Sunday, May 5, 2024
Homeविविध विषयअन्यWTC फाइनल में पहुँचा भारत, केन विलियम्सन को धन्यवाद कह रहे लोग: अब लंदन...

WTC फाइनल में पहुँचा भारत, केन विलियम्सन को धन्यवाद कह रहे लोग: अब लंदन के ओवल में ऑस्ट्रेलिया से होगा सामना

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ ये मैच तब जीता, जब उसके 2 विकेट ही बचे हुए थे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे केन विलियम्सन ने 194 गेंदों पर 121 रनों की सधी हुई नाबाद पारी खेली।

भारत ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC)’ के फाइनल में पहुँच गया है, जहाँ उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। श्रीलंका के विरुद्ध केन विलियम्सन की पारी ने ये सुनिश्चित कर दिया कि भारत WTC फाइनल में पहुँचे। अगर न्यूजीलैंड ये मैच हार जाता तो भारत का WTC फाइनल में पहुँचने का सपना खत्म हो जाता। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा ‘बोर्ड गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2023)’ का अंतिम और चौथा मैच भी ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है।

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ ये मैच तब जीता, जब उसके 2 विकेट ही बचे हुए थे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे केन विलियम्सन ने 194 गेंदों पर 121 रनों की सधी हुई नाबाद पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 25 का आँकड़ा भी पार नहीं कर पाया। चौथी पारी में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 286 रन बना कर जीत दर्ज की। पिछली पारी में केन विलियम्सन का बल्ला नहीं चला था और वो मात्र 1 रन बना कर आउट हो गए।

अब ये साफ हो गया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के मैच का अंतिम परिणाम जो भी निकले, भारत का WTC फाइनल खेलना तय है। पिछली बार न्यूजीलैंड टेस्ट चैंपियन बनी थी। इस बार भारत के लिए सुनहरा मौका है कि वो इस ख़िताब पर कब्ज़ा जमाए। विराट कोहली भी 28वें शतक के साथ फॉर्म में लौट चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रनों की पारी खेली। मुश्किल समय में खेली गई इस पारी में शतक पूरे करने तक उनके मात्र 5 चौके थे।

न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच क्रिस्टचर्च में खेले गए इस मैच के बारे में बात करें तो ये खासा रोमांचक रहा। पहली पारी में श्रीलंका ने 355 रनों का स्कोर खड़ा किया था। कुशल मेंडिस ने 87 रनों की पारी खेली और करुणारत्ने ने भी अर्धशतक जमाया। साउदी को 5 विकेट मिले। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 373 रन बना कर हल्की लीड ली। डेरिल मिशेल ने शतक जमाया और लाथम ने अर्धशतक। तीसरी पारी में मैथ्यूज के शतक की बदौलत श्रीलंका ने 302 रन बनाए थे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कॉन्ग्रेस के मुख्यमंत्री को किया अरेस्ट’ – BBC की फर्जी रिपोर्टिंग: मकसद है लोकसभा चुनाव को बदनाम करना, गुजरात दंगों पर भी बना चुका...

बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में तथ्यों को तोड़़-मरोड़ को पेश किया और यह दिखाने की कोशिश की कि भारत में चुनाव निष्पक्ष नहीं हो रहे हैं।

हिंदू नेता की हत्या की साजिश में मौलवी अबु बक्र गिरफ्तार, विदेशी नंबर का कर रहा था इस्तेमाल: ‘हिंदू संगठन उड़ाते हैं नबी का...

सोहेल अबु बक्र तिमोल अपने पाकिस्तानी और नेपाली हैंडलर के संपर्क में था और खुद विदेशी नंबर इस्तेमाल कर रहा था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -