Tuesday, November 5, 2024
Homeदेश-समाजफरदीन ने नौकरी ढूँढ रही शादीशुदा हिन्दू महिला को फाँसा, कर लिया निकाह: मुस्लिम...

फरदीन ने नौकरी ढूँढ रही शादीशुदा हिन्दू महिला को फाँसा, कर लिया निकाह: मुस्लिम न बनने पर की मारपीट, गिरफ्तार

फरदीन के शादी करने की खबर जब उसकी अम्मी को लगी तो उसने दोनों को नीमच बुलाया और दोनों का निकाह करा दिया। उस दौरान ये तय हुआ था कि महिला निकाह तो करेगी, लेकिन अपना धर्म नहीं बदलेगी।

मध्य प्रदेश के नीमच जिले से लव जिहाद के बाद धर्मांतरण के लिए महिला को प्रताड़ित किए जाने की घटना सामने आई है। फरदीन नाम के मुस्लिम युवक ने झाँसा देकर पहले महिला को अपने जाल में फँसाया और बाद में अपने परिजनों के साथ मिलकर उसे प्रताड़ित कर इस्लाम कबूलने का दबाव बनाया।

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना नीमच में महू रोड स्थित उदयविहार कालोनी की है। पीड़िता यहीं की रहने वाली है। महिला अपने लिए नौकरी की तलाश कर रही थी, उसी दौरान उसकी मुलाकात फरदीन से हुई थी। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वो पहले से ही शादीशुदा है। झाँसी में उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक तो सबकुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में पति से अनबन हो गई। दोनों में काफी झगड़े भी हुए। इसके बाद महिला अपने ससुराल को छोड़कर अपने मायके नीमच आ गई।

यहाँ रहने के दौरान कुछ दिन के बाद उसकी माँ की मौत हो गई। माँ की मौत के बाद उसे लगा कि अब उसे नौकरी की तलाश करनी चाहिए। वो नौकरी ढूँढ रही थी, तभी उसकी मुलाकात नीमच के ही ढपाली मोहल्ले के रहने वाले फरदीन अली पुत्र नासिर से उसकी मुलाकात हुई। धीरे-धीरे दोनों में जान-पहचान बढ़ी। समय के साथ ये पहचान आगे बढ़ी और फिर दोनों ने एक होने का फैसला किया। महिला ने फरदीन के साथ शादी कर ली और निम्बाहेड़ा आकर रहने लगे।

आरोपित के परिजनों ने कराया निकाह

फरदीन के शादी करने की खबर जब उसकी अम्मी को लगी तो उसने दोनों को नीमच बुलाया और दोनों का निकाह करा दिया। उस दौरान ये तय हुआ था कि महिला निकाह तो करेगी, लेकिन अपना धर्म नहीं बदलेगी। हालाँकि, निकाह के बाद फरदीन अपने परिवार के साथ उस पर धर्मांतरण कर इस्लाम कबूलने का दबाव बनाने लगा। जब युवती नहीं मानी तो उसके साथ मारपीट की।

प्रताड़ना बढ़ने के बाद महिला ने पुलिस स्टेशन में शिकायत की। फरदीन के पिता नासिर अली, नाजनीन और अफरोज के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत केस दर्ज गिरफ्तार कर लिया गया है। जिले के एसपी राकेश मोहन शुक्ला इसकी पुष्टि की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

15 साल की दलित नौकरानी की हत्या में गिरफ्तार हुआ मोहम्मद निशाद और उसकी बीवी, लेकिन मीडिया ने ‘दीवाली’ को घसीटा: हिंदुओं से ये...

जिस दलित नौकरानी की हत्या में पुलिस ने मुस्लिम दंपती को गिरफ्तार किया है, मीडिया ने उसकी खबर को भी 'दीपावली' से जोड़ दिया।

भारत-बांग्लादेश-म्यांमार को काटकर ईसाई मुल्क बनाने की रची जा रही साजिश? जिस अमेरिकी खतरे से शेख हसीना ने किया था आगाह, वह मिजोरम CM...

मिजोरम CM लालदुहोमा ने कहा, "हमें गलत बाँटा गया है और तीन अलग-अलग देशों में तीन अलग सरकारों के अधीन रहने के लिए मजबूर किया गया है।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -