Friday, April 4, 2025
Homeविविध विषयभारत की बात'पठान चलेगा, थिएटर जलेगा': शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म के कहीं जले पोस्टर, कहीं...

‘पठान चलेगा, थिएटर जलेगा’: शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म के कहीं जले पोस्टर, कहीं विरोध में हनुमान चालीसा पाठ

इंदौर में हाथ में डंडे लेकर 'विश्व हिन्दू परिषद (VHP)' के कार्यकर्ताओं ने फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवाने की कोशिश की।

शाहरुख़ खान की विवादित फिल्म ‘पठान’ बुधवार (25 जनवरी, 2023) को देश-विदेश के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इससे एक दिन पहले बिहार के भागलपुर में लोगों ने थिएटर के बाहर से ‘पठान’ के पोस्टर्स उतार कर फाड़ डाले और साथ ही उसे आग के हवाले कर दिया। भागलपुर में ‘बजरंग दल’ और ‘अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP)’ के कार्यकर्ताओं ने सिनेमाघर के बाहर जम कर विरोध प्रदर्शन भी किया।

साथ ही वहाँ पर ‘फिल्म चलेगा तो हॉल जलेगा’ के नारे भी गूँजे। भागलपुर के दीपप्रभा सिनेमा हॉल ने ‘पठान’ फिल्म लगाई हुई है। प्रदर्शनकारियों ने साफ़ कहा कि वो फिल्म को यहाँ चलने नहीं देंगे। पूरे देश भर में शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की इस फिल्म के बॉयकॉट की बात करते हुए उन्होंने कहा कि भगवा और सनातन धर्म को अपमानित करने वाली फिल्म को प्रदर्शित होने का अधिकार मिलना ही नहीं चाहिए।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हिंदुत्व से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सनातन का विरोध करने वालों को सिर्फ भागलपुर ही नहीं, बल्कि पूरे देश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। थिएटर के मैनेजर ललन सिंह ने इस घटना का आरोप ‘असामाजिक तत्वों’ पर मढ़ा। स्थानीय पुलिस-प्रशासन में ज्ञापन देने के बाद उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया गया। असम के गुवाहाटी में भी फिल्म के पोस्टर्स जलाए गए थे, जिसके बाद SRK ने राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को रात के 2 बजे फोन कॉल कर के चिंता जाहिर की थी।

सलमान खान के कैमियो वाली ‘पठान’ को 8000 सिनेमा हॉल्स (5500 भारत में और विदेश में 2500) में रिलीज करने का दावा किया जा रहा है। ‘हिन्दू जागरण मंच’ के विरोध प्रदर्शन के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित ‘रंगमहल टॉकीज’ ने पोस्टर उतरवा दिए हैं और कहा है कि वहाँ ‘पठान’ नहीं दिखाई जाएगी। ग्वालियर में थिएटरों के बाहर पुलिस तैनात करनी पड़ी। कर्नाटक में कलबुर्गी में ‘शेट्टी थिएटर’ के बाहर भी विरोध प्रदर्शन हुआ।

बेलगावी में ‘स्वरूप थिएटर’ के बाहर प्रदर्शन कर रहे हिन्दू कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया। इंदौर में हाथ में डंडे लेकर ‘विश्व हिन्दू परिषद (VHP)’ के कार्यकर्ताओं ने फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवाने की कोशिश की। थिएटरों के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। मुंबई पुलिस ने फिल्म का विरोध करने वाले ‘बजरंग दल’ कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजी है। हालाँकि, कोलकाता जैसी जगहों पर शाहरुख़ खान के लिए दीवानगी भी देखने को मिल रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ईसाई धर्म में नहीं हुई परिवर्तित, मिशनरी कॉलेज ने एग्जाम देने से रोका: छत्तीसगढ़ की हिंदू छात्रा ने लगाया आरोप, BJP नेता बोले- रद्द...

छात्रा का कहना है कि जीएनएम फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेने के तीन महीने के बाद प्रिंसिपल ने अपने पास बुलाकर बार-बार हिंदू से इसाई बनने का प्रस्ताव दिया।

BJP संख्याबल को लेकर आश्वस्त, RSS का हिन्दू हित पर ज़ोर: काफूर हो चुकी है विपक्ष की 240 वाली ख़ुशी, वक़्फ़ बिल ने समर्थकों...

भाजपा मिशन मोड में है। ऐसा न होता तो पार्टी के बड़े नेता रात-रात भर जाग कर संसदीय चर्चाओं में हिस्सा नहीं लेते। विपक्ष की ख़ुशी काफूर हो गई है।
- विज्ञापन -