Tuesday, April 1, 2025
Homeदेश-समाजरोज 10-12 किलोमीटर पैदल चल रहे अनंत अंबानी, 140 km चलकर द्वारकाधीश के करेंगे...

रोज 10-12 किलोमीटर पैदल चल रहे अनंत अंबानी, 140 km चलकर द्वारकाधीश के करेंगे दर्शन: युवाओं से कहा – आस्था रखिए, सारी बाधा पार होगी

"पदयात्रा जामनगर में हमारे घर से द्वारका तक है। यह पिछले 5 दिनों से चल रही है और हम अगले 2-4 दिनों में पहुँच जाएँगे। मेरी पदयात्रा जारी है। भगवान द्वारकाधीश हमें आशीर्वाद दें।"

देश के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी गुजरात के जामनगर से द्वारकाधीश मंदिर तक पदयात्रा पर हैं। वे रोज़ाना 10 से 12 किलोमीटर पैदल चलते हैं। रास्ते में मंदिरों के दर्शन भी करते हैं। लगातार पाँच दिन की पदयात्रा कर 60 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं। बता दें कि जामनगर में उनके घर से द्वारका की दूरी 140 किमी है।

ANI से बातचीत में अनंत अंबानी ने कहा, “पदयात्रा जामनगर में हमारे घर से द्वारका तक है। यह पिछले 5 दिनों से चल रही है और हम अगले 2-4 दिनों में पहुँच जाएँगे। मेरी पदयात्रा जारी है। भगवान द्वारकाधीश हमें आशीर्वाद दें।”

अनंत अंबानी ने युवाओं के लिए मैसेज भी शेयर किया। उन्होंने कहा, “मैं युवाओं से कहना चाहूँगा कि भगवान द्वारकाधीश में आस्था रखें और कोई भी काम करने से पहले भगवान द्वारकाधीश को याद करें। वह काम बिना किसी बाधा के अवश्य पूरा होगा और जब भगवान मौजूद हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं है।”

रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर अनंत अंबानी की पदयात्रा की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में अनंत अपनी जेड प्लस सुरक्षा और स्थानीय पुलिसकर्मियों के साथ पैदल चल रहे हैं। इस दौरान अभिनेता शिखर पहाड़िया भी उनके साथ हैं।

जन्मदिन से पहले भगवान का लेंगे आशीर्वाद

गौरतलब है कि अनंत अंबानी आगामी 10 अप्रैल को जन्मदिन मनाएँगे। माना जा रहा है कि जन्मदिन से पहले अनंत भगवान द्वारकाधीश का आशीर्वाद लेना चाहते हैं। अगले पाँच दिन में द्वारका पहुँचकर भगवान के दर्शन करेंगे। भगवान द्वारकाधीश की अंबानी परिवार के प्रति खास आस्था है। शुभ काम से पहले पूरा परिवार भगवान के दर्शन जरूर करता है।

बचपन से बीमारी ने जकड़ा

अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी को बहुत कम उम्र से ही ओबेसिटी ने घेर लिया था। अस्थमा का ट्रीटमेंट लेने की वजह से उनकी हालत बिगड़ती चली गई। इसके बाद उनका वजन बढ़ता चला गया। हाल ही में हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान नीता अंबानी ने अपनी स्पीच में छोटे बेटे अनंत अंबानी की सेहत का जिक्र किया था। उन्होंने बताया कि अनंत को जीवन भर मोटापे से संघर्ष करना पड़ा। अनंत ने इन चुनौतियों को पूरे आत्मविश्वास के साथ पार किया है।

अनंत अंबानी देश को ‘वनतारा’ दिया

अनंत अंबानी पशु प्रेमी भी हैं। उन्होंने गुजरात के जामनगर में वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर यानी वनतारा की स्थापना की। मार्च 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वनतारा का उद्घाटन किया। वनतारा को भारत सरकार की ओर से पशु कल्याण के क्षेत्र में ‘कॉरपोरेट’ कैटेगरी में भारत के सर्वोच्च सम्मान ‘प्राणी मित्र’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

बता दें कि अनंत अंबानी मार्च 2020 से जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड, मई 2022 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड और जून 2021 से रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कमलेश तिवारी मौत का हकदार…’: जिसके Video के बाद रेता गया हिन्दू नेता का गला, नागपुर दंगों का भी वह मास्टरमाइंड: जानिए कौन है...

असीम ने बेल के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया लेकिन वहाँ भी 'गंभीर सांप्रदायिक घृणा' के आरोपों के आधार पर बेल नहीं मिली।

‘ये हिंदू है, मारो सा@ को’: VHP कार्यकर्ता को अकेला देख ईद पर शराब पी रहे मुस्लिमों ने चाकुओं से गोदा, अलीगढ़ की घटना-...

मामले में छर्रा थाने में FIR लिखवाई गई है। ऑपइंडिया के पास FIR की कॉपी मौजूद है। पीड़ित विकास को गंभीर चोटों के चलते अलीगढ़ के एक अस्पताल रेफर किया गया है।
- विज्ञापन -