Sunday, May 25, 2025
Homeविविध विषयधर्म और संस्कृतिमाथे पर तिलक, तन पर भगवा और मन में उत्साह: महाकुंभ में विदेशी श्रद्धालुओं...

माथे पर तिलक, तन पर भगवा और मन में उत्साह: महाकुंभ में विदेशी श्रद्धालुओं का लगा तांता, रूसी महिला बोली- ‘मेरा भारत महान’, ब्राजील का युवक बोला- ‘मैं मोक्ष पाने आया’

प्रयागराज के अलग-अलग घाटों में सुबह 3 बजे से ही स्नान चालू हो गया था। सुबह 9:30 बजे तक ही 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया था। इसमें बड़ी संख्या उनकी भी रही जो विश्व के दूसरे हिस्सों से आए थे। एक रूसी महिला श्रद्धालु ने यहाँ स्नान करने के बाद कहा, "मेरा भारत महान... मैं रूस से यहाँ आई हूँ।

प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ का पौष पूर्णिमा के मौके पर सोमवार (13 जनवरी, 2025) से आरम्भ हो गया। सुबह से ही प्रयागराज में अलग-अलग घाटों पर लाखों की भीड़ ने आस्था की डुबकी लगाना चालू कर दिया। भारतीयों के साथ इस पर्व में विदेशी श्रद्धालु भी शामिल हुए। कुछ ने इसे मोक्ष प्राप्ति का रास्ता बताया तो कई इतने बड़े आयोजन को देख कर आश्चर्यचकित रह गए। एक विदेशी महिला श्रद्धालु ने आस्था के इस सैलाब को देख कर ‘मेरा भारत महान’ कहा।

प्रयागराज के अलग-अलग घाटों में सुबह 3 बजे से ही स्नान चालू हो गया था। सुबह 9:30 बजे तक ही 60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया था। इसमें बड़ी संख्या उनकी भी रही जो विश्व के दूसरे हिस्सों से आए थे। एक रूसी महिला श्रद्धालु ने यहाँ स्नान करने के बाद कहा, “मेरा भारत महान… मैं रूस से यहाँ आई हूँ। मैं यूरोप में काम करती हूँ, हम महाकुंभ में पहली बार शामिल हो रहे हैं। भारत अद्भुत है। हम काफी उत्साहित हैं और यहाँ पर असल भारत दिख रहा है, यहाँ जो कुछ मुझे महसूस हो रहा है, मैं उसे शब्दों में नहीं बता सकती।”

ब्राजील से आए एक श्रद्धालु ने कहा, “मैं योग करता हूँ और मैं मोक्ष की तलाश में हूँ। भारत विश्व की धर्म की राजधानी है। मैं पहले वाराणसी गया था और अब यहाँ आया हूँ। यहाँ पानी जरूर ठंडा है, लेकिन मेरा मन भावों के चलते एकदम गर्मजोशी में है। जय श्री राम।”

इटली से आए श्रद्धालु ने प्रयागराज में महाकुंभ आयोजन में की गई व्यवस्था की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अगर अच्छा प्रबंध ना होता तो इसका आयोजन असंभव होता। दक्षिण अफ्रीका से आए भगवा वेश वाले एक श्रद्धालु ने कहा, “यह अद्भुत है। सारी सड़कें साफ़ है। लोग हमें सहयोग कर रहे हैं। हम तिलक लगाते हैं क्योंकि हम सनातनी है। हम इसे पढ़ाते हैं और विश्व में इसका प्रचार भी करते हैं। हम यहाँ 1 जनवरी, 2025 को आए थे। उसके बाद वाराणसी पहुँचे और फिर हम यहाँ आए हैं।”

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस, प्रशासन और रेलवे समेत तमाम विभागों ने अलग-अलग इंतजाम किए हैं। प्रयागराज महाकुंभ में लगातार पुलिस कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग चल रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने शाही स्नान के दिनों पर बसों में किराया मुफ्त कर दिया है। 7000 बसें प्रयागराज के लिए चलाई जा रही हैं। पुलिस और बाकी सुरक्षा एजेंसियों के 40000 जवान यहाँ तैनात हैं। इसके अलावा एक विशेष एप भी तैयार किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अमेरिका में जिसने की 2 इजरायलियों की हत्या, उसके लिंक PM मोदी विरोधी गैंग से: वही नेविल राय सिंघम करता है फंडिंग जो भारत...

हत्यारे रोड्रिगेज का संबंध एक ऐसे संगठन से है, जो न सिर्फ इजरायल का कट्टर विरोधी है, बल्कि भारत और पीएम मोदी के खिलाफ भी अभियान चलाता रहा है।

7 बेटियों के पिता लालू यादव को बताना चाहिए कि बिहार की 1 बेटी की जिंदगी का ‘तमाशा’ क्यों बना दिया?

लालू यादव को यह बताना चाहिए कि जब तेज प्रताप 2013 से अनुष्का के साथ रिलेशन में हैं तो उनकी शादी ऐश्वर्या राय से 2018 में क्यों कराई गई?
- विज्ञापन -