Friday, May 31, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'₹15 करोड़ न लौटाने पड़ें, इसलिए मेरे पति ने दिया सतीश कौशिक को जहर':...

‘₹15 करोड़ न लौटाने पड़ें, इसलिए मेरे पति ने दिया सतीश कौशिक को जहर’: बिजनेसमैन विकास की पत्नी ने पुलिस में दी शिकायत, बोलीं- दुबई में भी हुई थी बहस

सान्वी ने विकास मालू और सतीश कौशिक की एक पार्टी की तस्वीरें भी दी हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस पार्टी में अंडरवर्ल्ड माफिया दाऊद इब्राहिम का बेटा भी मौजूद था। बता दें कि विकास मालू संग सान्वी की 13 मार्च 2019 को शादी हुई थी। पिछले साल सान्वी ने अपने विकास पर रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

बॉलीवुड के अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। दिल्ली के जिस उद्योगपति के घर पर होली मनाने के दौरान कौशिक की मौत हुई थी, उसकी पत्नी ने कौशिक की हत्या का आरोप लगाया है। उद्योगपति की पत्नी ने कहा कि उसके पति ने सतीश कौशिक से पैसे लिए थे और उसे ना देना पड़े, इसलिए उसने कौशिक की हत्या कर दी।

इस संबंध में में महिला ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है। बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी सान्वी ने आरोप लगाया है कि सतीश कौशिक ने उनके पति को 15 करोड़ रुपए दुबई में निवेश के लिए दिए थे। जब सतीश कौशिक ने ये पैसे वापस माँगने शुरू किए तो उनके पति ने साजिश रचकर हत्या कर दी।

कहा जा रहा है कि सतीश कौशिक ने दिल्ली के जिस फार्महाउस पर पार्टी की थी, विकास मालू उसका मालिक है। मालूम हो कि सतीश कौशिक की 9 मार्च को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उससे एक दिन पहले ही होली की पार्टी के लिए मुंबई से आए थे।

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को दी गई शिकायत में सान्वी ने कहा है कि सतीश कौशिक उनके पति के फार्महाउस पर बीमार हो गए थे, इसलिए उन्हें शक है कि पैसे लौटाने के लिए पति विकास ने उन्हें जहर देकर मार दिया होगा। इससे पहले शनिवार (11 मार्च 2023) को पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के फार्महाउस से कुछ ‘दवाएँ’ बरामद की हैं।

इसके पहले पुलिस ने सतीश कौशिक की मौत में किसी साजिश से इनकार किया थी। कौशिक की ऑटोप्सी रिपोर्ट में कहा गया है कि अभिनेता की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। सतीश कौशिक के परिवार ने भी अब तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। हालाँकि, पुलिस अब इस मामले में गहराई से छानबीन करने की योजना बना रही है।

अपनी शिकायत में सान्वी ने कहा कि 23 अगस्त 2022 को सतीश कौशिक दुबई में उनके घर आए थे और विकास से अपने 15 करोड़ रुपए की माँगी थी। सान्वी ने अपने दुबई के घर पर सतीश कौशिक और विकास मालू के बीच बहस को लेकर बताया, “मैं ड्राइंग रूम में मौजूद थी, जहाँ कौशिक और मेरे पति बहस कर रहे थे। कौशिक कह रहे थे कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। निवेश के लिए पैसे दिए हुए तीन साल हो गए हैं, लेकिन न तो कोई निवेश किया गया और न ही पैसा लौटाया गया।”

टाइम्स नाऊ के अनुसार, सान्वी ने आगे कहा, “मेरे पति ने कौशिक से वादा किया था कि वह जल्द ही पैसे चुका देंगे। जब मैंने अपने पति से पूछा कि मामला क्या है तो उन्होंने कहा कि कौशिक के दिए पैसे को उन्होंने कोविड महामारी के दौरान खो दिया। मेरे पति ने यह भी कहा था कि वह कौशिक से छुटकारा पाने की योजना बना रहे थे।”

अपने पति विकास और सतीश कौशिक के बीच बहस को लेकर सान्वी ने IANS को आगे बताया, “मैंने कौशिक की मौत की खबर पढ़ी। मुझे पूरा शक है कि यह मेरे पति ही थे जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश रची और कौशिक को नशीला पदार्थ खिलाकर मार डाला, ताकि उन्हें पैसे वापस ना करना पड़े।” सान्वी ने यह कहा कि ये दवाएँ उनके पति ने इंतजाम किए थे।

इस आरोप पर अधिकारियों की ओर से अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है। हालाँकि, यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों ने फार्महाउस पर हुई पार्टी में शामिल हुए 25 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाने की योजना बनाई है। कहा जा रहा है कि कुबेर ग्रुप का मालिक विकास मालू घटना के वक्त से ही फरार है।

सान्वी ने विकास मालू और सतीश कौशिक की एक पार्टी की तस्वीरें भी दी हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस पार्टी में अंडरवर्ल्ड माफिया दाऊद इब्राहिम का बेटा भी मौजूद था। बता दें कि विकास मालू संग सान्वी की 13 मार्च 2019 को शादी हुई थी। पिछले साल सान्वी ने अपने विकास पर रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

पडेट: सतीश कौशिक की पत्नी ने विकास मालू की पत्नी के आरोपों को सिरे से नकार दिया है और कहा है कि इस मामले में आगे की जाँच नहीं होनी चाहिए, क्योंकि पुलिस ने सारी जाँच-पड़ताल कर ली है। उन्होंने कहा कि मौत के बाद एक एजेंडे के तहत उनके पति को बदनाम किया जा रहा है।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

200+ रैली और रोडशो, 80 इंटरव्यू… 74 की उम्र में भी देश भर में अंत तक पिच पर टिके रहे PM नरेंद्र मोदी, आधे...

चुनाव प्रचार अभियान की अगुवाई की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने। पूरे चुनाव में वो देश भर की यात्रा करते रहे, जनसभाओं को संबोधित करते रहे।

जहाँ माता कन्याकुमारी के ‘श्रीपाद’, 3 सागरों का होता है मिलन… वहाँ भारत माता के 2 ‘नरेंद्र’ का राष्ट्रीय चिंतन, विकसित भारत की हुंकार

स्वामी विवेकानंद का संन्यासी जीवन से पूर्व का नाम भी नरेंद्र था और भारत के प्रधानमंत्री भी नरेंद्र हैं। जगह भी वही है, शिला भी वही है और चिंतन का विषय भी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -