Friday, March 29, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनवामपंथियों का जीना दुश्वार करके रहूँगी, अकाउंट 'बैन' करवा के धमकी देने की कोशिश...

वामपंथियों का जीना दुश्वार करके रहूँगी, अकाउंट ‘बैन’ करवा के धमकी देने की कोशिश मत करो: कंगना रनौत की चुनौती

"लिबरलों ने अपने चाचा जैक के आगे रोना रोया और मेरा अकॉउंट अस्थायी रूप से प्रतिबंधित करवाया। ये लोग मुझे धमकी दे रहे हैं। मेरा अकॉउंट/ वर्चुअल पहचान कभी भी देश के लिए शहीद हो सकता है लेकिन मेरा देशभक्ति वाला रूप हमेशा मेरी फिल्मों के जरिए नजर आता रहेगा। तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूँगी।"

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने बुधवार (जनवरी 20, 2021) को उन लोगों पर निशाना साधा जो कल से उनके अकॉउंट को बंद करवाने की माँग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी वर्चुअल पहचान कभी भी देश के लिए शहीद हो जाएगी लेकिन उनकी देशभक्ति हमेशा फिल्मों के जरिए नजर आती रहेगी। 

कंगना ने अपने ट्वीट में लिबरलों पर निशाना साधते हुए कहा, “लिबरलों ने अपने चाचा जैक के आगे रोना रोया और मेरा अकॉउंट अस्थायी रूप से प्रतिबंधित करवाया। ये लोग मुझे धमकी दे रहे हैं। मेरा अकॉउंट/ वर्चुअल पहचान कभी भी देश के लिए शहीद हो सकता है लेकिन मेरा देशभक्ति वाला रूप हमेशा मेरी फिल्मों के जरिए नजर आता रहेगा। तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूँगी।”

बता दें कि हाल में कंगना के एक ट्वीट पर कई लिबरलों ने रोना रोया था। इसमें उन्होंने बताया था कि भगवान कृष्ण ने भी 99 बार शिशुपाल को माफ किया था और उसके बाद उसका सिर काटा था। उन्होंने लिखा था, “पहले शांति फिर क्रांति… समय है कि सिर काटे जाएँ। जय श्री कृष्ण।” इसके बाद उनके अकॉउंट को बंद करने की माँग उठने लगी। बाद में कंगना ने अपना पोस्ट डिलीट किया लेकिन फिर भी उनके ख़िलाफ़ सोशल मीडिया अभियान चलता रहा।

अपना पक्ष रखने के कारण लगातार इतना भारी विरोध झेलने के बाद कंगना ने उक्त ट्वीट किया। इस ट्वीट पर भी कई लोगों ने उन्हें अपशब्द कहे। इंसार शाह ने लिखा, “तुम्हारा अकाउंट परमानेंट बंद होना चाहिए दिन भर मुँह से *&^ रहती हो और अपना इलाज कराओ किसी सरकारी पागलखाने में।”

मोहम्मद नाजिम उनके लिए लिखता है, “आंटी आपके करने से कुछ नहीं होता। आधा भारत तो आपको बद्तमीज की श्रेणी में गिनता है।”

अब्दुल नाम के अकॉउंट से कंगना के लिए लिखा जाता है, “जीना दुश्वार तो हमारी गली के आज कल कुत्तों ने कर रखा है, रात को भो-भो करके। आप से नहीं होगा क्योंकि आप तो हमारी झाँसी की रानी हो।”

उल्लेखनीय है कि अमेजन प्राइम की विवादित सीरीज ‘तांडव’ पर मचे बवाल के बाद इसके मेकर्स ने लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए बिना शर्त माफी माँगी थी। लेकिन इस माफी को सुन सब अधिक भड़क गए और कंगना ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी।

कंगना रनौत ने सीरीज के मेकर्स से पूछा कि क्या उनमें ‘अल्लाह’ का मजाक बनाने की हिम्मत है? उन्होंने लिखा, “माफी माँगने के लिए बचेगा कहाँ? ये सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फतवा निकाल देते हैं, लिबरल मीडिया वर्चुअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा, बोलो अली अब्बास जफर, है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की?”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने AAP नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ CBI जाँच की अनुमति दी, जेल में बंद कैदी से ₹10 करोड़ की वसूली...

मामला 10 करोड़ रुपए की रंगदारी से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन ने जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर से 10 करोड़ रुपए की वसूली की।

लालकृष्ण आडवाणी के घर जाकर उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, स्वास्थ्य कारणों से फैसला: 83 वर्षों से सार्वजनिक जीवन में...

1951 में उन्हें जनसंघ ने राजस्थान में संगठन की जिम्मेदारी सौंपी और 6 वर्षों तक घूम-घूम कर उन्होंने जनता से संवाद बनाया। 1967 में दिल्ली महानगरपालिका परिषद का अध्यक्ष बने।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe