प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 19 दिसम्बर (रविवार) को गोवा के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री के पहुँचते ही राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी यहाँ पर आज़ादी के अमृत महोत्सव में शामिल होने पहुँचे हैं। आज गोवा मुक्ति दिवस भी है। आज ही के दिन गोवा को पुर्तगालियों के कब्जे से मुक्त कराया गया था।
Extended a warm welcome to Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi ji on his visit to Goa for the Liberation Day Celebrations. #GoaAt60 #AzadiKaAmritMahotsav #GoaLiberationDay2021 pic.twitter.com/CPNNYuU4fY
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) December 19, 2021
आज गोवा के पुर्तगाल से आज़ादी के 60 वर्ष पूरे हुए हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “हम गोवा के बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को कभी नहीं भुला सकते।”
Delighted to be among my sisters and brothers of Goa, that too on the special occasion of Goa Liberation Day.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 19, 2021
Began my visit by paying tributes at the Martyrs’ Memorial. We will never forget the monumental contributions of the brave freedom fighters of Goa. pic.twitter.com/mqEjDoYbWc
भारत के सशस्त्र बलों द्वारा 19 दिसम्बर 1961 को गोवा को पुर्तगालियों से मुक्त करवाया गया था। तब से हर वर्ष आज के दिन गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आज दोपहर में पणजी के मीरामार की फ्लाई पास्ट देखी। इसी के साथ वहाँ आयोजित जलयान परेड में भी प्रधानमंत्री ने शिरकत की।
PM Shri @narendramodi attends Sail Parade and Fly Past at Miramar in Panaji, Goa. #ModiInGoa
— BJP (@BJP4India) December 19, 2021
https://t.co/esQaGVONuc
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया।
PM @narendramodi felicitates freedom fighters and veterans of #OperationVijay as part of #GoaLiberationDay celebrations pic.twitter.com/H57yzJ7bf4
— DD News (@DDNewslive) December 19, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने गोवा में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।
PM @narendramodi inaugurates multiple development projects at Davorlim, Navelim in Goa
— Jagran English (@JagranEnglish) December 19, 2021
📸: ANI#GoaLiberationDay
For more on this, visit https://t.co/l3bgnHe0fV pic.twitter.com/ioB1CZNKO5
गोवा के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में मोदी का जोरदार स्वागत किया गया।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi receives a rousing welcome at Goa Liberation Day celebrations being held at Dr. Shyama Prasad Mukherjee Stadium in Goa
— ANI (@ANI) December 19, 2021
(Source: PMO) pic.twitter.com/tqgPJiifoR
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, “गोवा एक ऐसे समय में पुर्तगालियों के अधीन आया था, जब देश के दूसरे बड़े भूभाग में मुगलों की सल्तनत थी। सदियों की उठा-पटक के बीच न गोवा कभी अपनी भारतीयता को भूला और न भारत कभी गोवा को भूला। यह एक ऐसा रिश्ता है, जो समय के और सशक्त हुआ है। गोवा मुक्ति का संग्राम एक ऐसी अमर ज्योति है, जो हजारों झंझावातों को झेल कर भी प्रदीप्त रही है।”
उन्होंने आगे कहा, “वीर शिवाजी और संभाजी के नेतृत्व में मराठाओं के लगातार संघर्ष तक गोवा के लिए लगातार प्रयास हुए। हर किसी के तरफ से हुआ। गोवा से पहले देश आजाद हो चुका था। देश अधिकांश लोगों को अपने अधिकार मिल चुके थे। लेकिन लोगों ने मुक्ति और स्वराज के लिए कभी आंदोलन को थमने नहीं दिया। उन्होंने भारत की आजादी के इतिहास में सबसे लंबे समय तक आजादी की लौ को जलाकर रखा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भारत मानवता की रक्षा करने वाला विचार है, एक परिवार है।”
इस दौरान प्रधानमंत्री ने गोवा की स्वतंत्रता संघर्ष में 31 वीरों के बलिदान को याद किया। उन्होंने प्रदेश के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को गोवा का महान सपूत बताते हुए उन्हें नमन किया और कहा कि उन्होंने अंतिम साँस तक गोवा की तरक्की के लिए प्रयास किया।
Addressing a public meeting in Goa. https://t.co/gzba2POsrK
— Narendra Modi (@narendramodi) December 19, 2021
प्रधानमंत्री ने कहा कि गोवा में पर्यटन को और अधिक बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “हम वीज़ा नियमों को और अधिक सरल कर रहे हैं। गोवा की सरकार ने भी कई विकास कार्यों को करवाया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आज एक बड़े विजन के साथ काम कर रहे हैं। आज गोवा में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं। यहाँ टेक्निकल शिक्षा की तरफ छात्रों का रुझान बढ़ा है। गोवा ने मेक इन इंडिया और सबका साथ सबका विकास संकल्प को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।” मोदी ने गोवा को 75 साल स्वतंत्रता के पूरा होने तक एक बड़ा लक्ष्य रखने का आह्वान किया।