फैक्ट न्यूज के नाम पर प्रोपेगेंडा फैलाने वाले ऑल्ट न्यूज के को फाउंडर मोहम्मद जुबैर को गुरुवार (7 जुलाई 2022) को उत्तर प्रदेश के सीतापुर स्थित कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने पेश किया। वहाँ कथित फैक्ट चेकर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
UP | Alt News co-founder Md Zubair produced at a Sitapur court in connection with a case against him for allegedly inflaming religious sentiments with his tweet
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 7, 2022
SC agreed to hear his petition tomorrow after he challenged Allahabad HC’s order refusing to quash registered FIR pic.twitter.com/Tx2LEu4g6Q
दरअसल, जुबैर ने बजरंगमुनि, यति नरसिंहानंद आनंद स्वरूप को ‘घृणा फैलाने वाला’ कहा था। इस मामले हिन्दू शेर सेना के अध्यक्ष भगवान शरण की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। खैराबाद थाने में 1 जून को मोहम्मद जुबैर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुँचा फैक्ट चेकर
इस बीच कथित फैक्ट चेकर ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। जुबैर की ओर सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ वकील कॉलिन गोंजाल्विस ने जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस जेके माहेश्वरी की वैकेशन बेंच के समक्ष दलीलें पेश की। जुबैर ने कोर्ट में कहा कि उसका काम खबरों की जाँच करना है और इसके लिए उसे हत्या की धमकियाँ दी जाती हैं। मामले को आज (गुरुवार) 2 बजे लिस्टेड करने की माँग भी की। इसके साथ ही जुबैर ने दावा किया कि इस मामले में उसने इलाहाबाद हाई कोर्ट का भी रुख किया था।
मामले की सुनवाई कर रही पीठ ने कहा कि किसी भी मामले को लिस्टेड केवल चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ही कर सकते हैं। पीठ ने निर्देश दिया, “भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा मंजूरी के अधीन मामले को कल सूचीबद्ध करें।” यानि कि जुबैर की जमानत याचिका पर 8 जुलाई को सुनवाई होगी।
जुबैर के चेहरा ढँकने पर नेटिजन्स की प्रतिक्रिया
हर बार देखा जाता है कि जब भी मोहम्मद जुबैर को कहीं ले जाया जाता है तो वो अपने चेहरे को ढँक के रखता है। इसी को लेकर शुभेंन्दु नाम के यूजर ने कहा, “आखिर जुबैर अपने चेहरे को क्यों ढँक कर रखता है, उसमें भी कान हमेशा ढँके रहता है। क्या राज है?
Why is Zubair hiding his face, and more importantly his ears, all the time? What’s the mystery?
— Shubhendu (@BBTheorist) July 2, 2022
इसी तरह राहुल कौशिक नाम के यूजर ने कहा, “जुबैर कौन है? वह अपनी हर एक फोटो में सिर्फ चेहरा ही नहीं, बल्कि कान भी छुपा रहा है। एक बहुत ही कट्टर और प्रशिक्षित आतंकवादी ही चेहरे की पहचान करने वाले सॉफ़्टवेयर को मात देने के लिए अपने कानों को छुपाता है, जो उसकी पिछली आपराधिक हरकतों या भविष्य से उसकी पहचान करता है।”
Who’s Zubair? Every single photo he’s hiding not only face, but ears too.
— Rahul Kaushik (@kaushkrahul) July 3, 2022
A very hardcore and trained terr@rist only hides his ears in frontal shots to reduce chances of face recognition software identifying him from his past criminal antics or future. pic.twitter.com/VPSJL9B8nx
The way in which Zubair hides his ears, he seems to be a highly trained one. We do not know how many from RW have been marked by him and his team and their details fed into bloodthirsty WhatsApp groups. All please take special care.
— Divya Kumar Soti (@DivyaSoti) July 2, 2022
राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के विश्लेषक दिव्य कुमार सोती ने कहा कि जुबैर जिस तरह से अपने कान छुपाता है, वह हाईली ट्रेंड लगता है।