Thursday, April 17, 2025
Homeविविध विषयमनोरंजन'ये जिहादी मानसिकता के लोग...': करीना कपूर बनी 'सीता' तो होगा कड़ा विरोध, बजरंग...

‘ये जिहादी मानसिकता के लोग…’: करीना कपूर बनी ‘सीता’ तो होगा कड़ा विरोध, बजरंग दल ने चेताया

"बार-बार मुस्लिम समाज के लोग ही हिंदू चरित्रों को क्यों निभाते हैं। इससे हमारे समाज में क्षति आती है। ये जिहादी मानसिकता के लोग हैं, जो हिन्दुओं से कमाई कर हिंदू समाज को ही गली देते हैं। अगर यह फिल्म बनी तो इसका कड़ा विरोध होगा।"

फिल्म ‘सीता’ में करीना कपूर के माता सीता का किरदार निभाने की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, जब से उन्हें यह भूमिका ऑफर किए जाने की खबरें आई हैं इसका लगातार विरोध हो रहा है। इसी कड़ी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नागपुर में अभिनेत्री के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी है कि फिल्म बनने पर इसका कड़ा विरोध किया जाएगा।

दैनिक भास्कर ने एक कार्यकर्ता के हवाले से कहा है कि बॉलीवुड में हिंदू समाज को टारगेट करने की फैशन चल रहा है। इससे पहले तांडव बनी थी, जिसमें करीना के शौहर सैफ अली खान ने मुख्य रोल अदा किया था। अब सीता आ रही है, जिसमें कोई करीना कपूर खान हैं।

कार्यकर्ता ने कहा, “बार-बार मुस्लिम समाज के लोग ही हिंदू चरित्रों को क्यों निभाते हैं। इससे हमारे समाज में क्षति आती है। ये जिहादी मानसिकता के लोग हैं, जो हिन्दुओं से कमाई कर हिंदू समाज को ही गली देते हैं। अगर यह फिल्म बनी तो इसका कड़ा विरोध होगा।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर अलौकिक देसाई द्वारा करीना कपूर खान को फिल्म सीता के लिए चुना गया था। दावा तो यह भी किया जा रहा है कि इसके लिए करीना ने 12 करोड़ रुपए की फीस माँगी है। करीना कपूर खान द्वारा माता सीता का रोल किए जाने का सोशल मीडिया पर भी कड़ा विरोध हो रहा है। लोगों का मानना है कि करीना को रोल ऑफर करना हिंदू धर्म और माता सीता का अपमान है। सोशल ट्विटर पर बायकॉट करीना का ट्रेंड चलाया गया है।

बाहुबली के लेखक ने लिखी है सीता की स्क्रिप्ट

‘बाहुबली’ फिल्म के मशहूर लेखक केवी विजेंद्र प्रसाद ने ‘सीता- द इनकार्नेशन’ फिल्म की कहानी लिखी है। इसका निर्देशन अलौकिक देसाई करेंगे। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, “बेबो पहले ‘वीरे दी वेडिंग 2’ और हंसल मेहता की एक फिल्म की शूटिंग करेंगी, क्योंकि इन फिल्मों की शूटिंग एक-एक महीने में पूरी जाएगी। वहीं, सीता की शूटिंग और प्रोडक्शन के लिए कम से कम 8 से 10 महीने का समय चाहिए होगा। ताकि उस समय उनका पूरा फोकस इस फिल्म पर हो। दरअसल, करीना यह अच्छी तरह जानती हैं कि यह फिल्म उनके लिए मील का पत्थर साबित होगी, क्योंकि यह सीता के दृष्टिकोण से रामायण की एक रीटेलिंग है।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में रावण के रोल के लिए रणवीर सिंह को कास्ट किया जा सकता है, लेकिन अभी तक उनकी ओर से इसको लेकर कोई रिएक्शन नहीं आया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

Kuldeep Singh
Kuldeep Singh
हिन्दी पत्रकारिता के क्षेत्र में करीब आधे दशक से सक्रिय हूँ। नवभारत, लोकमत और ग्रामसभा मेल जैसे समाचार पत्रों में काम करने के अनुभव के साथ ही न्यूज मोबाइल ऐप वे2न्यूज व मोबाइल न्यूज 24 और अब ऑपइंडिया नया ठिकाना है।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अब चलती ट्रेन में मिलेगी ATM सुविधा, मुंबई से नासिक के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में पायलट प्रोजेक्ट शुरू: नकदी के लिए यात्रियों...

मुंबई और मनमाड के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में देश का पहला चलता-फिरता एटीएम लगाया गया है। यह पहल सेंट्रल रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सहयोग से शुरू हुई है।

‘जिस तरह गुंडे औरतों पर हाथ रखते हैं, ये (मुस्लिम) जमीन पर रख देते हैं’: क्या है ‘वक्फ बाय यूजर’ जिसे MP ने बताया...

वक्फ बाय यूजर ऐसी संपत्तियाँ हैं, जिनका उपयोग मुस्लिम समुदाय अपने मजहबी उद्देश्यों के लिए करता रहा है। यह किसी की भी हो सकती है।
- विज्ञापन -