Tuesday, April 30, 2024
Homeराजनीति'जनता कर्फ्यू' से कोरोना पर PM मोदी का वार, याद आया शास्त्री का 55...

‘जनता कर्फ्यू’ से कोरोना पर PM मोदी का वार, याद आया शास्त्री का 55 साल पुराना उपवास

1964 में शास्त्री प्रधानमंत्री बने। अगले ही साल भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ गया। उस समय देश में भयंकर सूखा पड़ा था। खाने-पीने की चीजों को निर्यात किया जा रहा था। अनाज के एवज में अमेरिका अपनी शर्तें थोप रहा था। यह शास्त्री को मॅंजूर नहीं था।

चीन से निकले कोरोना वायरस की मार आज विश्व के करीब 180 देश झेल रहे हैं। सभी प्रभावित देश अपने-अपने तरीके से इससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं। भारत में कोरोना की चपेट में आने से अब तक पाँच लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

इसका प्रसार रोकने के लिए मोदी सरकार तमाम कदम उठा रही है। इसमें से एक जनता जनता कर्फ्यू है। इसकी अपील पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश को संबोधित करते हुए की थी। उनके प्रयासों की चौतरफा सराहना हो रही है। उनके इस कदम ने लोगों के जेहन में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के एक ऐसे ही अनूठे प्रयोग की याद ताजा कर दी है। शास्त्री ने करीब 55 साल पहले इसी तरह देश के लोगों से उपवास की अपील की थी।

1964 में शास्त्री प्रधानमंत्री बने। इसके अगले ही साल भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ गया। उस समय देश में भयंकर सूखा पड़ा था। खाने-पीने की चीजों को निर्यात किया जा रहा था। यह संकट सरकार के लिए युद्ध से भी बड़ी चुनौती बनकर उभरी। अनाज देने के एवज में अमेरिका अपनी शर्तें थोप रहा था। यह शास्त्री को मॅंजूर नहीं था। ऐसे में अनाज की कमी को पूरा करने के लिए उन्होंने कई कदम उठाए। इनमें से एक जनता से उपवास की अपील थी।

हालॉंकि जनता से यह अपील करने से पहले उन्होंने इसका प्रयोग अपने ही परिवार पर किया। एक दिन शास्त्री ने घर के सारे सदस्यों को रात के खाने के समय बुलाया और कहा कि कल से एक हफ्ते तक शाम को चूल्हा नहीं जलेगा। बच्चों को दूध और फल मिलेगा और बड़े उपवास रखेंगे। शास्त्री की इस बात का परिवार के सभी सदस्यों ने पूरी तरह से सात दिन तक पालन किया। पूरा सप्ताह बीत जाने के बाद शास्त्री ने एक बार फिर से परिवार के सदस्यों को एक साथ बुलाया और कहा, “मैं सिर्फ देखना चाहता था कि यदि मेरा परिवार एक हफ्ते तक एक वक्त का खाना छोड़ सकता है तो मेरा बड़ा परिवार (देश) भी हफ्ते में कम से कम एक दिन तो भूखा रह ही सकता है।”

इसके बाद शास्त्री ने आकाशवाणी के जरिए देश की जनता से हफ्ते में कम से कम एक बार खाना न पकाने और उपवास रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से देश इतना अनाज बचा लेगा कि अगली फसल आने तक देश में इसकी कमी न हो। शास्त्री की इस मार्मिक अपील देश पर गहरा असर देखने को मिला।

इसके बाद शास्त्री जी का यह कदम देश की राजनीति में भी हमेशा के लिए एक सबक बन गया और आम लोगों को भी अहसास हुआ कि देश हित में आखिर सामान्य व्यक्ति किस तरह से अपनी भागीदारी अदा कर सकता है। गौरतलब है कि शास्त्री जी ने कृषि उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए ‘जय जवान जय किसान’ का भी नारा दिया था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘राम का मुकाबला करने के लिए शिव’: हिन्दुओं को बाँटने के लिए नया हथियार लेकर आई कॉन्ग्रेस, खड़गे को अपने प्रत्याशी का नाम याद...

श्रीराम की प्रशंसा परशुराम जी ने 'जय महेस मन मानस हंसा' कह कर की है, लेकिन मल्लिकार्जुन खड़गे राम और शिव को लड़ाना चाहते हैं। हिन्दुओं को बाँटने की ये कौन सी नई चाल है? शिव तो राम को पुष्कराक्ष, महाबाहो, महावक्षः और परन्तप कहते हैं, दोनों में कैसा भेद, कैसी लड़ाई?

प्रज्वल रेवन्ना मामले में घिरी कर्नाटक की कॉन्ग्रेस सरकार, दावा- महीनों पहले मिले थे सेक्स स्कैंडल के Videos, पर हाथ पर हाथ धरे बैठी...

जेडीएस हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना के कथित सेक्स वीडियो मामले में अमित शाह ने पूछा है कि कॉन्ग्रेस सरकार ने इस पर पहले एक्शन क्यों नहीं लिया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -