्कूल के प्रिंसिपल से जब संपर्क किया, तो प्रिंसिपल बाबू जोन ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही उन्होंने छात्र के परिजन और टीचर को बुलाकर दोनों की बात सुनीं। इसके बाद उन्होंने दोनों पक्षों के बीच में आपसी समझौता कराया। प्रिंसिपल की समझाइश के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। प्रिसिंपल के मुताबिक, मामले में सुलह हो गई है। दोनों पक्षों की ओर से अब किसी तरह की शिकायत नहीं है। वहीं छात्रों के परिजनों द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने पर स्कूल प्रबंधन ने कहा कि वह उसे वापस ले लेंगे।

वहीं, नरसिंहपुर जिले की एसपी मृगाकी डेका ने कहा है कि ये मामला गैर संज्ञेय अपराध में आता है। ये आपसी विवाद है, जिसे सुलझा लिया गया है। हालाँकि रिपब्लिक भारत ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आरोपित टीचर हबीब शाह खान को स्कूल मैनेजमेंट ने 5 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है और आगे जाँच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

बता दें कि चावरा देवी विद्यापीठ का संचालन भोपाल स्थित सीएमआई सेंट पॉल सोसायटी यानी मिशनरी मिशन द्वारा किया जाता है। इस स्कूल के प्रिंसिपल का नाम बाबू जॉन है। हालाँकि मिशनरी स्कूल में मुस्लिम टीचर द्वारा इस हरकत को लेकर स्थानीय लोगों में भी गुस्सा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -