OpIndia is hiring! click to know more
Friday, April 11, 2025
Homeदेश-समाजहोटल, कैफे, गोदाम... हर जगह किया रेप, नशा दे-देकर 7 दिन में 23 लोगों...

होटल, कैफे, गोदाम… हर जगह किया रेप, नशा दे-देकर 7 दिन में 23 लोगों ने की दरिंदगी: वाराणसी गैंगरेप में दर्ज FIR की हर एक डिटेल

हुक्का बार, होटल, लॉज, कैफे कई जगह युवती से रेप हुआ। उसे नशीला पदार्थ दिया गया। एफआईआर में 12 नामजद और 11 अज्ञात आरोपित बनाए गए हैं। इनमें से 9 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वाराणसी गैंगरेप में एफआईआर से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। शुरुआत में खबर आई थी कि बॉयफ्रेंड ने अपने 6 दोस्तों के साथ मिलकर 19 साल की युवती का कार में रेप किया। लेकिन एफआईआर के मुताबिक 7 दिनों तक युवती ने हैवानियत झेली। इस दौरान 23 लोगों ने उसके साथ जबर्दस्ती की।

हुक्का बार, होटल, लॉज, कैफे कई जगह उससे रेप हुआ। इस दौरान उसे नशीला पदार्थ भी दिया गया। एफआईआर में 12 नामजद और 11 अज्ञात आरोपित बनाए गए हैं। इनमें से 9 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दरिंदगी की शुरुआत 29 मार्च 2025 को हुई थी। युवती अपनी सहेली से मिलने उसके घर गई थी। लेकिन वापस नहीं लौटी। 4 अप्रैल तक बारी-बारी से आरोपितों ने उससे रेप किया। 7 अप्रैल को पीड़िता की माँ की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया।

FIR में दर्ज है हर एक दरिंदगी

ऑपइंडिया के पास एफआईआर की कॉपी है। इसमें घटना का पूरा विवरण दर्ज है। इसके अनुसार पीड़िता वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। 29 मार्च की रात वह अपनी एक सहेली के घर गई थी। वहाँ से लौटते समय उसे रास्ते में राज विश्वकर्मा मिला। दोनों पहले से परिचित हैं। विश्वकर्मा उसे अपने कैफे ले गया जो वाराणसी के लंका में स्थित है। यहाँ उसने रातभर युवती का रेप किया।

अगले दिन 30 मार्च को किसी तरह कैफे से निकली पीड़िता को समीर मिला। जो उसे अपने दोस्त के साथ बाइक पर ले गया। गलत हरकत कर उसे नदेसर के पास छोड़ दिया। 31 मार्च को पीड़िता के पास आयुष आया। उसके साथ सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद और जहीर नाम के उसके 5 दोस्त भी थे।

ये लोग पीड़िता को अपने दोस्त के मलदहिया स्थित कॉन्टिनेंटल कैफे लेकर गए। वहाँ युवती को नशीला पदार्थ पिलाया। फिर एक-एक कर कैफे के ही एक कमरे में उसके साथ रेप किया। इनलोगों ने पीड़िता को धमकी भी दी।

इसके बाद 1 अप्रैल को साजिद अपने दोस्तों के साथ गर्ल्स हॉस्टल के नाम पर एक होटल में ले गया। यहाँ तीन अज्ञात लोग पहले से मौजूद थे। युवती से होटल में मौजूद ग्राहकों का मसाज करने को कहा गया। इनकार करने पर भी आरोपित नहीं माने। इस दौरान भी एक व्यक्ति ने उसका यौन उत्पीड़न किया। फिर उसे होटल से बाहर निकाल दिया गया।

होटल से बाहर किए जाने के बाद इमरान जबर्दस्ती युवती को बाइक पर बिठाकर एक दूसरे होटल ले गया। यहाँ उसने नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता को साजिद अपने दोस्तों के साथ लेकर औरंगाबाद के एक गोदाम में ले गया। यहाँ एक लड़का पहले से मौजूद था, जिसको साजिद जैब नाम से बुला रहा था। यहाँ पर जैब ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।

वहां से साजिद अपने दोस्त अमन और एक अन्य व्यक्ति के साथ युवती को एक कमरे पर ले गया। वहाँ साजिद के दो दोस्तों ने युवती के साथ दरिंदगी की। इसके बाद युवती को अनजान सड़क पर छोड़ दिया। पीड़ित युवती ने सिगरा आइपी मॉल के पास पहुँचकर रात गुजारी।

2 अप्रैल को मॉल के पास ही राज खान अपने एक दोस्त के साथ पीड़िता से मिला। उसे हुकुलगंज बगवानाला के एक घर की छत पर ले गए। चाउमीन में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे खिलाया और राज खान ने दुष्कर्म किया। इसके बाद नशे की हालत में युवती को अस्सी घाट पर छोड़ दिया।

अगले दिन युवती अपने एक सहेली के घर पहुँची और नशे की हालत में वहीं सो गई। 3 अप्रैल की शाम सहेली के घर से निकलने के बाद युवती को दानिश मिला। वह उसे एक कमरे पर ले गया। जहाँ पहले से सोहेल, शोएब और एक अन्य व्यक्ति मौजूद थे। सभी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे नशे की हालत मे चौकाघाट के पास छोड़ दिया। 4 अप्रैल को पीड़िता किसी तरह पाने घर पहुँची और परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया।

थाना लालपुर-पाण्डेयपुर के DCP चंद्रकांत मीना ने बताया है कि घटनाक्रम 29 मार्च से चार अप्रैल का है। पीड़िता का कहना है कि वह अपनी मर्जी से दोस्त के घर गई थी। 4 अप्रैल को युवती के परिजन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी। उसी दिन युवती मिल गई। इसके बाद छह अप्रैल को सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत की गई। इसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

OpIndia is hiring! click to know more
Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

विवेकानंद मिश्र
विवेकानंद मिश्र
एक पत्रकार और कंटेंट क्रिएटर। राजनीति, संस्कृति, समाज से जुड़ी अनसुनी कहानियाँ सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

2 बच्चों के अब्बा रजा खान ने जिम में हिंदू लड़की को फँसाया, राजा नाम बताकर किया रेप: पीड़िता बोली- धर्मांतरण का भी था...

हिन्दू लड़की को फँसाया, रेप के बाद अश्लील वीडियो बनाया, राजा बन कर रजा खान ने लड़की से की दोस्ती। लव जेहाद का नया तरीका

हेडली कनेक्शन से लेकर फिदायीन हमलावरों की ट्रेनिंग तक: तहव्वुर राणा से 18 दिन होंगे ताबड़तोड़ सवाल, कोर्ट ने 26/11 के साजिशकर्ता को NIA...

26/11 हमले का साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को 18 दिनों की एनआईए की रिमांड में कोर्ट ने भेज दिया है। एनआईए ने कोर्ट से कहा है कि आतंकी हमले की साजिश का पता लगाने के लिए कई सवालों के जवाब राणा से चाहिए
- विज्ञापन -