Thursday, March 28, 2024
Homeहास्य-व्यंग्य-कटाक्षथैंक यू केजरीवाल! AAP की एक डील से भारतीयों की बल्ले-बल्ले: यूँ ही एलन...

थैंक यू केजरीवाल! AAP की एक डील से भारतीयों की बल्ले-बल्ले: यूँ ही एलन मस्क ने भारतीयों को नहीं दी ट्विटर ब्लूटिक पर बंपर छूट

दिल्ली में फ्री वाई-फाई से ब्लूटिक धड़ाधड़ डाउनलोड हो रहे हैं। एनडीटीवी के रिपोर्टरों ने बताया है कि केजरीवाल के इस ऐलान के बाद गली-गली में खुशी की लहर है।

स्वागत, अभिनंदन, आभार! दिल्ली के खुजलीवाल, माफ कीजिएगा माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का। भारतीय सैनिकों के सर्जिकल स्ट्राइक करने के साहस पर सवाल उठाने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल का यह ‘अदम्य साहस’ ही है कि ट्विटर ब्लूटिक (Twitter Blue Tick) के मासिक चार्ज के मामले में एलन मस्क (Elon Musk) के मन की न चली। उन्हें भारत में धंधा करने के लिए समझौता करना ही पड़ा। इसलिए कहते हैं कि 56 इंच की छाती से कुछ नहीं होता। होता है ‘प्रोटेक्शन मनी’ वाली डील से।

सुकेश चंद्रशेखर से भले आप के मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रोटेक्शन मनी ली हो! लेकिन इस बार आप ने भारतीयों के लिए प्रोटेक्शन मनी दिया है। इसके एवज में भारतीय यूजर्स को ब्लूटिक का भुगतान 8 डॉलर प्रतिमाह के भाव से नहीं करना होगा।

मस्क ने कहा कि ट्विटर ब्लूटिक के लिए यूजर्स को 8 डॉलर हर महीने देने होंगे। भारतीय मुद्रा के हिसाब से यह करीब 661 रुपए होता है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि भारतीय यूजर्स को इसके लिए 150 से 200 रुपए ही देने होंगे। गोदी मीडिया का दावा है कि भाव हर देश के लिए अलग-अलग होगा। पर्चेजिंग पावर पर तय होगा। इसलिए भारतीयों को 661 रुपए नहीं लगेंगे।

लेकिन जो गोदी मीडिया ने नहीं बताया, जो सच आप पाठकों से छिपा लिया गया, वह द वायर वाले सिद्धार्थ वरदाजन सामने लेकर आए हैं। उन्होंने विश्वस्त सूत्रों के हवाले से बताया है, सूत्र का भेजा हुआ मेल भी दिखाया है, जिससे पता चलता है कि यह केजरीवाल और आप का ही प्रताप है कि त्योहारी सीजन बीतने के बाद भी मस्क ने भारतीय यूजर्स को ब्लूटिक पर बंपर डिस्काउंट दिया है।

इस रिपोर्ट के अनुसार आप और ट्विटर के बीच एक डील हुई है। इसके अनुसार आप की दिल्ली और पंजाब सरकार उसी तरह ट्विटर का खर्च उठाएगी, जैसे भारत के कई मीडिया संस्थानों का वे उठा रहे हैं। यानी की दिल्ली और पंजाब की जनता से जो टैक्स आएगा, वह प्रोटेक्शन मनी के तौर पर ट्विटर को जाएगा।

इस खबर की पुष्टि खुद केजरीवाल जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके की है। उन्होंने बताया है कि दिल्ली की हवा साफ-सुथरी है, इसलिए प्रदूषण से निपटने के लिए मोदी सरकार ने जो फंड भेजा है वह रखे-रखे सड़ रही है। इस पैसे को भी अब ट्विटर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। मोदी सरकार की बदले वाली राजनीति से डरकर जो शराब नीति वापस ली गई थी, वह अब ट्विटर पर चलेगी। मतलब दिल्ली सरकार ने शराब की होम डिलिवरी का ठेका भी ट्विटर को दिया है। यमुना जी स्वच्छ हो गई हैं। वे चाहते हैं कि उनके तट पर आरती का लाभ पूरी दुनिया को मिले। इसलिए घाट की बजाए आरती भी अब ट्विटर पर होगी। इतना ही दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था भी चरम सुख भोग रही है, इसलिए इन दोनों क्षेत्रों में लग रहा पैसा भी मस्क के पास जाएगा। ​केजरीवाल जी ने अपने बच्चों को साक्षी मानकर यह भी बताया है कि यदि गुजरात की जनता उन पर भरोसा जताती है तो मस्क ने वादा किया है आने वाले दिनों में भारत में ब्लू टिक फ्री हो सकता है, जैसे दिल्ली में बिजली-पानी फ्री है। भारत में ब्लूटिक का स्तर भी उसी तरह वैश्विक हो सकता है, जैसे दिल्ली के सरकारी स्कूल हैं।

एनडीटीवी के रिपोर्टरों ने बताया है कि केजरीवाल के इस ऐलान के बाद गली-गली में खुशी की लहर है। पंजाब में पराली जलाकर जश्न मन रहा है। दिल्ली में फ्री वाई-फाई से ब्लूटिक धड़ाधड़ डाउनलोड हो रहे हैं। आम जनता का यह उत्साह देखकर देवलोक में भी हर्षोल्लास है। स्वयं इंद्रदेव पुष्पवर्षा कर रहे हैं। रवीश कुमार गरीब रथ की छत पर बैठकर बिहार से उड़ते हुए दिल्ली आ रहे हैं ताकि प्राइमटाइम में भी यशगान की कमी न रहे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

अजीत झा
अजीत झा
देसिल बयना सब जन मिट्ठा

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘मुझे हिजाब उतारने के लिए कहा, पीटा’: टीचर पर मुस्लिम छात्रा का आरोप निकला झूठा, पीड़ित के पक्ष में खड़े हुए फ्रांस के PM;...

फ्रांस सरकार एक मुस्लिम छात्रा पर मुकदमा दायर करेगी। मुस्लिम छात्रा ने अपने प्रिंसिपल पर झूठा आरोप लगाया था कि हिजाब को लेकर उसे पीटा गया।

‘भाषण’ देना नहीं आया केजरीवाल के काम, कोर्ट ने 1 अप्रैल तक के लिए ED को सौंपा: ASG बोले – मुख्यमंत्री कानून से ऊपर...

AAP के गोवा के प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर को भी जाँच एजेंसी ने समन भेजा है। अब अरविंद केजरीवाल को 1 अप्रैल, 2024 को सुबह के साढ़े 11 बजे कोर्ट में फिर से पेश किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe