Wednesday, June 26, 2024
Homeदेश-समाजनाजिम हसन ने सोमदत्त से की दोस्ती, फिर उसके बेटे गौरव को बना दिया...

नाजिम हसन ने सोमदत्त से की दोस्ती, फिर उसके बेटे गौरव को बना दिया मुस्लिम: 1 हिंदू युवक के इस्लामी धर्मांतरण के लिए सहारनपुर से बेंगलुरु तक खड़ा किया गया रैकेट

एटीएस ने जो जानकारी दी है उससे पता चलता है कि इस युवक के इस्लामी धर्मांतरण से पहले नाजिम ने उसके पिता से दोस्ती की थी। फिर युवक को अपने झाँसे में लिया। सहारनपुर से बेंगलुरु तक रैकेट खड़ा किया गया ताकि वह उनके जाल में फँस जाए।

उत्तर प्रदेश एटीएस ने सहारनपुर से नाजिम हसन उर्फ राशिद, अजहर मलिक और मोहम्मद सादिक को गिरफ्तार किया है। इनकी साथी रेशमा की तलाश की जा रही है। वह बेंगलुरु की रहने वाली है। तीनों की गिरफ्तारी 1 जुलाई 2023 को हुई। इन पर बहला-फुसलाकर हिंदू युवक को मुस्लिम बनाने का आरोप है।

एटीएस ने जो जानकारी दी है उससे पता चलता है कि इस युवक के इस्लामी धर्मांतरण से पहले नाजिम ने उसके पिता से दोस्ती की थी। फिर युवक को अपने झाँसे में लिया। सहारनपुर से बेंगलुरु तक रैकेट खड़ा किया गया ताकि वह उनके जाल में फँस जाए। हिंदू युवक को जहन्नुम का डर दिखाया गया। इस्लाम को सबसे अच्छा मजहब बताते हुए अन्य धर्मों को नीच बताया गया। निकाह और नौकरी का लालच दिया गया। रेशमा ने ऑनलाइन गेम के जरिए उसे अपने प्रेमजाल में फँसाने का काम किया।

ATS ने बताया है कि अवैध धर्मांतरण का इनपुट मिलने पर जाँच शुरू की गई थी। सबूतों के आधार पर 1 जुलाई को नाजिम हसन उर्फ राशिद, मोहम्मद सादिक और अजहर मलिक को गिरफ्तार किया गया। तीनों सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं। पूछताछ में नाजिम हसन उर्फ राशिद ने बताया कि एक दिन दवा खरीदने के दौरान उसकी मुलाकात सहारनपुर जिले के ही सोमदत्त सिंह से हुई। नजदीकी बढ़ाते हुए कुछ ही दिनों में वह उनके घर आने-जाने लगा।

ATS प्रेसनोट

ATS के अनुसार राशिद मेलजोल बढ़ने के बाद सोमदत्त के बेटे गौरव से मिला। उसने गौरव को नमाज पढ़ना और रोजा रखना जैसे इस्लामी तौर-तरीके सिखाने शुरू कर दिए। राशिद फिर गौरव को मदरसे में बुलाने लगा, जहाँ इस्लाम को सबसे अच्छा मजहब और बाकी धर्मों को गलत बताया जाता था। इस दौरान गौरव को जहन्नुम का भी डर दिखाया गया। इस्लाम कबूलने के लिए उसे अच्छी नौकरी और निकाह का लालच दिया गया।

कुछ समय बाद ऑनलाइन कैरम बोर्ड गेम के रजिए गौरव के सम्पर्क में रेशमा नाम की एक मुस्लिम लड़की आई। वह कर्नाटक के बेंगलुरु की रहने वाली है। रेशमा ने गौरव को अपने प्रेम जाल में फँसा कर इस्लाम कबूल करने के लिए उकसाया। थोड़े समय बाद इस रैकेट में मोहम्मद सादिक और अजहर मलिक भी जुड़ गए। इन दोनों ने गौरव को इस्लाम कबूल करवाने के लिए राशिद की आर्थिक मदद की। आखिरकार सोमदत्त के बेटे गौरव सिंह ने इस्लाम कबूल कर लिया।

ATS ने तीनों आरोपितों के खिलाफ सहारनपुर जिले में IPC की धारा 420, 506, 354 क व 295 ए के साथ 3 व 5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2020 के तहत FIR दर्ज करवाई है। नाज़िम हसन, मोहम्मद सादिक और अजहर मलिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रेशमा की तलाश की जा रही है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अयोध्या में बनेगा मंदिरों का म्यूजियम, ₹750 करोड़ होगा खर्च: टाटा संस ने ली निर्माण की जिम्मेदारी, योगी सरकार ने लगाई मुहर

टाटा संस ने कहा है कि वह CSR फंड से 650 करोड़ रुपए खर्च कर टेंपल म्‍यूजियम बनाएँगे। साथ ही आसपास इंफ्रा पर 100 करोड़ खर्च करेंगे।

पश्चिम से बन-ठन कर आई रोगग्रस्त वेश्या की हो रही पूजा… आपातकाल के खिलाफ आत्मदाह करने वाले प्रभाकर शर्मा, पत्र में लिखा था –...

जानिए कौन थे सर्वोदय कार्यकर्ता प्रभाकर शर्मा, जिन्होंने इंदिरा गाँधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के विरोध में आत्मदाह कर लिया था। उन्होंने कॉन्ग्रेस सरकार पर पशुबल के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा था कि ऐसे शासन में ज़िंदा रहने की बजाए वो कीड़ा-मकोड़ा बन कर मल-मूत्र में रेंगना पसंद करेंगे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -