Sunday, November 10, 2024
Homeविविध विषयअन्यODI इतिहास की सबसे बड़ी जीत: 46वाँ शतक बना कर मैच और सीरीज दोनों...

ODI इतिहास की सबसे बड़ी जीत: 46वाँ शतक बना कर मैच और सीरीज दोनों के नायक बने विराट कोहली, शुभमन गिल ने भी जड़ा सैकड़ा

टीम इंडिया ने सीरीज हार चुकी श्रीलंका के सामने 391 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम शुरुआत से ही बैकफुट पर नजर आई।

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच केरल के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में, टीम इंडिया ने श्रीलंका को 317 रनों से हराते हुए रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया।

इस मैच में, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया की शुरुआत बेहतरीन रही। रोहित शर्मा के रूप में जब भारत का पहला विकेट गिरा तब, टीम का स्कोर 95 रन पहुँच चुका था।

इसके बाद, बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली शुरुआत से ही अच्छी लय में नजर आए। वहीं, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर आगे बढ़ा रहे थे। जहाँ एक ओर शुभमन गिल ने 116 रनों की आतिशी पारी खेली। वहीं, विराट कोहली 166 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया की ओर से श्रेयस अय्यर ने भी 38 रनों के साथ कैमियो किया।

इस तरह टीम इंडिया ने सीरीज हार चुकी श्रीलंका के सामने 391 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम शुरुआत से ही बैकफुट पर नजर आई। भारत की घातक गेंदबाजी के आगे हालत यह रही कि श्रीलंका के केवल 3 बल्लेबाज ही दहाई के आँकड़े तक पहुँच सके।

टीम इंडिया के ओर से मोहम्मद सिराज ने 4, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट हासिल किए। इस तरह से श्रीलंकाई टीम महज 73 रनों पर ही ढेर हो गई। इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया ने न केवल सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। बल्कि, वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की है।

इससे पहले, यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था। न्यूजीलैंड ने साल 2008 में आयरलैंड को 290 रनों से हराया था। इस क्रम में यदि वनडे क्रिकेट इतिहास की अन्य बड़ी जीतों पर नजर डालें तो साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 275 रनों से मात दी थी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने साल 2010 में जिम्बाब्वे को 272 रनों व साल 2012 में श्रीलंका को 258 रनों से हराया था।

हालाँकि, इस मामले में जीत का सबसे बड़ा रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम के नाम है। साल 1997 में न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 408 रनों से मात दी थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र चुनाव से पहले ‘बेरोजगार’ मुस्लिम युवकों के खाते में ₹125 करोड़ ट्रांसफर, उलेमा बोर्ड ने MVA को दिया समर्थन: शर्त- RSS को बैन...

एक तरफ उलेमा बोर्ड ने अपना समर्थन देने के लिए ये सारी शर्तें रखी हैं तो दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि एनसीपी नेता शरद पवार ने इन सभी स्थितियों पर संज्ञान लिया है।

भारत में ही है वह मधुपुर जहाँ हिंदुओं को कुओं से नहीं भरने देते पानी, डेमोग्राफी चेंज से त्रस्त झारखंड के निवासी बोले- ये...

झारखंड में डेमोग्राफी बदलवा का खतरनाक असर दिख रहा है। जहाँ मुस्लिम बहुसंख्यक हैं, वहाँ हिंदुओं को कुँआ से पानी तक लेने नहीं दिया जाता।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -