Thursday, May 2, 2024
Homeदेश-समाजताजमहल में गूँजा 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' और 'भारत मुर्दाबाद' का नारा: लोगों ने आरोपितों को...

ताजमहल में गूँजा ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ और ‘भारत मुर्दाबाद’ का नारा: लोगों ने आरोपितों को धुना, शाहजहाँ के ‘उर्स’ का था मौका

असल में मंगलवार (1 मार्च, 2022) को शाहजहाँ के उर्स (दरगाह पर होने वाली 'सूफी संतों' की मृत्यु की बरसी) का मौका था और इस अवसर पर लोगों को ताजमहल में मुफ्त एंट्री की सुविधा दी गई थी।

उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल परिसर में ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ सहित अन्य भारत विरोधी नारे लगाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नारेबाजी करने वालों में कुछ अराजक तत्व शामिल थे, जिन्हें पकड़ कर लोगों ने उनकी धुनाई कर दी। असल में मंगलवार (1 मार्च, 2022) को शाहजहाँ के उर्स (दरगाह पर होने वाली ‘सूफी संतों’ की मृत्यु की बरसी) का मौका था और इस अवसर पर लोगों को ताजमहल में मुफ्त एंट्री की सुविधा दी गई थी। उर्स के अंतिम दिन तीसरे पहर में ये घटना हुई।

सुरक्षाकर्मियों ने भी भारत विरोधी नारा लगाने वालों को तुरंत पकड़ा और उनकी पिटाई की। ताजमहल में इस दिन कई पर्यटक पहुँचे और उधर जाने वाले रास्ते लोगों से भरे पड़े थे। भीड़ के कारण स्मारक के परिसर में पेअर रखने की भी जगह नहीं बची थी। इतनी भीड़ में सुरक्षाकर्मियों के लिए हैकिंग भी संभव नहीं थी। सुरक्षाकर्मियों ने इस काम में मदद के लिए वॉलंटियर्स भी लगाए थे, लेकिन भीड़ के सामने सब लाचार नजर आए। इसी बीच दो युवक देश विरोधी नारेबाजी करने लगे

सेन्ट्रल टैंक के पास एक युवक ने ‘भारत मुर्दाबाद’ का नारा लगा दिया। वो फिरोजपुर का रहने वाला है। CISF के जवान मौके पर ही मौजूद थे और उन्होंने उसे पकड़ कर उसकी पिटाई की। कुछ ही दूसरी पर एक अन्य युवक ने ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ का नारा लगा दिया। जवानों ने उसे भी जम कर धुना। असल में स्थिति ये थी कि CISF वाले इनकी पिटाई नहीं करते तो वहाँ मौजूद लोग ही उसकी जम कर पिटाई करते और कुछ भी हो सकता था। दोनों को हिरासत में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति फरार भी है।

इस दौरान भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि पुलिस को लाठियाँ भी चटकानी पड़ी। ताजमहल के बाहर और अंदर इतनी भीड़ थी कि बच्चे खो जा रहे थे। कई बच्चों को रोते हुए देखा गया। सुरक्षाकर्मी सीटी बजा-बजा कर लोगों को समझा रहे थे। आरोपितों के खिलाफ शांति भंग करने की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। ताजगंज पुलिस उन्हें ले गई है। आरोपितों में से एक सोहैल के अब्बा का नाम इदरीश है और और गालिबपुरा के नाई मंडी का रहने वाला है। इसी तरह 2019 में चादरपोशी के दौरान आए एक युवक ने उर्स के दौरान ही पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी की थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

CAA विरोधी प्रदर्शन में हिंसा भड़काने के लिए NewsClick ने चीन के पैसे का किया इस्तेमाल, अमेरिका के रास्ते तीस्ता सीतलवाड़ को मिला पैसा:...

गवाहों ने बताया है कि दिल्ली के हिंदू-विरोधी दंगों में इस्तेमाल किए गए हथियारों को खरीदने के लिए न्यूजक्लिक के माध्यम से चीनी पैसों का इस्तेमाल किया गया।

TV पर प्रोपेगेंडा लेकर बैठे थे राजदीप सरदेसाई, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने निकाल दी हवा: कहा- ये आपकी कल्पना, विपक्ष की मदद की...

राजदीप सरदेसाई बिना फैक्ट्स जाने सिर्फ विपक्ष के सवालों को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त से पूछे जा रहे थे। ऐसे में पूर्व सीईसी ने उनकी सारी बात सुनी और ऑऩ टीवी उन्हें लताड़ा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -