Friday, May 3, 2024
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षामदरसे में पढ़ाई, पाकिस्तान में रिश्तेदारी: नूपुर शर्मा के कत्ल की प्लानिंग वाला नदीम...

मदरसे में पढ़ाई, पाकिस्तान में रिश्तेदारी: नूपुर शर्मा के कत्ल की प्लानिंग वाला नदीम ऐसे धराया, हत्या की तैयारी के लिए लेता था ऑनलाइन क्लास

नदीम रात भर जाग कर नूपुर शर्मा की हत्या की तैयारी कर रहा था। इसके लिए वो ऑनलाइन क्लास भी लेता था। उसने कई मौकों पर अपने भाई का भी फोन प्रयोग किया था, इसी के चलते ATS ने...

नूपुर शर्मा के कत्ल की प्लानिंग कर रहे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार जैश आतंकी नदीम की रिश्तेदारी पाकिस्तान में होने की खबर है। बताया ये भी जा रहा है कि आतंकी रात में जाग कर नूपुर शर्मा के हत्या की रूपरेखा बना रहा था। इसी के साथ आतंकी नदीम द्वारा बचपन में मदरसे में पढ़ाई करने की जानकारी सामने आ रही है। आतंकी के अम्मी-अब्बू ने खुद को बीमार बताते हुए किसी से बात करने से मना कर दिया है।

मुँह ढँक कर लेटे नदीम के अब्बू नफीस

सहरानपुर के जर्नलिस्ट पंकज चौधरी द्वारा ऑपइंडिया को भेजे गए वीडियो में आतंकी नदीम के पड़ोसी ने कहा, “नदीम की बुआ और दादी पहले से ही पाकिस्तान में रहती हैं। इसकी देहरादून में एक किराने की दुकान भी है। गाँव में किसी को पता भी नहीं था कि ये ऐसा निकलेगा। गाँव की बहुत बेइज्जती हो रही है।” वहीं एक अन्य पड़ोसी ने कहा, “नदीम के अम्मी और अब्बू दोनों की रिश्तेदारियाँ पहले से पाकिस्तान में हैं।”

जानकारी देता नदीम का पड़ोसी

ATS द्वारा पकड़े जाने के बाद नदीम के घर पर स्थानीय लोगों और मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ है। मीडिया वालों को देख कर उनके अम्मी और अब्बू नफीस खुद को बेहद बीमार बताते हुए चारपाई पर लेट गए हैं। वो किसी से भी कोई बात नहीं कर रहे हैं।

नदीम का घर बिना प्लास्टर का है। हालाँकि नदीम के बिना प्लास्टर वाले घर में भी वॉशिंग मशीन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान दिखाई दे रहे। नदीम के घर पर मौजूद गाँव के प्रधान ने कहा, “इससे पहले नदीम पर कहीं भी कोई मुकदमा नहीं था। हम लोगों को कुछ भी पता नहीं है। वो किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था।” नदीम के घर के ठीक पीछे एक मस्जिद भी है।

नदीम के घर पर जमा भीड़

वहीं नदीम द्वारा कुछ साल पहले एक मदरसे में पढ़ने की सूचना है। मदरसा नदीम के घर के आस-पास ही है, जिसका नाम ‘मोहम्मदिया अरबिया मदरसा’ है। मदरसे में नदीम को कुरान की और अन्य मज़हबी शिक्षाएँ देने वाले जमील ने बताया:

“नदीम लगभग 11 साल का होने के बाद यहाँ पढ़ाई पूरी कर के चला गया था। उसके बाद हमारी एकाध बार ही उस से मुलाकात हुई है। हमारे सामने उसकी कोई गलत शिकायत नहीं आई थी। उसके 2 और भाई भी यहाँ पढ़ते थे। नदीम पर लगे आरोपों की जानकारी मुझे नहीं है। मेरे मदरसे में उसने सिर्फ अरबी पढ़ी थी। बाद में उसने कहीं ट्यूशन आदि से हिंदी-इंग्लिश सीख ली तो मैं उस बारे में कुछ नहीं कह सकता।”

मदरसा मोहम्मदिया अरबिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नदीम रात भर जाग कर नूपुर शर्मा की हत्या की तैयारी कर रहा था। इसके लिए वो ऑनलाइन क्लास भी लेता था। नदीम अपने रिश्तेदारों के बहाने पाकिस्तान जाना चाह रहा था लेकिन उससे पहले ही वो पकड़ा गया। उसने कई मौकों पर अपने भाई का भी फोन प्रयोग किया था, इसी के चलते ATS ने उसके बड़े भाई तैमूर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। हालाँकि बाद में तैमूर को छोड़ दिया गया।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

CAA विरोधी प्रदर्शन में हिंसा भड़काने के लिए NewsClick ने चीन के पैसे का किया इस्तेमाल, अमेरिका के रास्ते तीस्ता सीतलवाड़ को मिला पैसा:...

गवाहों ने बताया है कि दिल्ली के हिंदू-विरोधी दंगों में इस्तेमाल किए गए हथियारों को खरीदने के लिए न्यूजक्लिक के माध्यम से चीनी पैसों का इस्तेमाल किया गया।

TV पर प्रोपेगेंडा लेकर बैठे थे राजदीप सरदेसाई, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने निकाल दी हवा: कहा- ये आपकी कल्पना, विपक्ष की मदद की...

राजदीप सरदेसाई बिना फैक्ट्स जाने सिर्फ विपक्ष के सवालों को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त से पूछे जा रहे थे। ऐसे में पूर्व सीईसी ने उनकी सारी बात सुनी और ऑऩ टीवी उन्हें लताड़ा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -