Saturday, November 23, 2024
Homeसोशल ट्रेंडकट्टरपंथियों और सेकुलरों को बबीता फोगाट ने दिया जवाब, कहा- मैं जायरा वसीम नहीं...

कट्टरपंथियों और सेकुलरों को बबीता फोगाट ने दिया जवाब, कहा- मैं जायरा वसीम नहीं हूँ कि डरके घर पर बैठ जाऊँगी

सोशल मीडिया पर बबीता का ट्वीट आने के बाद मीडिया गिरोह के लोग उनपर अचानक हमलावर हो गए। कल से लगातार उनके ख़िलाफ़ रिपोर्टिंग हुई और उनपर आरोप लगा दिए गए कि वे नफरत फैलाने का काम कर रही हैं।

कुश्ती चैंपियन बबीता फोगाट देश में कोरोना संक्रमण के अधिकतर मामलों के लिए जिम्मेदार माने जा रहे रहे तबलीगी जमात पर एक ट्वीट करने के कारण चर्चा में आ गई। सोशल मीडिया पर उनके एक ट्वीट हलचल मचा दी। इस ट्वीट में उन्होंने तबलीगी जमात को जाहिल कहा था। जिसे देखकर कट्टपंथी उनपर हमलावर हो गए और उन्हें तरह-तरह के मैसेज करके ट्रोल करने लगे।

और जब ट्रोल करके मन नहीं भरा तो उन्हें फोन पर धमकी भी दी गई। अब यही बर्दाश्त से बाहर होने के बाद बबीता फोगाट ने इन लोगों को जवाब देने के लिए एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि वह ‘जायरा वसीम’ नहीं हैं और न ही वह किसी तरह की धमकी से डरने वाली हैं।

बबीता द्वारा जारी की गई वीडियो में वो कह रही हैं “कान खोलकर एक बात सुन लो और दिमाग में बिठा लेना कि मैं कोई जायरा वसीम नहीं हूँ कि तुम्हारी धमकियों से डरकर घर पर बैठ जाऊँगी। मैं तुम्हारी धमकियों से नहीं डरने वाली। मैं असली बबीता फोगाट हूँ। मैं जो ट्वीट किया है, मैंने उसमें कुछ भी गलत नहीं लिखा है। मैं उस पर अभी भी कायम हूँ। मैंने सिर्फ उन लोगों के बारे में लिखा है, जिन्होंने कोरोना संक्रमण को फैलाया। क्या तबलीगी जमात वाले नंबर वन पर नहीं बने हुए हैं। तबलीगी जमात ने कोरोना संक्रमण नहीं फैलाया होता, तो अब तक लॉकडाउन खुल गया होता।”

ज्ञात हो कि सोशल मीडिया पर बबीता का ट्वीट आने के बाद मीडिया गिरोह के लोग उनपर अचानक हमलावर हो गए। कल से लगातार उनके ख़िलाफ़ रिपोर्टिंग हुई और उनपर आरोप लगा दिए गए कि वे नफरत फैलाने का काम कर रही हैं। जबकि हकीकत ये है कि अपने ट्वीट में उन्होंने सिर्फ़ जमातियों के बारे में टिप्पणी की है। जिनके कारण हर राज्य में कोरोना तेजी से फैला।

मगर, फिर भी इस बीच द वायर के एक्स पत्रकार प्रशांत कनौजिया ने उनपर कई टिप्पणियाँ की। वहीं प्रिंट के शहबाज अंसार ने भी उन्हें उनके एक ट्वीट पर छिछोरा बोला। शहबाज ने बबीता के ट्वीट पर, जिसमें उन्होंने रंगोली के बारे में लिखा था, उसपर लिखा, “मारी छोरी छिछोरों से कम हैं क्या?”

बता दें, इन विरोधियों के अलावा बबीता के ट्वीट पर कई लोग ऐसे भी थे जिन्होंने उनका खुलकर समर्थन किया। पहलवान बजरंग पूनिया भी बबीता के बचाव में उतरे। उन्होंने ट्रोलर्स से पूछा कि खिलाड़ी देश के लिए हर रोज संघर्ष करते हैं, लेकिन आप क्या कर रहे हैं। इसके अलावा उनकी बहन गीता फोगाट ने भी उनका समर्थन किया। नतीजतन देखते ही देखते आज सुबह सोशल मीडिया पर दो ट्रेंड चलने लगे। एक उनके समर्थन में और एक उनका अकाउंट सस्पेंड करवाने के लिए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -