Saturday, May 4, 2024
Homeदेश-समाजयूपी के बाद अब MP में भी बुलडोजर की मार: रायसेन में खूनी झड़प...

यूपी के बाद अब MP में भी बुलडोजर की मार: रायसेन में खूनी झड़प के उपद्रवियों के घरों को शिवराज सरकार ने कराया ध्वस्त, 13 गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में आदिवासी और मुस्लिम समुदाय के बीच विवाद इतना बढ़ा कि गाँव में कई घरों, दुकानों और बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया। 22 वर्षीय आदिवासी युवक राजू की गोली लगने से मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन (Raisen) जिले के खमरिया (Khamriya) गाँव में होली (18 मार्च 2022) के दिन दो पक्षों में जमकर हिंसक झड़प हुई। इस घटना में एक आदिवासी युवक की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई और दोनों समुदायों के 50 से अधिक लोग घायल हो गए। जिसके बाद अब मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) एक्शन के मोड में आ गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के आदेश पर जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सांप्रदायिक हिंसा फैलाने वाले आरोपितों के अतिक्रमण में बने घर-दुकानों पर बुलडोजर चलाया है।

अब तक उत्तर प्रदेश में योगी सरकार इस प्रकार की कार्रवाई के लिए जानी जाती थी। अब योगी सरकार की तरह मध्य प्रदेश में भी शिवराज सरकार उसी नक्शे कदम पर चल पड़ी है। जिला प्रशासन ने वन संयुक्त विभागों के साथ मिलकर अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया और कुछ आरोपितों के घर से अवैध सागौन की कीमती लकड़ी से बना फर्नीचर भी जब्त किया। अब तक कुल 16 आरोपितों में से 13 की गिरफ्तारी कर ली गई है। 3 आरोपितों की तलाश जा रही है। 

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, मगर लोग अभी भी उस खूनी उपद्रव के भय में जी रहे हैं। लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। यही वजह है कि गाँव में कर्फ्यू जैसा माहौल है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। यहाँ पुलिस के अलावा और कोई नहीं नजर आ रहा है। वहीं कई घरों में ताले लटके हुए हैं। बताया जा रहा है कि उपद्रव के डर से ये लोग कहीं और चले गए हैं। फिलहाल गाँव में भोपाल से आई पुलिस फोर्स के साथ एसटीएफ की एक कंपनी को भी तैनात किया गया है।

उल्लेखनीय है कि 18 मार्च को आदिवासी और मुस्लिम समुदाय के बीच विवाद इतना बढ़ा कि गाँव में कई घरों, दुकानों और बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया। 22 वर्षीय आदिवासी युवक राजू की गोली लगने से मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए।

इस हादसे में भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल जानने पहुँचे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के साथ अन्याय सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। आरोपितों के साथ सरकार सख्ती से निपटेगी। उन्होंने इस घटना में मृतक राजू आदिवासी के परिजनों को 5 लाख और गंभीर घायलों को 2 लाख के साथ-साथ अन्य घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गौकशी के बारे में कोई सोचेगा, तो उसके लिए जहन्नुम के द्वार पहले खुल जाएँगे, गौहत्या बाद में करेगा’: आँवला में दहाड़े यूपी के...

योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। माफिया-गुंडों का राम नाम सत्य करना हमारी जिम्मेदारी है, जो कानून से खेलेगा सीधा ऊपर जाएगा।'

‘लालू यादव ने की गोधरा में रामभक्तों को जलाने वाले को बचाने की कोशिश’: दरभंगा पहुँचे PM मोदी ने RJD पर किया वार, कहा...

हमारी प्रेरणा कर्पूरी ठाकुर जी हैं, कुछ समय पहले जिन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य हमें मिला है। नेहरू ने भी मजहब के आधार पर आरक्षण का विरोध किया।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -