Thursday, June 1, 2023
Homeदेश-समाजलखनऊ के PUBG हत्याकांड में नया खुलासा: बिल्डर के घर आने से माँ से...

लखनऊ के PUBG हत्याकांड में नया खुलासा: बिल्डर के घर आने से माँ से चिढ़ा हुआ था नाबालिग, हत्या के बाद WhatsApp कॉल-चैट किया था डिलीट

इस मामले में रोज नए-नए तथ्य और कहानियाँ सामने आ रही हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि यह बिल्डर कौन है, जो इतना प्रभावशाली है और उसे बचाने के लिए पुलिस झूठी कहानियाँ गढ़ रही है। इस हत्याकांड में PUBG के बाद अभी तक किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑनलाइन गेम PUBG को लेकर एक नाबालिग द्वारा अपनी माँ की हत्या करने के मामले में रोज नई-नई कहानियाँ सामने आ रही हैं। इस मामलेे में यह बात सामने आई है कि नाबालिग लड़का घर में एक बिल्डर के आने से नाराज था। इसलिए उसने अपनी माँ की हत्या कर दी।

इस मामले में यह बात भी सामने आई है कि नाबालिग ने अपनी माँ की हत्या करने के बाद उसके मोबाइल के कॉल और चैट डिटेल को मिटा दिया था। इतना ही नहीं, नाबालिग लड़के को ह्वाट्सएप के जरिए निर्देश भी मिल रहे थे।

इस मामले में यह बात उभर कर सामने आई है कि नाबालिग लड़का इस परेशान था कि उसके घर एक बिल्डर आता जाता था। इस बात को उसने सेना में दूसरी जगह पोस्टेड अपने पिता को भी बताई थी। नाबालिग को इस बारे में और अधिक शंका दोनों के वॉयस कॉल रिकॉर्डिंग से हुई थी।

रिकॉर्डिंग की बात उसने अपने पिता को भी बताई। इसके बाद उसके पिता और माँ के बीच झगड़ा भी हुआ था। नाबालिग ने यह भी बताया कि एक दिन उसकी माँ से उसे बुरी तरह मारा था और उसका फोन भी छीन लिया था।

पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसे जानकारी थी कि उसके घर में उसके पिता का पिस्टल है। उसने बताया कि जब उसके पिता राजस्थान में पोस्टेड थे तो वह वहाँ रहा था और फायरिंग रेंज में गोली चलाते देखता था। उसने अपने पिता से पिस्टल चलाना सीखा था।

बता दें कि घटना लखनऊ के पीजीआई इलाके की है। यहाँ एल्डिको कॉलोनी में 40 वर्षीय साधना की उसके 16 साल के नाबालिग बेटे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। साधना के पति आर्मी ऑफिसर हैं, कोलकाता में पोस्टेड हैं।

पहले यह बात सामने आई थी कि नाबालिग पबजी खेलता था और उसे टोकने पर उसने अपनी माँ की हत्या कर दी थी। हालाँकि, इस मामले में अब बात सामने आ रही है कि बिल्डर को बचाने के लिए पुलिस ने PUBG गेम वाली कहानी बनाई थी।

हालाँकि, इस मामले में रोज नए-नए तथ्य और कहानियाँ सामने आ रही हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि यह बिल्डर कौन है, जो इतना प्रभावशाली है और उसे बचाने के लिए पुलिस झूठी कहानियाँ गढ़ रही है। इस हत्याकांड में PUBG के बाद अभी तक किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है।

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

साक्षी को पता चल गया था साहिल का मजहब, इसीलिए कर दी हत्या? जो पत्रकार पहुँचा सबसे पहले, उसने खोले मर्डर के कई राज

टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि क्या साक्षी को साहिल के मुस्लिम होने की बात पता चल गई थी और इसी विवाद की वजह से उसे मार डाला गया?

प्रवासी बनकर आए मुस्लिम और बदल दी स्पेन की डेमोग्राफी: 30 साल में 10 गुना बढ़े, ग्रैंड मस्जिद में हर जुमे हो रहा धर्मांतरण;...

पिछले 30 वर्षों में स्पेन में मुस्लिमों की जनसंख्या 10 गुना बढ़ गई है। आंदालुसिया में तो हर शुक्रवार (जुमे के दिन) कोई न कोई व्यक्ति इस्लाम अपनाता है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
259,110FollowersFollow
415,000SubscribersSubscribe