उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑनलाइन गेम PUBG को लेकर एक नाबालिग द्वारा अपनी माँ की हत्या करने के मामले में रोज नई-नई कहानियाँ सामने आ रही हैं। इस मामलेे में यह बात सामने आई है कि नाबालिग लड़का घर में एक बिल्डर के आने से नाराज था। इसलिए उसने अपनी माँ की हत्या कर दी।
इस मामले में यह बात भी सामने आई है कि नाबालिग ने अपनी माँ की हत्या करने के बाद उसके मोबाइल के कॉल और चैट डिटेल को मिटा दिया था। इतना ही नहीं, नाबालिग लड़के को ह्वाट्सएप के जरिए निर्देश भी मिल रहे थे।
इस मामले में यह बात उभर कर सामने आई है कि नाबालिग लड़का इस परेशान था कि उसके घर एक बिल्डर आता जाता था। इस बात को उसने सेना में दूसरी जगह पोस्टेड अपने पिता को भी बताई थी। नाबालिग को इस बारे में और अधिक शंका दोनों के वॉयस कॉल रिकॉर्डिंग से हुई थी।
रिकॉर्डिंग की बात उसने अपने पिता को भी बताई। इसके बाद उसके पिता और माँ के बीच झगड़ा भी हुआ था। नाबालिग ने यह भी बताया कि एक दिन उसकी माँ से उसे बुरी तरह मारा था और उसका फोन भी छीन लिया था।
पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसे जानकारी थी कि उसके घर में उसके पिता का पिस्टल है। उसने बताया कि जब उसके पिता राजस्थान में पोस्टेड थे तो वह वहाँ रहा था और फायरिंग रेंज में गोली चलाते देखता था। उसने अपने पिता से पिस्टल चलाना सीखा था।
बता दें कि घटना लखनऊ के पीजीआई इलाके की है। यहाँ एल्डिको कॉलोनी में 40 वर्षीय साधना की उसके 16 साल के नाबालिग बेटे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। साधना के पति आर्मी ऑफिसर हैं, कोलकाता में पोस्टेड हैं।
पहले यह बात सामने आई थी कि नाबालिग पबजी खेलता था और उसे टोकने पर उसने अपनी माँ की हत्या कर दी थी। हालाँकि, इस मामले में अब बात सामने आ रही है कि बिल्डर को बचाने के लिए पुलिस ने PUBG गेम वाली कहानी बनाई थी।
हालाँकि, इस मामले में रोज नए-नए तथ्य और कहानियाँ सामने आ रही हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि यह बिल्डर कौन है, जो इतना प्रभावशाली है और उसे बचाने के लिए पुलिस झूठी कहानियाँ गढ़ रही है। इस हत्याकांड में PUBG के बाद अभी तक किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है।