Friday, April 19, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनस्वरा भास्कर की एडल्ट कॉमेडी 'रसभरी' IMDb पर भी फुस्स, लेकिन जीरो नहीं हो...

स्वरा भास्कर की एडल्ट कॉमेडी ‘रसभरी’ IMDb पर भी फुस्स, लेकिन जीरो नहीं हो पाएगी रेटिंग

स्वरा भास्कर ने रसभरी में एक 'हॉट' अंग्रेजी शिक्षक की भूमिका निभाई है। इसमें मेरठ की रहने वाली एक इंग्लिश टीचर शानू (स्वरा) की कहानी बताई गई है, जिसके सपने उसके छात्र, उनके माता-पिता और शहर का लगभग हर आदमी देखता है।

अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्वरा भास्कर की हाल ही में रिलीज़ हुए एडल्ट कॉमेडी वेब सीरीज़ ‘रसभरी’ की IMD रेटिंग बुरी तरह से गिरकर 2.6 पर आ गई है। हालाँकि, स्वरा भास्कर के लिए अच्छी खबर यह है कि IMD पर किसी भी फिल्म को ‘जीरो’ रेटिंग नहीं दी जा सकती है, चाहे वह कितनी ही वाहियात और घटिया क्यों ना हो।

IMD पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से गिर रही ‘रसभरी’ की रेटिंग

यह खबर इस कारण चर्चा का विषय है क्योंकि इस वेब सीरीज में इन्टरनेट पर ऊल-जुलूल ट्वीट कर चर्चा में बनी रहने वाली ‘इंटरनेट वोक-लिबरल’ स्वरा भास्कर मुख्य भूमिका में हैं। आठ एपिसोड की यह वेब सीरीज़ एक तरह की एडल्ट कॉमेडी है। स्वरा भास्कर ने रसभरी में एक ‘हॉट’ अंग्रेजी शिक्षक की भूमिका निभाई है।

गत बृहस्पतिवार को ही अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर ‘रसभरी’ की स्ट्रीमिंग शुरू हुई है। इसमें मेरठ की रहने वाली एक इंग्लिश टीचर शानू (स्वरा) की कहानी बताई गई है, जिसके सपने उसके छात्र, उनके माता-पिता और शहर का लगभग हर आदमी देखता है। इस वेब सीरीज को शांतनु श्रीवास्तव ने लिखा है और निखिल नागेश भट्ट द्वारा निर्देशित किया गया है।

स्वरा भास्कर अपनी हरकतों के कारण ट्विटर पर लगभग हर रोज ही लोगों के निशाने पर रहती हैं और अब मानो उन्होंने यह विवाद ही अपनी पहचान बना डाली है। यही कारण है कि उनकी इस वेब सीरीज के चर्चा में आते ही लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया और इसकी IMD रेटिंग गिरा दी। नतीजा यह हुआ कि इस वेब सीरिज के कथानक पर चर्चा की जगह स्वरा भास्कर पर मीम (MEME) बनाए जाने लगे।

हालाँकि, कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने स्वरा भास्कर की यह वेब सीरीज देखी और कहा कि वेब सीरीज पर बनाया जाने वाले ऐसे वाहियात कूड़े को रेटिंग घटाकर बताने की जरूरत नहीं होती कि वह कितनी वाहियात है।

IMDb एक तरह का फिल्म और सिनेमा का डाटाबेस उपलब्ध कराने वाला प्लेटफॉर्म है। IMD पर लोग अक्सर फिल्मों की क्वालिटी देखने के लिए आते हैं जहाँ पर IMDb पर एक से दस के बीच एक रेटिंग प्रणाली है। यहाँ पर किसी फिल्म को 10 स्टार मिलने का मतलब बेहतरीन या सर्वश्रेष्ठ और 1 स्टार का मतलब घटिया होता है।

स्वरा भास्कर की ‘रसभरी’ वेब सीरीज की रेटिंग फिलहाल 2.6 है, जिसका मतलब है कि यह किसी भी समय 1 हो सकती है। यह घटिया साबित होने से अब बस कुछ ही दूर है। यहाँ पर स्वरा भास्कर के लिए अच्छी खबर यह है कि IMDb पर किसी भी फिल्म को जीरो रेटिंग नहीं दी जा सकती है, चाहे वह कितनी ही वाहियात और घटिया क्यों ना हो। इसलिए यह हर हाल में स्वरा भास्कर की ही जीत मानी जा सकती है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कौन थी वो राष्ट्रभक्त तिकड़ी, जो अंग्रेज कलक्टर ‘पंडित जैक्सन’ का वध कर फाँसी पर झूल गई: नासिक का वो केस, जिसने सावरकर भाइयों...

अनंत लक्ष्मण कन्हेरे, कृष्णाजी गोपाल कर्वे और विनायक नारायण देशपांडे को आज ही की तारीख यानी 19 अप्रैल 1910 को फाँसी पर लटका दिया गया था। इन तीनों ही क्रांतिकारियों की उम्र उस समय 18 से 20 वर्ष के बीच थी।

भारत विरोधी और इस्लामी प्रोपगेंडा से भरी है पाकिस्तानी ‘पत्रकार’ की डॉक्यूमेंट्री… मोहम्मद जुबैर और कॉन्ग्रेसी इकोसिस्टम प्रचार में जुटा

फेसबुक पर शहजाद हमीद अहमद भारतीय क्रिकेट टीम को 'Pussy Cat) कहते हुए देखा जा चुका है, तो साल 2022 में ब्रिटेन के लीचेस्टर में हुए हिंदू विरोधी दंगों को ये इस्लामिक नजरिए से आगे बढ़ाते हुए भी दिख चुका है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe