उत्तर प्रदेश मंत्री सुनील भराला को लेकर झूठी खबर चलाने के कारण द लॉजिकल इंडियन को आज (अप्रैल 16, 2021) माफी माँगनी पड़ी। अपनी रिपोर्ट में द लॉजिकल इंडियन ने दावा किया था कि कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद सुनील भराला उत्तराखंड के कुंभ मेले में शामिल हुए। हालाँकि, अब अपने बयान में TLI ने स्वीकार किया कि उन्होंने तथ्यों को गलत प्रकाशित किया था।
The Logical Indian apologizes for the incorrect statement that claimed BJP leader Sunil Bharala attended Kumbh Mela while he was infected with COVID-19. pic.twitter.com/R1GdYEBmBN
— The Logical Indian (@LogicalIndians) April 16, 2021
अपने बयान में TLI ने कहा, “लॉजिकल इंडियन ने पहले बताया था कि उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता सुनील भराला COVID-19 पॉजिटिव हैं और फिर भी अभी उन्होंने हरिद्वार के कुंभ मेले में भाग लिया। हालाँकि, NDTV के साथ इंटरव्यू में नेता ने बताया है कि उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लिया और बाद में वह कोरोना पॉजिटिव हुए।”
आगे TLI ने लिखा, “हम स्वीकार करना चाहते हैं कि हमने अनजाने में तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया। लॉजिकल इंडियन अपने गलत बयान के लिए माफी माँगता है जिसने दावा किया कि सुनील भराला कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी कुंभ में गए।”
The Logical Indian spreads fake news claiming BJP leader attended Kumbh despite testing Covid positive, issues apologyhttps://t.co/RMMGdAnwzj
— OpIndia.com (@OpIndia_com) April 16, 2021
बता दें कि अपने फर्जी पोस्ट में TLI ने सुनील भराला को कोट करते हुए कहा था, “मैं कोविड पॉजिटिव हूँ। मैं फिर भी कुंभ में गया। धर्म कोरोना दिशानिर्देशों से ऊपर है।” अपनी रिपोर्ट में टीएलआई ने यह भी बताया कि कुंभ मेला कोविड हॉट्सपॉट बन चुका है।
इसके बाद यह पोस्ट सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल होने लगा। लेकिन तभी कुछ सक्रिय यूजर्स ने TLI के झूठ को पकड़ा और आखिरकार इस केस में द लॉजिकल इंडियन को माफी माँगनी पड़ी।