Sunday, May 5, 2024
Homeदेश-समाजहिन्दू देवी-देवताओं का अपमान, कहा - उनकी तस्वीरें फेंक दो: पादरी के खिलाफ हिन्दू...

हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान, कहा – उनकी तस्वीरें फेंक दो: पादरी के खिलाफ हिन्दू संगठनों का प्रदर्शन, सभा बुला कर रहा था धर्मांतरण

इस घटना की जानकारी हिन्दू संगठनों को हुई तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और लोगों को समझा-बुझा कर शांत करवाया।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अवैध तौर पर ईसाई धर्मांतरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि रवि फ्रांसिस नाम का पादरी इस इलाके में प्रार्थना के नाम पर भोले-भाले हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन करवाता है। इस घटना के विरोध में हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुँची और पादरी को अपने साथ थाने ले आई। बताया जा रहा है कि बाद में पादरी को छोड़ दिया गया है, लेकिन इस मामले में केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी गई है। घटना रविवार (20 नवंबर, 2022) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला ईसी रोड का है। यहाँ आरोपित पादरी रवि फ्रांसिस का घर है। घटना की शिकायत देहरादून के ही छत्रपाल सिंह ने दी है। उन्होंने पादरी पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके घर पर अक्सर ईसाइयों का कार्यक्रम चलता रहता है। शिकायत में आगे बताया गया है कि रविवार को देहरादून के बाहर के भी लोगों को कार्यक्रम में बुलाया गया था जिसमें पौड़ी गढ़वाल तक के हिन्दू शामिल थे।

अपनी शिकायत में छत्रपाल सिंह ने आरोप लगाया है कि इस सभा में हिन्दू देवी-देवताओं के बारे में अशोभनीय बातें बोली जा रहीं थी। शिकायतकर्ता के मुताबिक वो खुद उस कार्यक्रम में मौजूद थे जहाँ हिन्दू समाज के लोगों के धर्म परिवर्तन की कोशिश की जा रही थी। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि पादरी पानी का लोटा ले कर सभा में मौजूद लोगों पर छिड़क रहा था। इस दौरान वो हिन्दू देवी-देवताओं की तस्वीरों को घर से बाहर फेंक देने के लिए भी कह रहा था।

छत्रपाल के अनुसार, जब उन्होंने रवि फ्रांसिस की इस हरकत का विरोध किया तब उनकी पिटाई भी की गई। उनका आरोप है कि अभी तक पादरी रवि फ्रांसिस लगभग 50 से 60 लोगों को ईसाई बना चुका है। अपने ऊपर लगे आरोपों की सफाई में रवि फ्रांसिस ने बताया कि वो किसी को बुलावा नहीं भेजता, बल्कि लोग खुद ही उसके पास प्रार्थना के लिए आते हैं। पादरी ने खुद पर लगाए धर्मांतरण के आरोपों से भी इंकार कर दिया।

इस घटना की जानकारी हिन्दू संगठनों को हुई तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और लोगों को समझा-बुझा कर शांत करवाया। पुलिस पादरी को भी अपने साथ ले गई थी जिसे थोड़ी देर की पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था। बाद में सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी गई है। देहरादून की पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल के मुताबिक जो भी धर्मांतरण के अपराध में लिप्त पाया जाएगा उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हिंदुत्व ताकतों’ से लेकर ‘RSS की साजिश’ तक, कसाब को कलावा वाला ‘समीर’ बनाने में पाकिस्तान ही नहीं कॉन्ग्रेस का भी हाथ: तुष्टिकरण देख...

महाराष्ट्र में कॉन्ग्रेस के नेता प्रतिपक्ष वडेट्टीवार आतंकी अजमल कसाब को फाँसी के तख्ते पर पहुँचाने वाले वकील उज्ज्वल निकम को 'देशद्रोही' कह रहे हैं। केंद्रीय मंत्री रहते AR अंतुले ने 26/11 के पीछे 'हिंदुत्व ताकतों' का हाथ बताया था। दिग्विजय सिंह जैसों ने इसे 'RSS की साजिश' कहा था। कॉन्ग्रेस का हाथ, पाकिस्तान के साथ?

‘पंजाब के अपराधियों का कनाडा में होता है स्वागत, ये समस्या तो खड़ी करेंगे’: आतंकी निज्जर की हत्या में 3 गिरफ्तारी पर बोले जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि पंजाब में संगठित अपराध से जुड़े गिरोहों के लोगों का कनाडा में स्वागत किया जाएगा तो समस्या होगी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -