Tuesday, May 7, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय6 विमानों को एयरपोर्ट से उड़ने नहीं दे रहा तालिबान, अमेरिकी भी हैं सवार,...

6 विमानों को एयरपोर्ट से उड़ने नहीं दे रहा तालिबान, अमेरिकी भी हैं सवार, बंधक बनाए जाने की आशंका: रिपोर्ट्स

“एयरपोर्ट से जब 15 कदम की दूरी पर मुझे कहा गया कि लोग आकर ले जाएँगे और कोई नहीं आया तो मैं अब क्या उम्मीद करूँ।”

बताया जा रहा है कि तालिबान ने अफगानिस्तान से उड़ान भरने को तैयार 6 विमानों को रोक रखा है। इन विमानों पर अमेरिकी समेत अन्य लोग सवार हैं। रिपोर्ट्स में आशंका जताई जा रही है कि अमेरिका से अपनी बात मनवाने के लिए तालिबान इन यात्रियों को बंधक बना सकता है।

यह खबर भी आई है कि अफगानिस्तान में चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद अब भी वहाँ 100 से 200 अमेरिकी फँसे हुए हैं और तालिबान की नजरों से छिपे-छिपे घूम रहे हैं। इनमें से एक कैलिफोर्निया की रहने वाली नसरिया (Nasria) भी हैं। 25 वर्षीय नसरिया किसी भी तरह बस अफगानिस्तान से निकलना चाहती हैं। उनके मुताबिक, वह जून में परिवार से मिलने आई थीं और इसके बाद उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान में रहने वाले प्रेमी से शादी कर ली। अभी वह गर्भवती हैं और तालिबान से बचती घूम रही हैं।

वॉयस ऑफ अमेरिका से बात करते हुए उन्होंने कहा, “ऐसे दिन आ गए हैं कि जब मैं सोचती हूँ कि क्या मैं यही (अफगानिस्तान में) घर बनाने जा रही हूँ? या क्या मैं यहाँ रहने वाली हूँ? क्या मैं यहाँ मर जाऊँगी?” हालातों को बयान करते हुए वह कहती हैं कि अब जब अमेरिकी फौजी देश से जा चुके हैं तो तालिबानी घर-घर अमेरिकियों की तलाश कर रहे हैं और ब्लू पासपोर्ट देखने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें कि नसरिया की आपबीती उस वक्त सामने आई है जब टेक्सास के प्रतिनिधि माइक मैककॉल ने रविवार (सितंबर 5, 2021) को बताया कि उनका मानना ​​​​है कि तालिबान अमेरिकियों को देश छोड़ने से रोक रहा है और यूएस से डिमांड करते हुए मजार-ए-शरीफ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर छह विमानों पर सवार यात्रियों को रोक दिया है। इनमें अमेरिकी भी शामिल हैं। माइक ने इन हालातों को होस्टेज सिचुएशन जैसा बताया, जहाँ तालिबान अपनी बात मनवाने के लिए लोगों को बंदी बना रहा है।

जानकारी के मुताबिक कैलिफोर्निया निवासी नसरिया भी उन सैंकड़ों लोगों में से थीं जो 31 अगस्त को अफगानिस्तान छोड़ना चाहते थी। हालाँकि तालिबान ने ऐसा नहीं होने दिया। इस बीच नसरिया के पाँव में गोली भी मारी गई। नसरिया जैसे अमेरिकियों को अफगानिस्तान से निकालने में प्रयासरत कैलिफ़ोर्निया प्रतिनिधि डैरिल इस्सा ने बताया कि कैसे एयरपोर्ट पर नसरिया के पेट पर लात मारी गई। नसरिया बताती हैं कि तालिबानियों ने एयरपोर्ट एंट्रेंस को ही बंद कर दिया था ताकि कोई अंदर न जा सके। उनके मुताबिक फ्लाइट तक जाना ही बहुत मुश्किल था। लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़-चढ़ कर जा रहे थे।

वह बताती हैं कि जब फ्लाइट कैंसिल हुई तो नसरिया ने राज्य विभाग से संपर्क किया और उनको जवाब मिला कि वो एयरपोर्ट से बाहर आएँ और इंतजार करें। हालाँकि कोई नहीं आया। 12-13 घंटे वह बिन खाने-पीने के रही। वह याद करती हैं कि कैसे अमेरिकी फौजी उनके इंतजार में थे, लेकिन तालिबानियों ने उनका रास्ता ब्लॉक कर दिया। जब उन्होंने खुद आगे जाने की कोशिश की तो उनके पाँव में गोली मारी गई। ये सब पहली बार हो रहा था। इससे पहले उन्होंने ऐसे दृश्य फिल्मों में देखे थे। नसरिया के पति ने भी तालिबानियों से बोला कि उनकी पत्नी को जानें दें, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

वह कहती हैं कि वो अपने पति और उनका बच्चा अपने पिता के बिन नहीं रहेगा। सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वो जल्द उन्हें निकालेंगे। लेकिन हालात देख कर उनकी उम्मीद टूटती जा रही है। वह कहती हैं, “एयरपोर्ट से जब 15 कदम की दूरी पर मुझे कहा गया कि लोग आकर ले जाएँगे और कोई नहीं आया तो मैं अब क्या उम्मीद करूँ।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘बिना एक शब्द बोले गालियाँ सहता हूँ, फिर भी कहते हैं तानाशाह’: ‘टाइम्स नाउ’ से इंटरव्यू में माँ को याद कर भावुक हुए PM...

"कॉन्ग्रेस वाले सभी सरकारी निर्णयों में वो झूठ फैलाते हैं क्योंकि उनको लगता है कि ये तो होता ही चला जा रहा है और वो रोक नहीं सकते हैं तो कन्फ्यूजन पैदा करते हैं, ताकि लोगों को भड़का सकें।"

भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगी सुनीता विलियम्स, इससे पहले लेकर गई थीं भगवद्गीता: कहा – मैं आध्यात्मिक...

सुनीता विलियम्स ने कहा कि वो इस कमर्शियल क्रू फ्लाइट में अपने साथ भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर जा रही हैं क्योंकि वो उनके लिए 'गुड लक चार्म' हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -