Saturday, July 19, 2025
Homeविविध विषयअन्य'तुम्हारा दुपट्टा किधर है? इस्लाम का मजाक बना रखा है': 'ससुराल सिमर का' वाली...

‘तुम्हारा दुपट्टा किधर है? इस्लाम का मजाक बना रखा है’: ‘ससुराल सिमर का’ वाली हीरोइन पर बरसे कट्टरपंथी, कहा – तय करो हमारी तरफ हो या नहीं

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम उर्फ फैजा ने हाल मेंअपनी एक कैंडिड फोटो शेयर की। इस फोटो में उन्होंने प्रिंटिड ड्रेस पहनी है और लिखा है कि जब पोज देने की कोशिश करो तो एक पर्फेक्ट कैंडिड आती है। इसी फोटो को देख कट्टरपंथी उनसे नाराज हैं।

टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ से मशहूर हुई टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम उर्फ फैजा इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को लेकर काफी चर्चा में है। सोशल मीडिया पर उनकी आए दिन कोई न कोई तस्वीर सामने आती रहती है। कल (12 मार्च 2023) भी उन्होंने अपनी एक कैंडिड फोटो शेयर की। इस फोटो में उन्होंने प्रिंटिड ड्रेस पहनी थी और लिखा था कि जब पोज देने की कोशिश करो लेकिन आपको मिलती एक पर्फेक्ट कैंडिड है।

इस तस्वीर में देखने में कुछ अटपटा नहीं है। मगर फिर भी कट्टरपंथियों को ये तस्वीर पसंद नहीं आई। उन्होंने फौरन दीपिका को निशाना बना लिया और प्रेगनेंसी में दुपट्टा न लेने के लिए उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे। उन्हें कहा गया कि वैसे तो घर में बड़ा दुपट्टा पहनकर घूमती हो, लेकिन अब जब असल में जरूरत है तो फिर दुपट्टा कहाँ गया।

एक यूजर ने उन्हें लिखा, ऐसे कपड़े पहनकर केवल इस्लाम का मजाक बनाया जा रहा है।

दीपिका की फोटो पर आए कमेंट

एक ने लिखा, “आप तय करो आप इस्लाम की साइड हो या नहीं…किचन में दुपट्टा ले लेती हो, बाहर नहीं। जबकि बाहर निकलते समय खुद को ढकना होता है। किस तरह का इस्लाम फॉलो कर रही हो तुम।”

शहनवाज खान ने कहा, “तेरा दुपट्टा कहाँ है। सबा की शादी में तो बहुत दिखा रही थी सिर पर दुपट्टा रखकर।”

दीपिका की फोटो पर आए कमेंट

उल्लेखनीय है कि शोएब इब्राहिम से निकाह करने के लिए फैजा बनीं दीपिका को लोग अक्सर उनके बदले रहन-सहन और पहनावे पर टोंकते हैं। कई बार वो इन बातों पर प्यार से सफाई देती हैं और कई बार भड़क जाती हैं। इन दिनों भी उन्हें लेकर कई तरह की अफवाहे फैलाई गई हैं जिसकी सफाई वो अपनी वीडियोज में दे चुकी हैं। हालाँकि लोग इससे संतुष्ट नहीं हैं। उनके इस्लामी तौर-तरीकों में ढलने के बाद भी कट्टरपंथी दीपिका में आज भी कमी निकालते हैं। इस बार उन्होंने दीपिका को दुपट्टा न लेने के लिए सुनाया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘चर्बी वाले कारतूस’ को मंगल पांडे ने बनाया 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का हथियार, डरे अंग्रेजों ने क्रान्तिकारी को 10 दिन पहले ही दे...

मंगल पांडे के बलिदान ने 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ पहले बड़े विद्रोह की चिंगारी जलाई थी, जिसे हम भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कहते हैं।

किराना हिल्स पर भारत के हमले का असर अब तक, पहाड़ी पर बने हुए हैं ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के निशान: गवाह बनीं गूगल अर्थ वाली...

तस्वीरों में किराना हिल्स पर हुए हमले का असर देखा जा सकता है। साथ ही सरगोधा एयरबेस के रनवे पर भी मरम्मत के बाद का नजारा देखा जा सकता है।
- विज्ञापन -