Sunday, May 5, 2024
Homeराजनीतिराहुल गाँधी 'हवा से पानी' वाले आइडिया पर PM मोदी को घेरने के चक्कर...

राहुल गाँधी ‘हवा से पानी’ वाले आइडिया पर PM मोदी को घेरने के चक्कर में खुद ही बने हँसी का पात्र: लोगों ने उड़ाया मजाक

"राहुल गाँधी के आसपास मौजूद किसी में यह बताने की हिम्‍मत नहीं कि वह नहीं समझते। वह पीएम नरेंद्र मोदी के विचारों का मजाक उड़ाते हैं जबकिे दुनिया की लीडिंग कंपनी के सीईओ उनकी बात से सहमत हैं।"

प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाने के चक्कर में राहुल गाँधी अक्सर खुद ही विवादों में घिर जाते है। हाल ही में राहुल गाँधी ने ट्विटर के जरिए पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए डेनमार्क के प्रधानमंत्री संग पीएम मोदी की बातचीत का एक अंश शेयर किया। और कहा कि हमारे प्रधानमंत्री कुछ नहीं समझते। वहीं इस ट्वीट पर बीजेपी नेताओं ने राहुल गाँधी को जम कर लताड़ा है।

राहुल गाँधी ने शुक्रवार को वीडियो पोस्ट करते हुए पीएम मोदी पर हमला करते हुए लिखा, “असली खतरा ये नहीं है कि हमारे पीएम कुछ समझते नहीं। खतरा ये है कि उनके पास मौजूद किसी शख्‍स में उन्‍हें यह बताने की हिम्‍मत नहीं है।”

दरअसल वीडियो में मोदी कह रहे हैं, “विंड एनर्जी टरबाइन के जरिए हवा में जहाँ नमी ज्‍यादा है, उसमें से पानी सोख करके अगर साफ पेयजल बना सकें तो वे एनर्जी का भी काम करेंगे और पीछे से पानी भी मिल पाएगा।” मोदी का कहना था कि टरबाइन से गाँव की पेयजल की समस्‍या खत्‍म हो सकती है। उन्‍होंने यह भी कहा कि टरबाइन के जरिए हवा से ऑक्सिजन भी अलग कर सकते हैं। मोदी ने कहा कि इस बारे में थोड़ी साइंटिफिक समझ डेवलप करने की जरूरत है। जवाब में डेनमार्क के प्रधानमंत्री ने कहा कि वह मोदी के पैशन पर मुस्‍कुरा रहे हैं। उन्‍होंने डेनमार्क आकर इंजिनियर्स को समझाने का न्‍योता भी पीएम मोदी को दिया।

वहीं अब राहुल गाँधी के ट्वीट करने के घंटे भर के भीतर बीजेपी नेताओं ने पलटवार शुरू कर दिया। इसके साथ ही नेताओं ने इसके सबूत भी पेश किए। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा, “राहुल गाँधी के आसपास मौजूद किसी में यह बताने की हिम्‍मत नहीं कि वह नहीं समझते। वह पीएम नरेंद्र मोदी के विचारों का मजाक उड़ाते हैं जबकिे दुनिया की लीडिंग कंपनी के सीईओ उनकी बात से सहमत हैं।”

अमेठी में राहुल गाँधी को लोकसभा चुनाव में हराने वाली केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने कहा, “ऐसा लगता है कि कॉन्ग्रेस का असली खतरा बढ़ता जा रहा है और किसी में भी युवराज को कुछ और बताने की हिम्‍मत नहीं है।”

वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कुछ खबरों के लिंक साझा किए जिनमें टरबाइन के जरिए हवा से पानी बनाने की बात कही गई है। सबूत पेश करते हुए उन्होंने राहुल गाँधी की खिल्ली भी उड़ाई।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हिंदुत्व ताकतों’ से लेकर ‘RSS की साजिश’ तक, कसाब को कलावा वाला ‘समीर’ बनाने में पाकिस्तान ही नहीं कॉन्ग्रेस का भी हाथ: तुष्टिकरण देख...

महाराष्ट्र में कॉन्ग्रेस के नेता प्रतिपक्ष वडेट्टीवार आतंकी अजमल कसाब को फाँसी के तख्ते पर पहुँचाने वाले वकील उज्ज्वल निकम को 'देशद्रोही' कह रहे हैं। केंद्रीय मंत्री रहते AR अंतुले ने 26/11 के पीछे 'हिंदुत्व ताकतों' का हाथ बताया था। दिग्विजय सिंह जैसों ने इसे 'RSS की साजिश' कहा था। कॉन्ग्रेस का हाथ, पाकिस्तान के साथ?

‘पंजाब के अपराधियों का कनाडा में होता है स्वागत, ये समस्या तो खड़ी करेंगे’: आतंकी निज्जर की हत्या में 3 गिरफ्तारी पर बोले जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि पंजाब में संगठित अपराध से जुड़े गिरोहों के लोगों का कनाडा में स्वागत किया जाएगा तो समस्या होगी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -