Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजमुस्लिमों को मारोगे? गुरुग्राम वालो, तुम्हारी बहन को $#@ दूँगा: गालीबाज युवकों में से...

मुस्लिमों को मारोगे? गुरुग्राम वालो, तुम्हारी बहन को $#@ दूँगा: गालीबाज युवकों में से 2 गिरफ़्तार

विडियो में कुल 7 युवक दिखाई दे रहे। इन मुस्लिम युवकों के मुखिया को बाकी लड़के 'एजाज भाई' कह कर संबोधित कर रहे थे और वीडियो बनाने के बाद उन्होंने 'एक नम्बर, एक नम्बर' कह कर सराहना भी की।

गुरुग्राम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने हिन्दुओं को गन्दी-गन्दी गलियाँ बकी थीं और महिलाओं के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। लेखिका अद्वैता काला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का ध्यान इस तरफ़ आकृष्ट कराया था। अद्वैता ने मुख्यमंत्री खट्टर से कहा था कि वो गुरुग्राम पुलिस को इन गालीबाज युवकों को गिरफ़्तार करने का आदेश दें क्योंकि ये लोग समाज में घृणा फैलाने का काम कर रहे हैं, ताकि हिंसा भड़के। उन्होंने कहा कि अब तक गुरुग्राम में हिन्दू-मुस्लिम हिंसा की कोई ख़बर नहीं आई है, जो राहत की बात है।

मुख्यमंत्री ने तुरंत अद्वैता को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने इस तरफ उनका ध्यान दिला कर एक जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्य का वहन किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही सीएम खट्टर ने गुरुग्राम पुलिस को भी निर्देश दिया कि वो तत्परतापूर्वक कार्रवाई करे। इसके बाद गुरुग्राम साइबर पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज करते हुए मामले की जाँच की और उनमें से दो आरोपितों को जयपुर से धर-दबोचा गया। सारे आरोपितों की पहचान कर ली गई है।

दरअसल, इन मुस्लिम युवकों ने वीडियो बना कर कहा कि वो गुरुग्राम वालों की बहन को *$# देंगे। उसमें से एक लड़के ने कहा था- “तुम मुस्लिमों पर हाथ उठाओगे? तुम्हारी बहन को %$# दूँगा।” इसके बाद एक अन्य युवक ने गुरुग्राम वालों को ‘दलाल’ कह कर संबोधित किया था। साथ ही एक मुस्लिम युवक ने अपना फोन नंबर शेयर किया था और कहा था कि जिसको जो करना है, कर ले।

इस विडियो में कुल 7 युवक दिखाई दे रहे थे, जिनमें से 2 को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिली है। उन मुस्लिम युवकों के मुखिया को बाकी लड़के ‘एजाज भाई’ कह कर संबोधित कर रहे थे और वीडियो बनाने के बाद उन्होंने ‘एक नम्बर, एक नम्बर’ कह कर सराहना भी की।

‘₹डी की बेटी को घर से उठा लेंगे’, ‘कभी हमारा ले लो’: तनवीर हुसैन, अरशद खान

दिल्ली के जमनापार में थी बड़े कत्लेआम की तैयारी, क्या कपिल मिश्रा ने राजधानी को बड़ी हिंसा से बचा लिया?

‘भाईजान’ की लाश को 24 घंटे घर में रखा, मुआवजे की घोषणा होते ही कराया पोस्टमॉर्टम: ग्राउंड रिपोर्ट

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UP के पीलीभीत में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकी ढेर, 2 AK-47 के साथ ग्रोक पिस्टल-कारतूस बरामद: पंजाब और यूपी पुलिस ने ऑपरेशन...

इस ऑपरेशन को यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है।

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।
- विज्ञापन -